No Income : घर की रेल पटरी से उत्तरी हुई है ? सरल उपाय है , ये कीजिए
ये लोगों की कुछ समस्याएं ओर सवाल हैं। व्यापार नहीं चल रहा business not going well , दुकान न चलने का क्या कारण है ? व्यापार में असफलता का कारण क्या है ? पैसा नहीं रुकता है क्या करें ?
दुकान में बरकत के लिए क्या करें ? धंधे में बरकत लाने के लिए क्या करें ? मेरा बिजनेस क्यों नहीं चल रहा है ? काम खोलने के उपाय ,घर बंधन खोलने का मंत्र , व्यापार नहीं चल रहा हो तो क्या करना चाहिए ?
आपके साथ भी ऐसा है ,तो लेख ध्यान से पढ़ें
या तो पैसों का कोई साधन बनता ही नहीं है ,यदि बना हुआ है , तो धीरे धीरे इनकम घटनी शुरू हो जाती है , और इनकम बंद हो जाती है |
यहाँ से शुरुवात होती है कर्जवान होने की | मार्किट में इज्जत होती है , आसानी से पैसा मिल जाता है | लेकिन वो भी डुब जाता है , और लोगों का पैसा लौटा नहीं पाते |
यहाँ से आर्थिक रूप से टूटना शुरू हो जाते हैं ,इज्जत ख़राब होना शुरू हो जाती है ,पैसे की तरफ से हाथ तंग होना शुरू हो जाता है | घरवाले और रिश्तेदार दूरी बना लेते हैं और लोगों से भी कहते हैं की , उसको पैसे दोगे तो हमारी कोई जिम्मेवारी नहीं है |
आप सोचते हो मेरी दुकान / व्यापार किसी ने बंधवा दिया, ये एक किस्म का श्राप है | , असल में ये पितृ दोष है |
इस लेख में इसका इलाज भी बताएँगे।
समस्याओं का सामना जीवन में हर व्यक्ति को करना पड़ता है। समस्याएँ तो जीवन का अभिन्न अंग हैं , आती जाती रहती हैं। लेकिन जब कोई समस्या जीवन में डेरा ही डाल ले तो समझो , आध्यात्मिक संकट हो सकता है।
जिन्हें बार-बार परेशानियों से गुजरना पड़ता है। उन्हें नीचे दिए गए सरल उपायों में से , कोई भी एक उपाय अपनाकर देखना चाहिए। इन्हें करने से आपकी समस्या का समाधान हो सकता है।
बिना पैसे के उपाय हैं , कहावत भी है , जहाँ लाख काम नहीं आते , वहां राख काम कर जाती है। ( 17 सिद्ध उपाय )
1 - घर के मैन गेट से बाहर निकलते समय यदि अपना दायाँ पाँव पहले बाहर निकालेगें , तो आप जो भी काम करने जा रहे हैं उसमें सफलता मिलने का योग बनता है।
जब आप घर से बाहर निकल रहे हों तब ये देखें कि कौन सा स्वर चल रहा है , यानि अपनी नाक में से श्वास बाहर छोड़े और देखें कि किस नाक से हवा ज्यादा तेजी से बाहर आ रही है। जिस नाक से हवा ज्यादा बाहर आ रही है ,तब उसी तरफ का पैर पहले घर से बाहर निकलना शुभ होता है।
2 - किसी भी मंगलवार थोड़े से दाने चावल के लेकर उन्हें महीन पीस लें ,और पीसने के बाद थोड़ी हल्दी और एक छोटी चम्मच देसी घी मिला दें। इस मिश्रण से घर के प्रवेश द्वार पर बाहर की तरफ , दोनों ओर ' ऊँ ' लिख दें। ऎसा करने पर घर में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी प्रभावशाली उपाय है।
जीवन की रुकावटों को दूर करने का रामबाण उपाय
3 - किसी भी मंगलवार या शनिवार को एक रोटी पर 108 बार हल्दी और घी मिलकर राम नाम लिखकर उस रोटी का चुरा बनाकर सवा किलो आटे और 125 ग्राम काले तिल में गूथ लें और उसकी गोली बना लें |
आटे की गोलियों को मछलियों को खिला दें। इस उपाय को करने से जहां शनि के प्रतिकूल प्रभाव दूर होंगे , वहीं गुरु भी आपके लिए लाभ की स्थिति बनाएंगे | यह उपाय जीवन में आ रहे संघर्षों को कम कर सकता है।
यहाँ पढ़ें - हनुमान जी की प्रार्थना का सर्वश्रेठ तरीका bala ji maharaj
4 - यदि किसी काम में रुकावट है। आप प्रतिदिन सुबह हनुमान जी के मंदिर जाएँ ,और हनुमान जी के दर्शन करें। फिर उनकी प्रतिमा से अपनी अंगुली में थोड़ा सिंदूर लगाएँ और सीताजी की प्रतिमा के समक्ष अपनी समस्या को कह डालें। समस्या कहने के बाद उस सिंदूर को माता सीता के चरणों पर लगा दें। मान्यता है किबहुत जल्दी समस्या का समाधान हो जाएगा।
5 - कई बार किसी ओर के आशीर्वाद से भी हमारे काम सिद्ध हो जाते हैं। जब भी आप किसी काम के लिए बाहर जाते हैं , तब एक सिक्का अथवा अपनी सामर्थ्यानुसार कुछ पैसे हाथ में लेकर बाहर निकलें और रास्ते में किसी भिखारी को दें दें। दान महा कल्याण।
6 - व्यवसाय में स्थिरता नहीं है , आपके व्यवसाय में किसी प्रकार की कोई बाधा आ रही है। कभी ग्राहक आ गए ,कभी सारा दिन खाली चला गया। ऐसा है तब सफेद कपड़े की ध्वजा किसी भी मंदिर में , पीपल के वृक्ष पर लगा दें इससे व्यवसाय में प्रगति होगी।
7 - सुबह पूजा में दीपक जलाकर , उसमें दो लौंग डाल देने के बाद , घर से बाहर जाने से कार्य में आ रही रुकावट दूर होती है।
8 - 3 बुधवार सुबह सुबह उठते ही कीजिए , गाय को मीठा रखकर रोटी खिलाएं। या दिन गाय को हरी घास अथवा कोई हरी सब्जी खिला सकते हैं , गोमाता की कृपा हो जाय तो किस्मत बदलते देर नहीं लगती।
9 - शनिवार के किसी भी शनि देव के मंदिर दिन सरसों के तेल कीजिए व काली उड़द की दाल दान कीजिए। शनिदेव की कृपा से समस्त बाधाएँ दूर होने लगती हैं।
10 - प्राचीन सिद्ध टोटका है , घर से बाहर जाते समय दही में मीठा मिलाकर खाएँ इससे कार्य बाधा दूए होगी। इसी प्रकार का दूसरा उपाय है ,तुलसी के 2 / 3 पत्ते खाकर घर से बाहर निकलेगें तब आ रही समस्याओं का समाधान होगा।
11 - 7 मंगलवार कीजिए। आटे का पाँच बत्ती का दीया बनाकर उसे हनुमान जी के मंदिर में शुद्ध घी डालकर जलाने से , जीवन की सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है।
12 - एक सुपारी पर मौली का धागा लपेटकर उसे घर में पूजा के स्थान पर रखिये , मौली धारण करते ही सुपारी , गौरी गणपति का प्रतीक बन जाती है। तिल के तेल का दीपक जलाकर , इनकी साधारण पूजा कीजिए। कहावत भी है गणेश काटे कलेश। सभी कार्य सफल होना शुरू हो जायेंगे।
यहाँ पढ़ें - धनदायक शिव मंत्र क्या है , Dhandayak Shiv Mantra
13 - समाज में वाह वाही चाहिए ? तो ये करें
प्रसिद्धि, प्रतिष्ठा और साहस बढ़ाने के लिए अपने घर मे सूरज ताम्बे का बना हुआ लगाए । इसको रविवार को खरीद कर घर में पूजा के स्थान पर रखें |
हर रोज शाम को घी का दीपक जलाएं , पास में किसी पात्र में पानी रखें , यही पानी सुबह सूर्ये देव को चढ़ाना है ,जल चढाने से पहले , इस जल में ऊँगली डुबोकर ,ताम्बे के सूरज पर --ॐ सूर्याय नम: लिखें -ये अभिमंत्रित होना शुरू हो जायेगा |
यह सूरज घर में पूर्व दिशा मे जमीन की सतह से 7 फुट ऊँचाई पर अगले रविवार के दिन लगाए । यदि किसी प्रकार का व्यपार या घर बंधन है ,तो खुल जायेगा ,ओर तरक्की होगी।
14 - 7 सोमवार सुबह के समय कीजिए। भगवान शिव के समक्ष पंचमुखा दीया , घी या तेल जो भी घर में उपलब्ध हो ,उससे जलाएँ ऎसा करने पर कार्य सफल होगें। महा देव की कृपा से सरे संकर दूर होंगे।
15 - विशेष कार्य को करने जा रहे हैं , ओर आशंका है पता नहीं बनेगा या नहीं। तब एक नारियल पर कुंकम का तिलक कर के अपने घर के मंदिर में राख जाएँ। ऎसा करने पर कार्य सफल रहेगा और यदि कार्य सफल हो जाता है , तब उस नारियल को उचित दक्षिणा के साथ किसी भी मंदिर में अर्पित कर दीजिए।
16 - शनिवार के दिन शाम के समय पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं , उसके बाद वृक्ष की सात बार परिक्रमा करे। सब बाधाएँ दूर होगी और कार्य सफल होगें। प्रतिदिन सुबह तुलसी के पौधे में जल अर्पित कर , उनकी परिक्रमा करने से , जीवन में आ रही समस्याएं दूर होती हैं।
17 - घर की रेल पटरी से उतरी हुई है ?
कमाने वाला कमा नहीं रहा ,बच्चे पढ़ नहीं रहे ,जो पढ़ चुके है उनको कोई नौकरी या करियर नहीं बन पा रहा , घर की मालकिन कलेश में मगन है , बड़े बुजुर्गों का सम्मान नहीं | सबके इलाज का सटीक उपाए है
कुछ लोग शाम को पूजा के स्थान पर दीपक जलाते हैं | वैसे गृहस्थ जीवन में पूजा पाठ के ज्यादा बंधन नहीं होते | शाम को दीपक करते समय ,दीपक के पास मिटटी के कुल्हड़ को पानी से भर कर रखें | उसमें चार पांच बुँदे गुलाब जल डालें , या गुलाब के इत्र की बूँद डालें |
सुबह ॐ सूर्याये नमः का जाप करते हुए ,कुल्हड़ के पानी में दुब / दूर्वा डुबो (दुब का गुच्छा लेकर झाड़ू जैसा बना लें ) कर घर में पानी छिड़कें |
छिड़काव का तरीका - घर की बिलकुल पीछे वाली दिवार से छिड़काव की शुरुवात करके सीधा मैन गेट (main entry) की तरफ जाएँ | उसी पानी से गेट के बाहर गली की तरफ एक लाइन खिंच दें , लक्ष्मण रेखा की तरह | बाकि बचा पानी सूर्ये देव को चढ़ा दें | समझो घर में मौज ही मौज
कोई ना कोई इन में से आपका भी प्रश्न होगा । व्यापार नहीं चल रहा , business not going well , दुकान न चलने का क्या कारण है ? व्यापार में असफलता का कारण क्या है ? पैसा नहीं रुकता है क्या करें ?
दुकान में बरकत के लिए क्या करें ? धंधे में बरकत लाने के लिए क्या करें ? मेरा बिजनेस क्यों नहीं चल रहा है ? काम खोलने के उपाय ,घर बंधन खोलने का मंत्र , व्यापार नहीं चल रहा हो तो क्या करना चाहिए ? कोई एक उपाय कीजिए। जय श्री राधे
जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए और दायीं और लाल घंटी को
दबा दीजिए , ताकि अगली पोस्ट जल्दी से जल्दी आपके पास पहुंचे ,
धन्यवाद
यहाँ पढ़ें - दुकान खोलते समय क्या बोलना चाहिए ? How can I create sources of income
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
whatsapp 7206661495