धनदायक शिव मंत्र क्या है , Dhandayak Shiv Mantra

 

धनदायक शिव मंत्र  -  इस गुप्त मंत्र से होगी धन प्राप्ति और सर्व मनोकामनाएं पूर्ण | 


धनदायक शिव मंत्र क्या है , Dhandayak Shiv Mantra

लोग कई सवाल करते हैं , ॐ नमः शिवाय मंत्र सिद्ध कैसे ? धनदायक शिव मंत्र , Dhandayak Shiv Mantra  , ब्रह्मांड में सबसे शक्तिशाली मंत्र ,सबसे शक्तिशाली मंत्र कौन सा है,सर्व शक्तिशाली शिव मंत्र, दुनिया का सबसे बड़ा मंत्र ? benefits of chanting om namah shivaya ,  इस लेख में विस्तार से बताएँगे। 


यदि आपके जीवन में धन सम्बन्धित समस्या है ? सात सोमवार कीजिए ,आपकी समस्या का 100 % हल होगा , सिद्ध उपाय है। 


सूर्योदय के बाद ,स्नान इत्यादि से निवृत होकर , किसी भी शिव मंदिर में , जल में थोड़ा दूध मिलाकर ,शिवलिंग पर अर्पित कीजिए और 21  बार इस मंत्र का जाप कीजिए। चमत्कारिक लाभ होगा। 


ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय।। ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥


7 सोमवार कीजिए ,सात सोमवार के बाद चमत्कार देखिये , शानदार परिणाम मिलेगा।


भगवान शिव जी की कृपा एवं धन लाभ का अद्भुत शाबर प्रयोग- आपके जीवन में धन सम्बन्धित समस्या है ?


व्यापार में बरकत नहीं है  , रोजगार नहीं है ? धनागमन के मार्ग बन्द हैं।


तो प्रतिदिन नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा करके रूद्राक्ष की माला से भण्डार भरण शंकर शाबर मन्त्र का 108 बार पूरे मास जप करे और शानदार परिणाम देखें ।


शिव शंकर जी का शाबर मंत्र -


 शंकर शंकर काशी के बासी अरज हमारी दरश दिखाओ गौरा संग आओ दोनों सुत संग लावो , दलिद्र काटो रोग काटो शत्रु नाशो भण्डार भरो न करो तो तोको राजाराम की दुहाई 


सात सोमवार कीजिए ,  शिव मंदिर में इस मंत्र का हर रोज 11  जाप कीजिए। सभी प्रकार का नशा और मांस मदिरा का सेवन निषेध है।


भोलेनाथ की कृपा कैसे प्राप्त हो ?


आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और चिंता से राहत पाने के लिए , हर व्यक्ति योग और अध्यात्म का सहारा ले रहा है - इस मंत्र का जाप कीजिए , काम, क्रोध, घृणा, मोह, लोभ, भय, विषाद आदि सब खत्म हो जाता है |


- ॐ नमः शिवाय का मंत्र जप से व्यक्ति में साहस और उत्साह पैदा होता है. इतना ही नहीं, निरंतर जप से मृत्यु के भय को भी जीता जा सकता है


मंत्र के आध्यात्मिक फायदे


 इस मंत्र का उच्चारण करने से जीवन में शांति आती है , तरक्की होती है। 


शानदार रिजल्ट देते हैं शिव के ये विलक्षण मंत्र 


7 सोमवार को शिवलिंग की पूजा अर्चना के बाद , 5 मुखी रुद्राक्ष माला से इन शिव जी के चमत्कारी मंत्रों का जप करना विलक्षण सिद्धि व मनचाहे लाभ देने वाला होता है। 


सोमवार को शिवलिंग की पूजा अर्चना के बाद रुद्राक्ष माला से इन शिव के चमत्कारी मंत्रों का जाप करना विलक्षण सिद्धि व मनचाहे लाभ देने वाला होता है। 


 केवल 5 बार शिव जी के मंदिर में , भोले के नाम जपने होते हैं। शिवजी के कुछ नामो से जुड़े मंत्र


ॐ अघोराय नम:, ॐ शर्वाय नम:, ॐ विरूपाक्षाय नम:, ॐ विश्वरूपिणे नम:,

ॐ त्र्यम्बकाय नम:, ॐ कपर्दिने नम:, ॐ भैरवाय नम:,

ॐ शूलपाणये नम:, ॐ ईशानाय नम:, ॐ महेश्वराय नम:


यह है पशुपतिनाथ भगवान शिव को प्रसन्न करने के अत्यंत सरल और अचूक मंत्र


भगवान शंकर का पंचाक्षर मंत्र ॐ नमः शिवाय ही अमोघ एवं मोक्षदायी है, हर रोज एक माला ( 108 जाप ) इस मंत्र का जाप कीजिए । यह बड़ी से बड़ी समस्या और विघ्न को टाल देता है|


इस मंत्र  का प्रतिदिन रुद्राक्ष की माला से जप करना चाहिए। जप पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके करना चाहिए। जप के पूर्व शिवजी को बिल्व पत्र अर्पित करना या उनके ऊपर जलधारा लगाना चाहिए। 


शिव शंकर जी का सर्वाधिक प्रभावी एवं सरल मंत्र , इस मंत्र के पांच अक्षरों में महादेव की सभी शक्तियां सम्माहित हैं।


श्री शिवपुराण के अनुसार, भगवान भोले नाथ का सबसे प्रभावशाली एवं सरल मंत्र पंचाक्षर- ॐ नमः शिवाय है। कोई भी स्त्री या पुरुष इस पंचाक्षर मंत्र को नित्य भक्तिपूर्वक जप सकता है। 


पंचाक्षर मंत्र- ॐ नमः शिवाय के जप में कोई जटिलता नहीं है। इससे पंचतत्वों से निर्मित मानव देह की शुद्धि होती है तथा बडे से बडे संकट  बडी सरलता से टल जाता है।


आशा करते है , इन सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे। ॐ नमः शिवाय मंत्र सिद्ध कैसे ? धनदायक शिव मंत्र , Dhandayak Shiv Mantra  , सर्व शक्तिशाली शिव मंत्र ,ब्रह्मांड में सबसे शक्तिशाली मंत्र ,सबसे शक्तिशाली मंत्र कौन सा है ,दुनिया का सबसे बड़ा मंत्र ? benefits of chanting om namah shivaya , जय महाकाल  


जो भी जाप करना है , पांच मुखी रुद्राक्ष माला से ही कीजिए , रुद्राक्ष असली हों ,खास ख्याल रखना है ,तसल्ली की जगह से लीजिए   शानदार परिणाम मिलेगा। 


सपने में लाटरी,सट्टा आदि का नंबर पता करने का मंत्र 


जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो ,शेयर कीजिए ,धन्यवाद


सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें

whatsapp  7206661495 

गीता जी वेदांत


और नया पुराने