कैसे पता करूँ कि मुझ पर किसी ने जादू-टोना किया है या नहीं ? टोने और टोटके में क्या अंतर होता है ? Is black magic real

 

आशीर्वाद काम करे ना करे , ब्रम्ह मुहूर्त में निकला श्राप राजा से रंक बना देता है। 


कैसे पता करूँ कि मुझ पर किसी ने जादू-टोना किया है या नहीं ? टोने और टोटके में क्या अंतर होता है ? Is black magic real



लोग अक्सर सवाल करते है , टोने और टोटके में क्या अंतर होता है ?किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें , क्या टोना टोटका सही होता है ? कैसे पता करूँ कि मुझ पर किसी ने जादू-टोना किया है या नहीं ? टोना लगने के लक्षण क्या है ? क्या काला जादू टोना टोटका सच है ? ये सवाल जायज भी है। इस लेख में विस्तार से उत्तर देंगे , ध्यान से पढ़ें , जय श्री राधे 


पहले समझिये टोना और टोटका क्या होता है ? टोना अलग है, टोटका अलग है, जानिए क्या अंतर है दोनों में


टोना टोटका एक नहीं होता। लगभग लोग टोने और टोटके को एक जैसा ही समझते हैं। लेकिन दोनों में बहुत बड़ा अंतर है। आइए जानते हैं कि टोने और टोटके में क्या फर्क है ? टोने और टोटके में क्या अंतर होता है?


असल में टोना और टोटका बिलकुल अलग हैं। टोना किसी का बुरा करने के उद्देश्य से किया जाता है , और टोटका किसी अच्छे काम को साधने के लिए किया जाता है। यानि टोना लक्ष्य को पाने का गलत तरीका है , और टोटका लक्ष्य को हासिल करने का पवित्र तरीका है।


 टोना क्या होता है ?


ज्यादातर टोने का प्रमुख लक्ष्य शत्रु हानि है , जो किसी भी शत्रु के लिए किया जाता है। यानि एक ऐसा कार्य जो किसी की हानि के लिए किया जाए , ताकि , घर परिवार , भौतिक या अध्यात्मिक तौर से नुकसान हो जाए। 


टोना किया ही इसलिए जाता है , कि किसी और को नुकसान, हानि हो और संकट में डाल दिया जाए। ध्यान रहे कि सनातन धर्म में टोने की कोई पूर्व निर्धारित शास्त्रीय रीति नहीं है। सनातन धर्म में ऐसा कोई मंत्र तंत्र नहीं , जो किसी को नुकसान पहुंचाता हो। 


टोना दुधारी तलवार की तरह काम करता है, टोने में अगर कुछ गलत हो जाए तो , वह टोना करने वाले पर पलटवार भी कर सकते हैं। यानी जो स्थिति अपने दुश्मन की चाह रहे हैं , वह खुदआपकी भी हो सकती है। और हमेशा टोना करने वाला खुद का ही नुकसान करता है। 

 

टोटका क्या होता है ?


टोटका अपने हित के लिए किया जाता है। किसी और का नुकसान कतई नहीं किया जाता । किसी के लिए बुरा नहीं सोचा जाता सिर्फ अपने लिए अच्छा सोचा जाता है। टोटके का प्रमुख तत्व संकल्प से अधिक निर्धारित शास्त्रीय विधि  विधान है।


 जिसे सही ढंग से पूरा किए बगैर कोई भी परिणाम हासिल नहीं होता। यदि टोटका पूरी श्रद्धा और विधि विधान से किया जाए तो , बड़े से बड़ा संकट टल जाता है। 


टोटका हमेशा पूरी तरह विधि-विधान पर आधारित है। और इसके काम करने की गारंटी तभी मानी जा सकती है , जबकि विशुद्ध तरीके से विधि का पालन किया जाए।

 

टोटके तंत्र-मंत्रोक्त क्रिया के अंतर्गत आते हैं। हर टोटका विशुद्ध तरीके से दो बातों पर निर्भर करता है, पहला कि उसके लिए क्रियाविधि कौन सी अपनाई गई है।  और दूसरा कि उसके लिए किस भाषा में किस मंत्र का प्रयोग किया गया है।


 बहुत सारे टोटके बिल्कुल जनसाधारण की भाषा में ही किये जाते हैं। टोटके में भाषा का योगदान ज्यादा नहीं , श्रद्धा और विश्वाश का ज्यादा योगदान है। यानि टोटका किर्याविधि के अनुसार फल देता है। यानि टोटका करते हुए आपका पूर्ण विश्वाश जरूरी है।  

 

टोटकों में एक खास बात भी है। कि इन्हें करते समय होने वाली गलतियां क्षमा योग्य हैं। भले ही प्रयोग विधि की त्रुटियों के कारण इनका कोई लाभ न मिल सके , लेकिन कोई नुकसान भी नहीं होता। 


क्या सच में नज़र लगती है ? nazar lagna kya hota hai


अब समझिए टोना और टोटका किसलिए किया जाता है ?


टोटका क्यों किया जाता है ?


खुद की आध्यात्मिक समस्याओं के निवारण के लिए टोटका किया जाता है। जैसे आर्थिक सुख समृद्धि के लिए ,संतान प्राप्ति , शादी विवाह , खुद की तरक्की के लिए।  व्यापार ,पशु धन , घर में बरकत के लिए। हारी बीमारी से बचने के लिए। ये विशुद्ध रूप से खुद की उन्नति के लिए किया जाता है। किसी और के नुक्सान के लिए नहीं होता। 


टोना क्यों किया जाता है ?


ये विशुद्ध रूप से दूसरों का नुकसान करने के लिए किया जाता है। दूसरों का व्यापार में बाधा आये , आर्थिक और व्यापार में नुक्सान हो। घर ,परिवार में, संतान में तरक्की न हो। अपने शत्रु के हर  काम में बाधा डालने के लिए किया जाता है। ये बहुत बार उल्टा भी पड़ जाता है। 


कैसे पता करूँ कि मुझ पर किसी ने जादू-टोना किया है या नहीं ? टोना लगने के लक्षण क्या है ?


1 - यदि आपको घर ,दुकान या कार्य स्थल पर कोई ऐसे चीज मिलती है , जिसकी अपेक्षा नहीं होती| 

 जैसे ,उड़द के दाने,मुंग के दाने ,काली मिर्च ,कपडे की गुड़िया ,सिंदूर या हल्दी से लिखा कोई कागज ,कटा हुआ निम्बू ,तो आपको सावधान होने की जरूरत है |

 क्यूंकि हो सकता है , आपसे वैर भाव रखने वाले ने आपके ऊपर कुछ किया कराया हो


2 - यदि सारे उपाय आजमा लिए ,धोक ,पूजा ,हवन ,तंत्र ,मंत्र फिर भी आय का साधन नहीं बन रहा ,कर्जवान हैं ।  कोई प्रॉपर्टी नहीं बिक रही ,अटकी हुई है | आपके काम बनते बनते बिगड़ जाते हैं , घर से बीमारी नहीं निकल रही | बच्चों के रिश्ते नहीं हो रहे | 


बिना वजह खर्चे हो रहे हैं ,दुश्मनो की बढ़ोतरी हो रही है | बार बार कोई दुर्घटना हो रही है | ये सारे संकट घर में नकारात्मक ऊर्जा है , कुछ किया कराया या किसी के द्वारा टोटका करवाया गया है , इसकी और इशारा करते हैं |


इसका पता करने का तरीका 


आस पास किसी नर्सरी से सफेद गुड़हल का पौधा लेकर घर के अंदर ऐसी जगह लगाओ जहाँ पौधे पनप सकते हो ,धुप ,हवा मिलती हो | अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा है , किया कराया है , या किसी ने टोना करवाया है , तो पौधा 4 दिन में मुरझा जायेगा | 


इसका मतलब आपके घर का आध्यात्मिक सुरक्षा चक्र टुटा हुआ है जो आपके इष्ट देव बनाते हैं ,और आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा भरी हुई है और आप किसी तंत्र अभिचार से त्रस्त हैं  |


3 - टोने , काला जादू और यदि नजर लगी है , तो कैसे पता करें 


 एक लाल मिर्च लीजिये ,जिसके घर चूल्हा है ,आग जला के चूल्हे में डालिये ,जिस घर में गैस है , उसको जला कर बर्नर पर मिर्च रखिये यदि घर में मिर्च की तीखी गंध फैलती है ,तो इसका मतलब सब ठीक है। 


यदि तीखी गंध नहीं फैलती है कोई रिएक्शन नहीं होता है तो , समझो आपके ऊपर कोई टोना किया गया है। या कोई किया कराया है।


4 - ऐसा है तो भी ध्यान दीजिए 


कई बार आपने नोट किया हो ,की आप अपनी प्रॉपर्टी पर ( जैसे घर ,प्लाट ,फैक्टरी ,खेत ,दुकान ) वो भी किसी खास जगह पर ,लगातार कोई ऐसा काम करते हो जैसे शराब का या कोई और नशा , जिससे आपके व्यापार ,दुकानदारी में नुकसान होता हो |


 और उस खास जगह के बारे में आपका ख्याल हो की ये सेफ ,कोई देखेगा नहीं ,यहाँ एकांत है , एकदम कोई आ गया तो उसको पता नहीं चलेगा | आप अपने आपको असुरक्षित महसूस करते हों | 


इसका मतलब है कुछ गड़बड़ है ,कुछ किया कराया हो सकता है | उस जगह के आस पास ध्यान से देखो कोई निशान बना हो ,सिन्दूर ,कालिख या हल्दी का | ऐसा निशान जो किसी प्रकार का अक्षर भी ना हो |


ग्राहक वशीकरण मंत्र क्या है , ग्राहक आकर्षण मंत्र उपाय क्या है। no customer in shop


5 - टोने , किया कराया और काला जादू का रामबाण उपाय 


यदि आपको लगता है , किसी ने आपके ऊपर कोई टोना या तंत्र अभिचार करवाया है , तो शनिवार के दिन दो नींबू लें ओर उन्हें बीच से काट दें। दोनों निम्बू के बिच में थोड़ा नमक और राई के कुछ दाने रख दें। ये दिन में किसी भी समय कीजिए , सूर्यास्त के बाद किसी सुनसान चैराहे पर जाएं।


 और नींबू के चारो टुकडे को अलग-अलग दिशाओं में फेंक दें। इस उपाय के ठीक सात दिन बाद टोने ,काले जादू या किसी प्रकार का किया कराया है तो उसका असर खत्म हो जाएगा।


6 - इसका खास ख्याल रखें 


काला जादू ऐसी तांत्रिक क्रिया है जिससे कभी किसी का भला नहीं हुआ। इस तंत्र क्रिया का प्रयोग दूसरे का बुरा करने के लिए किया जाता है।


 त्योहारों पर ये कुछ ज्यादा ही होता है | बेवक्त (देर रात ) घर से बाहर ना रहें ,मीठा खा कर बाहर ना जाएँ , जाना पड़े तो नमक चाट कर जाएँ , त्योहारों के आस पास अनजान से प्रशाद ग्रहण ना करें |


 बिना मतलब के टोने -टोटके के चक्कर में ना पड़ें ,इन दिनों भगवा पहन के बहुत घूमते है इनके साथ ज्यादा बातचीत ना करें ,इनको उल्टा ना बोलें ,दो चार रूपये दे कर चलता करें |


7 - श्राप ,या बद्दुआ भी एक किस्म का टोना या काला जादू ही होता है 


जा तेरा सत्यानाश जाये , ये श्राप सभी को जिंदगी में बहुत बार मिलता है ,जिंदगी में कुछ पाने के चक्कर में , या प्रॉपर्टी के चक्कर में ,बड़े या छोटे भाई , बहन का श्राप ले लेते हैं |


कई बार ये श्राप , बद्द-दुआ कोई दिल से देता है और उस समय कोई ब्रह्म मुहूर्त चल रहा होता है | तो ये रामबाण की तरह काम करता है | 


श्रापित व्यक्ति धीरे धीरे कंगाली की तरफ बढ़ता है ,सुखी और समृद्ध जाने लगती है ,किसी काम में हाथ डालो पूर्ण नहीं होता है | लोग उसकी कोई मदद नहीं करते ,व्यापर ठप्प हो जाता है ,समाज में अपयश , धीरे धीरे वो बर्बादी की कगार पर पहुंच जाता है |


उपाय - किसी भी पूजा की दुकान से बरास (ये शुद्ध कपूर होता है ) लो 60 - 70 ग्राम ,खस की जड़ 100 ग्राम ,दोनों का पाउडर बना कर ,साफ़ डब्बे में रख ले |


सुबह नित्यकर्म के बाद नहाने के बाद , एक अलग पानी की बाल्टी में एक चुटकी पाउडर डालें ,और पाउडर मिले पानी से नहा लें | ये टोटका समझ के ना करें ,हर रोज करें दिल से करें | एक दो दिन में असर दिखेगा |


क्या बद्दुआ लगती है ? क्या श्राप लगता है ( evil eye )


8 - काला जादू वशीकरण तंत्र-मंत्र की काट 


आज कल प्रत्येक व्यक्ति किसी ना किसी कारण से परेशान है । अच्छा बिज़नेस है ,पैसा है ,खुद का मकान है , फिर भी कोई ना कोई दुःख है , इसके लिए आपको तांबे के पात्र मे जल भर कर उसमे थोडा सा लाल चंदन मिला दे । 


और उस पात्र को रात के समय सिरहाने रख कर सो जाय । सुबह उस जल को तुलसी के पौधे पर चढा दे । टोना ,काला जादू या कुछ किया कराया है , तो कुछ दिनो तक ऐसा करने पर आपकी परेशानी दूर हो जाएगी । 


9 - काला जादू वशीकरण तंत्र-मंत्र का उपाय 


अपने संकट काटने के लिए होली पर बहुत लोग तंत्र मंत्र उपचार करते हैं। कई बार दूसरों के संकट हमारे गले पड़ जाते हैं।


 उनसे बचने के लिए , दिन में किसी भी समय , घर में गुग्गल ,कपूर, देशी घी एवं चदंन का चुरा एक साथ मिलाकर गाय के कंडे पर धुनी दें।


 पूरे घर में इस धुनी का धुआं फैलाएं। इसके प्रभाव कोई किया कराया या टोना टोटका हुआ तो बेअसर हो जायेगा।


10 - जिनका व्यापार अग्नि से सम्बंधित है , किया कराया के कारण बाधित है , ये कीजिए 


कई लोग हैं जिनका व्यापार ,भट्ठी ,चूल्हे या मेन बात अग्नि से सम्बंधित है | जैसे हलवाई ,होटल ,ढाबा या खाने से सम्बंधित ,कैटरिंग का काम , दूध से सम्बंधित काम है या टिफिन सर्विस है | 


जिनका काम चलते चलते एक दम ठप्प हो गया ,वो ध्यान दें  | एक बोरी ,बैग , या कपडे की मैट ,प्रवेश द्वार पर रखो ,उसके निचे मिट्टी रख दो | शाम को मिट्टी को भट्टी या चूल्हे में डाल दो । गैस पर काम करते हो तो किसी पलेट में डाल कर गैस पर रख कर गरम कर दो। 


ये उपाय नजर लगने का तोड़ है। यदि आपके पास ऐसा आदमी या जान पहचान वाला आता है जिसकी नजर लगती है ,नजर नहीं लगेगी। किया कराया है वो बात अलग है। उसका उपाय कीजिए।


आशा करते हैं ,सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे , टोने और टोटके में क्या अंतर होता है ?किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें , क्या टोना टोटका सही होता है ? कैसे पता करूँ कि मुझ पर किसी ने जादू-टोना किया है या नहीं ? टोना लगने के लक्षण क्या है ? क्या काला जादू टोना टोटका सच है ? कोई और सवाल हो तो टिपण्णी कीजिए। धन्येवाद 


जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए और दायीं और लाल घंटी को दबा दीजिए , ताकि अगली पोस्ट जल्दी से जल्दी आपके पास पहुंचे , धन्यवाद 

सपने में लाटरी,सट्टा आदि का नंबर पता करने का मंत्र 


सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें  

whatsapp  7206661495 

गीता जी वेदांत


और नया पुराने