गणपति जी के 5 मंत्र , जाप बुधवार को करें होंगी, सभी परेशानियां दूर
जो गणपति जी में श्रद्धा रखते है , उनके कुछ सवाल हैं , भगवान गणेश के वो 5 मंत्र कौन से हैं, जो हमारी किस्मत बदल सकते हैं ? गणेश जी का सबसे शक्तिशाली मंत्र ,बाधाओं को दूर करने के लिए गणेश मंत्र , गणेश स्तुति मंत्र ,गणेश जी का महामंत्र कौन सा है ? भगवान गणेश के सभी सिद्ध नाम क्या हैं ? इच्छापूर्ति गणेश मंत्र , गणेश जी की पूजा मंत्र , सबका जवाब इस लेख में है , ध्यान से पढ़ें ----
श्री गणेश जी को प्रथम पूज्य देव माना गया है। सनातन धर्म में श्री गणेश को पंच देवों मेंं से एक आदि की मान्यता प्राप्त है।
कोई भी मंगल या शुभ कार्य करना हो तो कहा जाता है श्री गणेश कीजिए
सप्ताह में इनका दिन बुधवार माना जाता है। गजानन गणपति का ध्यान आते ही ऐसा अनुभव होने लगता है , कि समस्त संकटों का नाश होने वाला है , सारे दुःख दूर होने वाले हैं।
भोले बाबा शिव शंकर और हनुमान जी की तरह ही श्री गणेश जी भी बड़ी ही आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन कुछ मंत्र और तंत्र का जाप बड़ा चमत्कारी सिद्ध होता हैं , और पल भर में अपना असर दिखाने लगते हैं।
ऐसा ही एक मंत्र गणपति गायत्री मंत्र , गणेश जी का सबसे शक्तिशाली मंत्र जिसे बहुत ही बड़े संकट के समय जाप किया जाता है।
यहाँ पढ़ें - धनदायक शिव मंत्र क्या है , Dhandayak Shiv Mantra
गणेश गायत्री मंत्र , गणेश स्तुति मंत्र
गणेश जी के मंत्रों को जोड़कर बना हुआ है यह गणेश गायत्री मंत्र , गणेश स्तुति मंत्र। इसका जाप किसी बड़े अनुष्ठान या तांत्रिक बड़ी विलक्षण सिद्धियां पाने के लिए किया जाता है।
इस मंत्र का जाप बहुत ही सरल है , लेकिन कुछ खास बातों का ध्यान रखना होता है , जिनका पालन ना करने से , लाभ के जगह हानि भी हो सकती है।
गणेश गायत्री मंत्र , गणेश जी का सबसे शक्तिशाली मंत्र
1 - एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
ऐसे करें इस मंत्र का जाप
ब्रह्म मुहूर्त में सूर्योदय से पहले जाग कर , स्नान इत्यादि से निवृत्त हो कर स्वच्छ वस्त्र पहनें। वस्त्र गेरुएं पीले या रंग के श्रेष्ठ होते हैं। घर में जहाँ पूजा पाठ या किसी गणपति मंदिर में , आसन पर बैठ कर गणेश जी का स्मरण कीजिए।
श्री गणेश जी की पूजा करें और अक्षत (साबुत कच्चे चावल ), सिंदूर, दर्वा, पान, फल, प्रसाद सुगंधित फूल, जनेऊ, सुपारी, इत्यादि अर्पित कीजिए । इसके बाद उपरोक्त गणेश गायत्री मंत्र का कम से कम एक माला ( 108 बार ) जप करें। बहुत जल्दी आपको इसका असर दिखाई देगा और प्रभावी रूप से जीवन के संकट दूर होंगे।
इस मंत्र के जाप में , ये सावधानियां हैं आवश्यक —--
मंत्र के जाप में ब्रह्मचर्य का पालन करना अति आवश्यक है। नशा , अंडे , मांस, मदिरा इत्यादि पूरी तरह वर्जित हैं। इन सावधानियों के बिना जाप का कोई फायदा नहीं होगा।
ये मंत्र का संभल कर प्रयोग कीजिए। मंत्र का प्रयोग , किसी का बुरा करने के लिए नहीं किया जा सकता , नहीं तो खुद किसी संकट में पड़ जायेंगे । आप पर कोई बड़ा संकट आ जाए तो उसको , टालने के लिए ही इस मंत्र के प्रयोग कीजिए।
भगवान गणेश के मंत्रों का जाप , बुधवार को किया जाना चाहिए
2 - ‘’ गणपतिर्विघ्नराजो लम्बतुण्डो गजाननः । द्वैमातुरश्च हेरम्ब एकदन्तो गणाधिपः “ ॥
“ विनायकश्चारुकर्णः पशुपालो भवात्मजः । द्वादशैतानि नामानि प्रातरुत्थाय यः पठेत् “ ॥
“ विश्वं तस्य भवेद्वश्यं न च विघ्नं भवेत् क्वचित् ’’ ||
3 - ‘’ ऊँ गं गणपतये नमः ।। ‘’
4 - ‘’ ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ: ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ।। ”
5 - ‘’ त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय। “
नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।।”
यहाँ पढ़ें - सर्वबाधा निवारण अचूक मंत्र क्या है , तंत्र बाधा निवारण उपाय , tantra badha dosha
गणेश जी के सिद्ध और सरल उपाय
1 - आपका कोई काम अटका हुआ है ? ये कीजिए
भारत ही नही विश्व के हर जगह मे भगवान श्री गणेश जी की मान्यता है। कोई किस रूप में पूजता है। तो कोई किसी रूप में उनकी पूजा और श्रद्धा रखता है।
किसी भी काम के लिए घर से निकलो तो गणेश जी की तस्वीर के आगे हाथ जोड़कर 3 बार -- ऊँ गं गणपतये नम:- का जाप कीजिए और कहें हे गणेश जी भगवन आप भी चलिए। नौ निध ,काम सिद्ध
2 - गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें ,सब शुरू होंगे और कामयाब होंगे
गणेश जी को खुश करने का सबसे सस्ता और आसान उपाय है दूर्वा (दूब ) से गणेश जी की पूजा करना। उनको प्रिय दूर्वा के चढ़ाने से पूजा शीघ्र फलदायी और सफल होती है।
हर दिन सुबह स्नान पूजा करके गणेश जी को पांच दूर्वा यानी हरी घास अर्पित करें। दुर्वा गणेश जी के मस्तक पर रखना चाहिए। चरणों में दुर्वा नहीं रखें।दुर्वा अर्पित करते हुए मंत्र बोलें ‘इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः’।
दूर्वा गणेश जी को इसलिए प्रिय है क्योंकि दूर्वा में अमृत मौजूद होता है। गणपति अथर्वशीर्ष में कहा गया आर्थिक उन्नति होती है हर काम में सफलता मिलती है और संतान का सुख मिलता है।
3 - श्री गणेश ,काटेंगे कलेश
किसी भी बुधवार को सुबह स्नान के बाद 7 साबुत सुपारी को लेकर गणेश मंदिर जाएं। और गणेश भगवान के सामने बैठकर इन 7 सुपारी को अपने हाथ में लेकर , गणेश जी से अपने काम में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए प्रार्थना करें और 'ॐ जय गणेश काटो कलेश' मंत्र का 21 बार जप करें।
जाप के बाद इन 7 सुपारियों को गणेश जी के चरणों में अर्पित कर दें और उसमें से एक सुपारी लेकर अपने घर वापस आ जाए। और उसे अपने पूजा घर में रख दें। इस प्रभावशाली उपाय को करने के कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि आपकी बाधाएं दूर होने लगेंगी
4 - रूके हुए कार्यों की सिद्धि का उपाय
गणेश जी का ऐसा चित्र घर या दुकान पर लगाएं, जिसमें उनकी सूंड दायीं ओर मुड़ी हुई हो। इसकी आराधना करें। इसके आगे लौंग तथा सुपारी रखें।
जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो सुपारी को साथ ले कर जाएं, काम सिद्ध होगा। सुपारी को वापस ला कर गणेश जी के आगे रख दें तथा जाते हुए कहें `जय गणेश काटो कलेश´।
इससे जीवन की विघ्न बाधाएं दूर होती
5 - स्वयं सिद्ध मंत्र श्री गणपति मंत्र
"ॐ ऐँ ह्रीँ श्रीँ ॐ श्रीँ ह्रीँ ग्लोँ गणपतये । सर्वकार्य सिद्धिँ कुरू कुरू स्वाहा:
विधि:—- श्री गणपति भगवान का पंचोपचार पूजन ( पंचोपचार - अर्थात्, गंध लगाना, फूल चढ़ाना, धूप (लोबान ), आरती और नैवेद्य अर्पित , करके इस मंत्र का प्रतिदिन पांच माला जाप करने मात्र से सर्व कार्य सिद्ध होते हैं। और विघ्न बाधाएं दूर होती है। सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
आशा करते हैं सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे , भगवान गणेश के वो 5 मंत्र कौन से हैं, जो हमारी किस्मत बदल सकते हैं ? गणेश जी का सबसे शक्तिशाली मंत्र ,बाधाओं को दूर करने के लिए गणेश मंत्र , गणेश स्तुति मंत्र ,गणेश जी का महामंत्र कौन सा है ? भगवान गणेश के सभी सिद्ध नाम क्या हैं ? इच्छापूर्ति गणेश मंत्र गणेश जी की पूजा मंत्र , कोई और सवाल हो तो मैसेज कीजिए ,
गणपति बाप्पा मोरया
यहाँ पढ़ें - तुरंत पैसा पाने का मंत्र , घर में बरकत के लिए क्या करना चाहिए ,remedies for money
जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए और दायीं और लाल घंटी को
दबा दीजिए , ताकि अगली पोस्ट जल्दी से जल्दी आपके पास पहुंचे ,
धन्यवाद
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
whatsapp 7206661495