उतारा क्या होता है ? utara means in astrology ,What is Utara

 

जानें उतारा करने की विधि और उपाय , क्या होता है उतारा 


उतारा क्या होता है ? utara means in astrology ,What is Utara



उतारा मतलब उतारना ( छुटकारा ) यानि किसी  व्यक्ति विशेष पर ,हावी बुरी आत्मा या बुरी हवा , नजर लगी हो उसके प्रभाव को उतारने से सम्बंधित प्रकिर्या को उतारा कहा जाता है।


लोग पूछते हैं गुरु जी , उतारा क्या होता है ?उतारा करने की विधि , किसी ने कुछ कर दिया उसका उपाय , utara means in astrology ,What is Utara , उतारा करने का मंत्र ,नजर उतारने का झाड़ा , बुरी नजर से बचने के उपाय , नजर उतारने का मंत्र । नजर दोष के लक्षण , Remedies of Black magic ,सभी प्रश्नों का विस्तार से इस लेख उल्लेख किया है ,ध्यान से पढ़ें  —


अपनी कई बार देखा होगा , एक खुशहाल परिवार को किसी की बुरी नजर लग जाती है, जिसके कारण उसकी खुशियों को ग्रहण लग जाता है। यदि आपके साथ या फिर आपके किसी रिश्तेदार ,या किसी जान पहचान के व्यक्ति के साथ भी कुछ ऐसा ही घट रहा है , तो उसकी बुरी नजर दूर करने और खुशियों को वापस लाने के लिए उतारा एक अचूक उपाय है। 


 बुरी नजर कभी भी किसी को लग सकती है। इस कारण अच्छी-खासी चलती हुई जीवन की गाड़ी पटरी से उतर जाती है। घर हो या फिर कारोबार ग्रहण लग जाता है। इसी बुरी नजर या  बुरी शक्तियों के दुष्प्रभाव को दूर करने की , विधि को ही उतारा कहा जाता हैं। 


उतारा प्रकिर्या को संपन्न करने के लिए ज्यादातर मिठाइयों का प्रयोग किया जाता है। मिठाई के प्रयोग को लेकर मान्यता है कि बुरी शक्तियां मीठी चीज की तरफ ज्यादा आकर्षित होती हैं। 


घर की बुजुर्ग महिलाएं मीठा खाने के बाद , बच्चों को बेवक्त घर से बाहर नहीं जाने देती थी , बाहर जाना जरूरी होता था तो नमक चटवाकर बाहर जाने देती थी।


उतारा करने का मंत्र , जानिए क्या है नजर उतारने का मंत्र


तंत्र विज्ञानं में नजर उतारने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए। इस प्रभावशाली मंत्र का जाप करने से नजर उतर जाती है। 


नजर उतारने का मंत्र


“ नमस्ते रूद्ररूपाय करिरूपाय ते नम “। 


इस मंत्र का जाप करना बेहद आसान है। तंत्र विज्ञानं के अनुसार कोई भी साधारण व्यक्ति इसको कर सकता है , क्यूंकि यह स्वयं सिद्ध मंत्र है। इस मंत्र का जाप सूर्यास्त के बाद किसी भी दिन किया जा सकता है। 


इसको अपाकरण मंत्र भी कहा जाता है। इस मंत्र का जाप अपने घर में उत्तर दिशा की ओर मुख करके किया जाता है। शाम के समय उत्तर दिशा में मुख करके बैठ जाएं। इस मंत्र का जाप लगातार 7 दिनों तक करें। रोज इस मंत्र का उच्चारण 7 बार करें। बत्हस्पतिवार को इस मंत्र को जाप करना शुभ माना जाता है।


नजर लगने के लक्षण


नजर दोष से प्रभावित लोग बेचैन और बुझे-बुझे-से रहते है , कुछ भी करने को मन नहीं करता। बीमार नहीं होने के बावजूद थके हुए और शिथिल रहते हैं। उनके मन में अजीब-अजीब से विचार आते रहते हैं , मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं रहती ।


 बच्चे खाना पीना छोड़ देते हैं ,और  कारण रोने रोने लगते हैं। व्यापारी या दूकानदार आवश्यक काम करना भूल जाते हैं। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में नहीं लगता। इस प्रकार नजर दोष के बहुत सारे लक्षण हो सकते हैं।


यहाँ पढ़ें - कैसे पता करूँ कि मुझ पर किसी ने जादू-टोना किया है या नहीं ? टोने और टोटके में क्या अंतर होता है ? Is black magic real



आपको नजर किस की लग सकती है?


आपसे जो प्यार करता है ,नजर उसकी भी लग सकती है। खुद अपनी ही नजर लग सकती है। ऐसा तब होता है जब वह स्वयं ही अपने बारे में अच्छे या बुरे विचार व्यक्त करता है, अथवा बार-बार दर्पण में अपनी शक्ल देखता है। आपसे ईर्ष्या करने वालों, उससे प्रेम करने वालों और उसके साथ काम करने वालों की नजर भी उसे लग सकती है। यहां तक की किसी अनजान व्यक्ति की भी लग जाती है। 


नजर किसको लग सकती है ?


नजर देवी देवताओं को भी लगती है। शास्त्रों में उल्लेख है कि भगवान शिव और पार्वती के विवाह के समय सुनयना ने शिव की नजर उतारी थी। जिस व्यक्ति का गण कमजोर हो , आध्यात्मिक सुरक्षा चक्र टुटा हो , कुलदेवी का आशीर्वाद ना हो , पितृ देवों का साथ ना हो , उनको आसानी से नजर लग सकती है। 


घर में उतारा करने की सरल विधि 


हमेशा उतारे की वस्तु सीधे हाथ में लेकर नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति के सिर से पैर की ओर 7 या 11 बार घुमाई जाती है। इससे वह बुरी आत्मा उस वस्तु में आ जाती है। उतारा की क्रिया करने के बाद वह वस्तु किसी चौराहे, सुनसान स्थान या पीपल के पेड़ के नीचे रख दी जाती है , और व्यक्ति ठीक हो जाता है।


दिन , वार के हिसाब से किस मिठाई का प्रयोग , उतारा करने के लिए किया जाता है 


रविवार - 

सूर्येदेव का स्मरण करते हुए , सूखे फल युक्त सफ़ेद बर्फी से उतारा करना चाहिए। 


सोमवार -  

भगवन शंकर जी को स्मरण करते हुए , सरसों के तेल और बर्फी से उतारा करके बर्फी गाय या गाय के बछड़े को खिला दें। सरसों का तेल किस भी मंदिर में अर्पित कर दीजिए। 


मंगलवार - 

मंगल मुखी सदा सुखी। इस दिन मोती चूर के लड्डू से उतार कर लड्डू कुत्ते को खिला दें। सिद्ध उपाय है 


बुधवार - 

बुध सदा शुद्ध। इस दिन जलेबी , पिली बूंदी या  इमरती से उतारा करें व उसे कुत्ते को खिला दें।


गुरुवार - 

 इस दिन सूर्यास्त के बाद, सफेद कागज पर पांच मिठाइयां रखकर उतारा करें। उतारे के बाद उसमें छोटी इलायची रखें व धूपबत्ती जलाकर किसी पीपल के वृक्ष के रखकर घर वापस जाएं। किसी चौराहे पर भी रखा जा सकता है। 


शुक्रवार - 

बेसन या मोती चूर के लड्डू से उतारा करके , लड्डू कुत्ते को खिला दें या किसी चौराहे पर रख दें।


शनिवार - 

इस दिन इमरती या बूंदी का लड्डू प्रयोग कीजिए व उतारे के बाद उसे कुत्ते को खिला दें , या शनि मंदिर में रख आएं। 


इसके अलावा रविवार को सफेद आक की जड़, तुलसी के 7 पत्ते और 9 काली मिर्च , किसी कपड़े में बांधकर काले धागे से गले में बांधने से भी नजर दोष का उत्तम उपाय है ,इससे ऊपरी हवाएं सताना बंद कर देती हैं।


 उतरा करना ही ना पड़े ,इसका उपाय 


दीर्घकालीन लाभ के लिए नियमित शाम के समय गायत्री मंत्र का जप करना चाहिए। हनुमान जी की उपासना से नजर दोष मिटता है । स्नान के पश्चात्‌ सूर्य को जल का दें। पूर्णमासी को सत्यनारायण की कथा किसी कर्मकांडी ब्राह्मण से सुनें। 


संध्या के समय घर में दीपक जरूर जलाएं, प्रतिदिन गंगाजल छिड़कें और नियमित रूप से गुग्गुल की धूनी दें। किसी अनजान व्यक्ति के हाथ से प्रशाद ना लें। 


यहाँ पढ़ें - किया कराया जादू टोना हटाने , उतारने , दूर करने के उपाय , उतारा क्या है , what is black magic



उतारा करने के सरल उपाय , दादी माँ के नुस्खे 


1 - बच्चे ने दूध पीना या खाना छोड़ दिया हो, एक चम्मच अजवायन बच्चे के सिर 7 बार घुमा कर , आग में जला दें ।


2 - सब्जी काटने वाले चाकू से जमीन पर 7 लाइन बनाए ( चाहे पक्का फर्श हो )। फिर चाकू से नजर वाले व्यक्ति पर से एक-एक कर 7 बार घुमा कर और 7 बार जमीन पर लेने काट दीजिए। 


3 - नजर दोष की जिस व्यक्ति पर शंका हो, उसे बुलाकर नजर लगे व्यक्ति के सिर पर पर उससे हाथ फिरवाने से लाभ होता है।


4 - एक नींबू लेकर 11 बार उतार कर काट कर दोनों को विपरीत दिशा में फेंक दें। एक पूर्व तो दूसरा पश्चिम। 


5 - थोड़ी सी राई, नमक, आटा या चोकर और 3, या 7 लाल सूखी मिर्च लेकर, जिसे नजर लगी हो, उसके सिर पर सात बार घुमाकर आग में डाल दें। नजर-दोष होने पर मिर्च जलने की गन्ध नहीं आती।


6 -  7 फिटकरी के टुकड़ों को, 7 बार बच्चे / बड़े / पशु पर से 11 बार घुमा कर आग में डाल दीजिए , नजर दोष का उत्तम उपाय है। 


7 - डंडी वाली 7 लाल मिर्च , नमक की डली, 1 फिटकरी की डली , काला कोयला , राई के दाने , बच्चे या बड़े पर से 7 बार उबार कर, आग में डालने से सबकी नजर दूर हो जाती है।


आशा है इन सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे  , उतारा क्या होता है ? उतारा करने की विधि , किसी ने कुछ कर दिया उसका उपाय , utara means in astrology ,What is Utara , उतारा करने का मंत्र ,नजर उतारने का झाड़ा , बुरी नजर से बचने के उपाय , नजर उतारने का मंत्र । नजर दोष के लक्षण , Remedies of Black magic ,कोई और प्रश्न हो तो मैसेज कीजिए , जय श्री राधे 


यहाँ पढ़ें - सर्वबाधा निवारण अचूक मंत्र क्या है , तंत्र बाधा निवारण उपाय , tantra badha dosha



जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए और दायीं और लाल घंटी को 

दबा दीजिए , ताकि अगली पोस्ट जल्दी से जल्दी आपके पास पहुंचे ,

 धन्यवाद

सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें  

whatsapp  7206661495 

गीता जी वेदांत


और नया पुराने