पूरे होंगे सभी रुके हुए काम, कीजिए ये आसान उपाय
अक्सर लोगों द्वारा कुछ सवाल पूछे जाते हैं , सर्वबाधा निवारण अचूक मंत्र क्या है , तंत्र बाधा निवारण उपाय , ( tantra badha dosha ) , तंत्र बाधा दोष लक्षण क्या हैं ,सर्व बाधा निवारण मंत्र ,सर्व बाधा निवारण यंत्र ,कार्य बाधा निवारण मंत्र , नौकरी में रुकावट के उपाय। इस लेख में विस्तार से बताया है। कोई एक उपाय आप ,अपनी सहूलियत के हिसाब से कर सकते हो।
तंत्र बाधा दोष क्यों लगता है
कई लोग आपकी लगातार उन्नति,परिवार में खुशहाली और सुख समृद्धि को देखकर या किसी रंजिश की वजह से तांत्रिक कर्म करवा देते हैं। आपके विरोधियों या बिज़नेस कॉम्पिटिटर द्वारा आपके विरुद्ध तंत्र बाधा करवा दिए जाते हैं। जिससे परिवार और आपसे सौभाग्य कोसों दूर हो जाता है।
तंत्र की ये क्रिया करने में कोई विशेषज्ञता की आवशयकता नहीं होती है। किसी निकृष्ट तांत्रिक या किसी अल्पज्ञानी मुल्ला - मौलवी निकृष्ट शक्तियों के द्वारा किसी का भी जीवन तहस नहस किया जा सकता है। क्यूंकि कुछ बनाने में कुशलता और ज्ञान चाहिए , कुछ बिगड़ना हो तो विशेषग होना जरूरी नहीं।
तंत्र बाधा दोष के लक्षण क्या हैं
तंत्र बाधा दोष क्या काम करता हैं ,दिमाग घुमा के रखता है ,जिस रास्ते जाना है उसपर चलने ही नहीं देता , कोई काम नहीं बनता ,कुछ ना कुछ उल्टा ही होता है | आय का स्त्रोत बंद होना ,और आय का नया रास्ता ना मिलना आम बात है |
घर में कोई मंगल कार्य न होना। शादी विवाह में अड़चन , आर्थिक रूप से टूटते जाना,पति या पत्नी का विपरीत हो जाना,संतान का गलत मार्ग पर बढ़ना, गर्भपात या गर्भ का ना टिकना |
अकाल दुर्घटना, शारीरक व्याधियों तथा रोगों का जन्म,गलत राह पर अग्रसर होना, मुकदमों में फसे रहना , अवसाद ग्रस्त होना, गरीबी में जीवन जीना। ये सब तंत्र बाधा दोष के लक्षण हैं।
इस प्रकार के दोष से मुक्त होने के सिद्ध उपाय बता रहे हैं। उपाय का संपूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए विश्वाश और पूरी श्रद्धा के साथ ही प्रयोग करें , तभी आपको इनका पूर्ण लाभ प्राप्त होगा। और आपके हर रुके हुए काम और मनोकामना पूरी होगी।
इन उपायों की सहायता से आप सरकारी या कोर्ट कचहरी के काम या नौकरी व्यवसाय किसी भी प्रकार के काम में आ रही रुकावटों को दूर कर सकते हैं। श्रद्धा से कीजिए।
तरक्की के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए , kis bhagwan ki pooja kare
तंत्र बाधा दोष के कुछ सिद्ध उपाय
1 - यदि आप जीवन में किसी तंत्र बाधा को दूर चाहते हो, आपके लिए माता दुर्गा सर्व बाधा मुक्ति मंत्र बहुत फायदेमंद है।
माता दुर्गा सर्व बाधा मुक्ति मंत्र है -- किसी भी शुक्रवार से शुरू कीजिए ,7 शुक्रवार करना है। सुबह नाहा-धोकर माता का स्मरण करते हुए , 21 बार इस मंत्र का जाप कीजिए। और हाथ जोड़ कर कहें ,हे माता श्री कष्टों का निवारण कीजिए।
सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धन धान्य: सुतान्वित: |
मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यती न संशय: ||
2 - किसी भी बुधवार के दिन सूर्योदय के तुरंत बाद , सुबह स्नान के बाद 7 साबुत सुपारी को लेकर गणेश मंदिर जाएं।
और गणेश भगवान के सामने बैठकर इन 7 सुपारी को अपने हाथ में लेकर , गणेश जी से अपने काम में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए प्रार्थना करें और 'ॐ जय गणेश काटो कलेश' मंत्र का 21 बार जप करें।
जाप के बाद इन 7 सुपारियों को गणेश जी के चरणों में अर्पित कर दें और उसमें से एक सुपारी लेकर अपने घर वापस आ जाए। और उसे अपने पूजा घर में रख दें। इस प्रभावशाली उपाय को करने के कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि आपकी बाधाएं दूर होने लगेंगी।
3 - ये केवल गुरुवार / वीरवार को ही कीजिए। सूर्यास्त के बाद एक लाल कपडा , घर पर जहाँ पूजा करते हो उसके सामने , बिछा लें।
और उसके बीच में एक लाल चंदन का छोटा सा टुकड़ा रखें , उसके पास थोड़ी मिश्री और एक चम्मच सफेद तिल और 11 सिक्के रखें। और उसको अच्छे से बांधकर उसकी एक पोटली बना लें।
अब इस पोटली को 7 दिन के लिए पूजा घर के पास रख दीजिए , हर रोज शाम को घी का दीपक कीजिए । आठवें दिन इस पोटली को सुनसान जगह गाड़ दीजिए या बहते पानी में बहा दीजिए। 7 से 8 दिन में सकारात्मक परिणाम मिलेगा।
4 - इस उपाय को आप किसी भी दिन और किसी भी समय कर सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए आपको भोजपत्र की आवश्यकता पड़ेगी जो पूजा पाठ का सामान बेचने वाली दुकान पर आसानी से मिल जायेगा ।
सबसे पहले थोड़े से गुलाब जल में हल्दी मिलाकर अपनी अनामिका उंगली से भोजपत्र के ऊपर अपने रुके हुए काम के बारे में लिखें।
उसके बाद इस भोजपत्र को अच्छे से मोड़ कर हनुमान जी के मंदिर लेकर जाएं, हनुमान जी के सामने बैठकर ,भोज पत्र को हनुमान जी के चरणों में अर्पित कर दीजिए ।
और हाथ जोड़कर कहें हे बाला जी मेरी तंत्र बाधा निवारण कीजिए। मेरी मनोकामना पूरी होते ही आपका रोट लगाऊंगा / लगाउंगी।
हनुमान जी की प्रार्थना का सर्वश्रेठ तरीका ( रोट लगाना )bala ji maharaj
यह अत्यंत ही शक्तिशाली उपाय है , इसको सर्वबाधा निवारण अचूक मंत्र मानिये। जो भी व्यक्ति सच्चे मन से इस उपाय को करता है उसे अतिशीघ्र लाभ होता है।
5 - हर काम में रुकावट आ रही है ? और कारण का पता नहीं चल रहा। नियमित 7 शनिवार या 7 मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाएं , और उन्हें सवा किलो बेसन के बूंदी वाले लड्डू ,चोला और बनारसी पानअर्पित कीजिए ।
यह काफी प्रभावशाली उपाय है। इस उपाय से आप के सभी कार्य ,सरलता से पूरे होने लगेंगे और हनुमान जी की कृपा से आपकी कार्य में आने वाली बाधाएं दूर होंगी।
6 - नियमित तीन गुरुवार को विष्णु जी के मंदिर जाकर उन्हें एक -एक नारियल अर्पित करें, ऐसा करने से रुके हुए काम बनने लगते हैं।
7 - शनिवार सूर्यास्त के बाद , एक नींबू में 21 लौंग गाड़ कर , हनुमान जी के मंदिर जाएं और उनसे अपनी मन की इच्छा बोलकर वह नींबू उनके चरणों में अर्पित कर दीजिए। अटके हुए काम बनने लग जायेंगे।
8 - हररोज सुबह कुत्ते को सरसों के तेल से चुपड़ कर रोटी और बुधवार को गाय को गुड़ रोटी खिलाने से सभी प्रकार रुकावटें दूर होती है। और हर कार्य सफलतापूर्वक बनने लगते हैं। इसको सर्वबाधा निवारण अचूक मंत्र ही समझो। ये सिद्ध उपाय है।
9 - यदि आप जीवन में किसी तंत्र बाधा को दूर चाहते हो, आपके लिए माता दुर्गा सर्व बाधा मुक्ति यन्त्र बहुत फायदेमंद है। माता दुर्गा सर्व बाधा मुक्ति मंत्र है -- किसी भी शुक्रवार से शुरू कीजिए ,7 शुक्रवार करना है। सुबह नाहा-धोकर माता का स्मरण करते हुए , 21 बार इस मंत्र का जाप कीजिए। दूध मिश्रित जल में इस यन्त्र को धोकर ,घर में पूजा के स्थान पर रख दीजिए। और हाथ जोड़ कर कहें ,हे माता श्री कष्टों का निवारण कीजिए।
इससे कर्ज मुक्ति होगी , आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे , घर में बरकत होगी। पूरा परिवार , व्यापार , पढाई , नौकरी में उन्नति करेगा। हजारों लोगों का आजमाया हुआ है ,बहुत शानदार रिजल्ट हैं। जय श्री राधे सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धन धान्य: सुतान्वित: | मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यती न संशय: || निचे लिंक दिया है यहाँ से ले लीजिए ,ये शुद्ध और विकार मुक्त है।
यहाँ से ले लीजिए
इस लेख में लगभग सभी सवालों का उत्तर दिया है , सर्वबाधा निवारण अचूक मंत्र क्या है , तंत्र बाधा निवारण उपाय , ( tantra badha dosha ) , तंत्र बाधा दोष लक्षण क्या हैं ,सर्व बाधा निवारण मंत्र ,सर्व बाधा निवारण यंत्र ,कार्य बाधा निवारण मंत्र , नौकरी में रुकावट के उपाय।कोई और सवाल हो तो मैसेज कीजिए। जय श्री राधे
कैसे निकले कर्ज के जंजाल से , any astrological remedies get rid of loan ( 8 tips
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
whatsapp 7206661495