किया कराया जादू टोना हटाने , उतारने , दूर करने के उपाय , उतारा क्या है , what is black magic

 

किया कराया दोधारी तलवार की तरह होता है , या तो सामने वाला कटेगा या चलाने वाला।

किया कराया जादू टोना हटाने , उतारने , दूर करने के उपाय , उतारा क्या है , what is black magic



ये कुछ सवाल हैं जिनका जवाब इस लेख में दिया है ,किया कराया जादू टोना हटाने , उतारने , दूर करने के उपाय , उतारा क्या है , what is black मैजिक , घर का उतारा कैसे करें ? नजर उतारने की विधि, उतारा करने का मंत्र ,किसी का किया हुआ कैसे उतारे , किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें। ध्यान से पढ़ें —-

कई पुरुष , महिलाएं होते है जो दूसरों की सफलता पचा नहीं पाते , मन ही मन जलते हैं | उन्हें दूसरों की सफलता बर्दाश्त नहीं होती | कभी-कभी तो व्यक्ति दूसरे को बर्बाद देखने के लिए किसी मुल्ला मौलवी से , टोना , कला जादू या कोई किया कराया जैसा निकृष्ट कार्य करवा देते हैं। 


ये किया कराया करवाता कौन करता है ? कभी भी बाहर वाला नहीं मिलेगा , कोई जान पहचान वाला ही मिलेगा। कोई दुश्मन ही ऐसा करें ये जरुरी नहीं है |


कभी-कभी आपका अपना कुछ ऐसा कर जाता है , जिससे आपका नुकसान हो कर रहता है , और आप संकटों से घिर जाते हो।

 

यहाँ पढ़ें - कैसे पता करूँ कि मुझ पर किसी ने जादू-टोना किया है या नहीं ? टोने और टोटके में क्या अंतर होता है ?


कैसे पहचाने किसी ने जादू टोना , किया कराया करवाया है


एक साबुत लाल मिर्च ,जलती हुई गैस या चूल्हे में रखिये , मिर्च जलने की तीखी गंध घर में फ़ैल जाती है ,तो इसका मतलब ना तो किसी प्रकार की नजर लगी है ,ना ही कोई किया कराया या टोना टोटका किया है।


यदि मिर्च जलने की तीखी गंध नहीं फैलती है तो इसका मतलब कुछ किया कराया है या नजर लगी है।


 सारे उपाय आजमा लिए ,धोक ,पूजा ,हवन ,तंत्र ,मंत्र फिर भी आय का साधन नहीं बन रहा ,कर्जवान हैं , कोई प्रॉपर्टी नहीं बिक रही ,अटकी हुई है | आपके काम बनते बनते बिगड़ जाते हैं , घर से बीमारी नहीं निकल रही |


बच्चों के रिश्ते नहीं हो रहे | बिना वजह खर्चे हो रहे हैं ,दुश्मनो की बढ़ोतरी हो रही है | बार बार कोई दुर्घटना हो रही है |


ये सारे संकट घर में किया कराया , टोना - जादू , तंत्र अभिचार की और इशारा करते हैं| परख कैसे करनी है ?


आस पास किसी नर्सरी से सफेद गुड़हल का पौधा लेकर घर के अंदर ऐसी जगह लगाओ जहाँ पौधे पनप सकते हो ,धुप ,हवा मिलती हो | अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा है तो पौधा 4 दिन में मुरझा जायेगा |


इसका मतलब आपके घर का आध्यात्मिक सुरक्षा चक्र टुटा हुआ है जो आपके इष्ट देव बनाते हैं और किसी ने आपके घर में जादू-टोना या किया कराया हुआ है |


किया कराया , टोना - जादू , तंत्र अभिचार के अन्य लक्षण 


1 - एकदम घर की खुशहाली गायब होना , चलता हुआ व्यापर ठप्प होना , कर्जा हो जाना।

 

2 - हर समय  मानसिक अशांति, सांसो का भारीपन , तेज गति से चलना , गले में खिंचाव आना । 


3 - अचानक घर में किसी की असामयिक मौत , या बिना लक्षणों वाली बीमारी होना , जो डॉक्टरों की समझ नहीं आती।


4 - हर समय किसी की उपस्थिति का संदेह होना , शरीर या सर में भारीपन महसूस होना , शरीर में चोट लगने पर पाए जाने वाले नीले निशान जब कि चोट ना लगी हो |


5 - सही तरीके से नींद ना आना  , व्यक्ति के अंदर कुंठा , निराशा और किसी भी काम के प्रति उत्साह की कमी। 


6 - कोर्ट कचहरी , बिना मतलब के लड़ाई झगड़ा , बिना किसी कारण के बात में कलह की स्थिति पैदा होना। 


अगर इस तरह के लक्षण दिखाई पड़े तो समझ जाना चाहिए यह सब तंत्र अभिचार का प्रभाव है , तथा उसका निदान करने का उपाय करना चाहिए |


यहाँ पढ़ें - सर्वबाधा निवारण अचूक मंत्र क्या है , तंत्र बाधा निवारण उपाय


तंत्र अभिचार , किया कराया , जादू टोना के निदान के कुछ उपाय 


1 - पीली सरसों , कपूर, गूगल और गाय का घी को मिलाकर धूप बनाए | प्रतिदिन इसे संध्या के समय गाय के गोबर से बनाए गए कंडे (उपलों) के साथ जला कर पुरे घर में धूप दें | इस क्रिया को लगाकर 21 दिन तक करें। 


2 -  अपने पुरे घर में केसर के चुर्ण , गुगल , जावित्री, लौंग को मिलाकर 21 दिन तक लगातार सुबह शाम धूप दें  |


3 -  7 बुधवार कीजिए , एक सुपारी अखंडित गणेश जी को अर्पण करें  | सातों बुधवार किसी दरिद्र नारायण को एक कटोरी भर कर अन्न का दान करें |


4 -  किसी भी बुधवार कीजिए। चार गोमती चक्र ले , इन्हें पीड़ित मनुष्य के ऊपर से वार कर चारों दिशाओं में फेंक दे। 


5 -  लहसुन का रस और हींग मिला ले | अब इसे सुंघा दें पीड़ित को | प्रभावशाली उपाय है। और पूरे घर में गौमूत्र का छिड़काव करें |


6 -   रविवार के दिन काले धतूरे की जड़ नील कपडे में ताबीज बनाकर पीड़ित व्यक्ति को दायीं बाजु पर पहना दे  |


7 -   कोयला सवा किलो को एक किलोग्राम साबुत उड़द के साथ मिलाकर काले रंग के सवा मीटर कपड़े में बांध लें | अब इसे पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से वार कर बहते जल में प्रवाहित कर दें |


8 -  प्रतिदिन रात को सोने से पहले एक चांदी की कटोरी में लौंग और कपूर एक साथ डालकर पूजा स्थान में जला दें  | 


9 -  अशोक वृक्ष के सात पत्ते अपने घर के मंदिर में रखे और उनकी पूजा करें और सूख जाने पर इन पत्तों के स्थान पर , नए पत्तों को रख दें। पुराने पत्ते बहते जल में बहा दें । 


10 -  शनि तथा मंगलवार के दिन हनुमान जी श्रंगार करें और उन्हें चोला चढ़ाएं |


11 -  सुबह शाम दो-दो अगरबत्ती महाकाली के लिए जलाएं , और उनसे अपने शरीर और घर की रक्षा के लिए प्रार्थना करें |


12 - शाम को सूर्यास्त के बाद ,एक लोटा जल लीजिए ( पानी कम से कम सवा लीटर हो ),उसमे छोटा सा फिटकरी का टुकड़ा डालिए और घर में पूजा के स्थान पर रख दीजिए। सुबह इस पानी को पूरे घर में छिड़क दीजिए ,थोड़ा सा पानी बचाकर सूर्ये देव को अर्पित कर दीजिए।

13 - हर शुक्रवार या मंगलवार सूर्यास्त के बाद गाय के घी का दीपक कीजिए , चाहे आप किसी भी देवी को मानते हो ,कोई फर्क नहीं पड़ता। घी का दीपक जलाकर ,हाथ जोड़कर कहिये माता जी इस घर में बरकत दीजिए , सुख शांति दीजिए , इस घर को तरक्की के मार्ग पर चलाएं , बच्चों को पढाई में उन्नति दीजिए। जय माता दी


हवन पूजा के लिए , गाय का शुद्ध देसी घी हम भी यही प्रयोग करते हैं ,आप भी ले सकते हो। निचे लिंक दिया है ,आप भी यहाँ से खरीद सकते हो। शुद्ध है जांचा परखा है।

सारा किया कराया ,टोना टोटका ,नजर सब ख़त्म।

किया कराया जादू टोना हटाने , उतारने , दूर करने के उपाय , उतारा क्या है , what is black magic

किया कराया जादू टोना हटाने , उतारने , दूर करने के उपाय , उतारा क्या है , what is black magic


लोगों ने पूछा था , किया कराया जादू टोना हटाने , उतारने , दूर करने के उपाय , उतारा क्या है , what is black मैजिक , घर का उतारा कैसे करें ? नजर उतारने की विधि, उतारा करने का मंत्र ,किसी का किया हुआ कैसे उतारे , किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें। विस्तार से जवाब दिए हैं ,कोई और सवाल हो तो मैसेज कीजिए।

यहाँ पढ़ें -  कुलदेवी पूजा मंत्र , कुलदेवी की स्थापना कैसे करें 


जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए और दायीं और लाल घंटी को 

दबा दीजिए , ताकि अगली पोस्ट जल्दी से जल्दी आपके पास पहुंचे ,

 धन्यवाद

सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें  

whatsapp  7206661495 

गीता जी वेदांत


और नया पुराने