शादी नहीं हो रही है तो यह उपाय आजमा कर देखें
काफी महत्वपूर्ण सवाल हैं , शादी नहीं हो रही है तो क्या करें , भाई की शादी नहीं हो रही , marriage delay reason , मेरी शादी क्यों नहीं हो रही , तुरंत शादी के उपाय , विवाह में हो रही देरी ,अच्छे रिश्ते के लिए उपाय , शीघ्र विवाह के लिए मंत्र , ध्यान से पढ़ें , विस्तार से बताया है , जय श्री राधे
पहले बेटे – बेटी की शादी नहीं होती, शादी किसी तरह हो भी गई तो संतान नहीं होती। ये संकेत है की आपके कुलदेव या देवी आपसे रुष्ट है। कुलदेवी की पूजा छोड़ने के कारण आपके पित्तर भी नाराज हो जाते है , क्यूंकि उनकी परम्परा आपने तोड़ दी ,वो भी आपका साथ नहीं देते |
आपके ऊपर से आध्यात्मिक सुरक्षा चक्र हट जाता है, जिसके कारण नकारात्मक शक्तियां आप पर हावी हो जाती है। फिर चाहे आप कितना पूजा – पाठ करवा लो कोइ लाभ नहीं होगा। उनको तो मनाना ही पड़ेगा , लेकिन आधुनिक लोग इन बातो को नहीं मानते ,और सारी उम्र कोई ना कोई दुःख भोगते रहते हैं |
कुलदेवी मना ली , तो शादी विवाह और संतान प्राप्ति का कभी संकट नहीं रहेगा
शादी - विवाह ,रिश्ता बनवाने में ,प्रेम - प्यार , इनमे एक बात कॉमन है ये करवाने में तीसरे व्यक्ति की 95 % भूमिका होती है |
जिसे बिचौलिया भी कह सकते हो | ये कोई भी हो सकता है पारिवरिक सदस्य ,रिश्तेदार या अडोसी ,पडोसी | और बहुत से लोगों को ये मिलता ही नहीं है | यदि किसी पर कुछ किया कराया हो , कुलदेवी का घर में पगफेरा न हो ,तांत्रिक से करवाया हो , कोई देव रुष्ट हो ,गण कमजोर हो , घर में नकारात्मक ऊर्जा हो तो ,ये संभव नहीं हो पाता |
यदि कुलदेवी और पितृदेव प्रसन्न हों , तो ये ही किसी को अपना माध्यम बनाते हैं , अपना कुल बढ़वाने के लिए। बिचौलिया तभी मिलता है।
अच्छे रिश्ते के लिए उपाय
सुबह 4 से 6 बजे तक नियमित रूप से गायत्री मन्त्र का जप करने से , सैकड़ों मनोकामनाएं स्वतः ही धीरे धीरे पूरी हो जाती हैं ।
जब सूर्योदय होने वाला हो उससे ठीक आधे घंटे पहले से उदय होने के 10 मिनट बाद तक खड़े होकर गायत्री महामंत्र का जप करने से मनपसंद रिश्ता मिलता है ( जिसकी शानदार रिश्ते की मनोकामना हो )
भाई की शादी नहीं हो रही , शादी में रुकावट के उपाय
विवाह के इच्छुक युवक-युवतियां 11 दिन लगातार मंदिर जाकर शिव-पार्वती की पूजा करें, ऐसा करने से विवाह में हो रही देरी के ग्रह दूर होते हैं। शिव पुराण के अनुसार, भगवान शिव ने माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर ही पत्नी रूप में स्वीकार किया था। इसलिए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से विवाह में आ रही अड़चन दूर होती है।
पूजा करते समय लड़कियों को 21 बार इस मंत्र का जाप करना है |
“ ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः “
पूजा करते समय लड़कों को 21 बार इस मंत्र का जाप करना है
“ ॐ श्रीं वधु प्रदाय श्री नमः “
पता नहीं रिश्ता होगा या नहीं
जब भी घर से बच्चों के रिश्ता करने के लिए निकलें , तो घर पर एक घी का दीपक जलाकर ,हाथ जोड़ कर मन ही मन कहें - हे कुलदेवी माता आपको साथ चलना पड़ेगा | कार्य सिद्ध होने की संभावना बहुत प्रबल हो जाएगी | जय माता श्री
यहाँ पढ़ें - कुलदेवी पूजा मंत्र , कुलदेवी की स्थापना कैसे करें , why we do kuldevi pooja
विवाह में हो रही देरी ,कीजिए 7 ज्योतिषीय उपाय
लड़का हो या लड़की , अगर शादी नहीं हुई है तो ये सिद्ध 7 उपाय कीजिए शीघ्र विवाह का योग बनेगा
1 - जिनकी ( लड़का हो या लड़की ) शादी नहीं हो पा रही है, उसे रोज सुबह स्नान के बाद श्रीकृष्ण के मंत्र एक माला ( 108 बार )जाप करना चाहिए । मंत्र - " क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजनवल्लभाय स्वाहा। "
2 - विवाह की बाधाएं दूर करने के लिए सोमवार को सवा किलो चने की दाल ( भिगोकर) गाय या नंदी को खिलाएं और सवा लीटर कच्चा दूध शिव मंदिर दान करें। यह उपाय 7 सोमवार कीजिए।
3 - गुरूवार को वट (बरगद )वृक्ष, पीपल, केले के पौधे पर जल चढ़ाएं। भगवान विष्णु की पूजा करें , पिले वस्त्र धारण करें ।
4 - विवाह योग्य लड़के-लड़की जिस पलंग पर सोते हैं, उसके नीचे ( कबाड़ का सामान ) लोहे की चीजें या फालतू सामान नहीं रखना चाहिए। कमरे में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
5 - शिवजी के साथ ही माता पार्वती की भी विशेष पूजा करनी चाहिए। 3 सोमवार शिवलिंग पर कच्चा दूध, बिल्व पत्र, चावल, कुमकुम आदि चढ़ाकर पूजा करें।गाय को हरा चारा डालें। शिव मंत्र -" ऊँ सोमेश्वराय नमः " का जाप करें। मंत्र जाप मंदिर में बैठ कर रूद्राक्ष की माला से करें।
6 - प्रत्येक महीने की पूर्णिमा तिथि पर वट वृक्ष की 7 परिक्रमा करनी चाहिए। वट वृक्ष की पूजा जरूर करनी चाहिए और 7 बार बरगद के तने के चारों और कलावा बांधना चाहिए ।
7 - किसी गरीब सुहागिन को सुहाग का सामान दान करें। सामान की संख्या कम से कम 21 होनी चाहिए।
शादी विवाह में आ रही रुकावटों को दूर करने का रामबाण उपाय
किसी भी मंगलवार या शनिवार को एक रोटी पर 108 बार हल्दी और घी मिलकर राम नाम लिखकर उस रोटी का चुरा बनाकर सवा किलो आटे और 125 ग्राम काले तिल में गूथ लें और उसकी गोली बना लें |
आटे की गोलियों को मछलियों को मछलियों को खिला दें। इस उपाय को करने से जहां शनि के प्रतिकूल प्रभाव दूर होंगे , वहीं गुरु भी आपके लिए लाभ की स्थिति बनाएंगे | यह उपाय जीवन में आ रही शादी विवाह की रुकावटों को दूर करेगा।
आशा है सभी सवालों का निराकरण हो गया होगा , शादी नहीं हो रही है तो क्या करें , भाई की शादी नहीं हो रही , marriage delay reason , मेरी शादी क्यों नहीं हो रही , तुरंत शादी के उपाय , विवाह में हो रही देरी ,अच्छे रिश्ते के लिए उपाय , शीघ्र विवाह के लिए मंत्र , कोई और सवाल हो तो मैसेज कीजिए , जय श्री राधे
यहाँ पढ़ें - कुलदेवी की पूजा किस दिन करनी चाहिए ? worship kuldevi or kuldevta
जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए और दायीं और लाल घंटी को
दबा दीजिए , ताकि अगली पोस्ट जल्दी से जल्दी आपके पास पहुंचे ,
धन्यवाद
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
whatsapp 7206661495