दुकान खोलते समय क्या बोलना चाहिए ? How can I create sources of income

 

दुकान खोलते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए | व्यापार बंधन खोलने के उपाय


दुकान खोलते समय क्या बोलना चाहिए ? How can I create sources of income


प्यारे बंधुओं के सवाल हैं , धन वर्षा मंत्र ,दुकान में ग्राहक लाने के उपाय , व्यापार में बरकत के उपाय , व्यापार में सफलता के उपाय , व्यापार बंधन खोलने के उपाय , दुकान में ग्राहक बढ़ाने के उपाय ,दुकान में ग्राहक बुलाने का मंत्र , व्यापार में रुकावट के उपाय। इस लेख में सबका विस्तार से उत्तर दिया है , ध्यान से पढ़ें , ब्लॉग को फॉलो कीजिए , जय श्री राधे 

आज के भौतिक युग में साँस भी लेना हो , तो पैसे लगते हैं। दिन भर काम करके घर जाते हैं तो , कोई प्यार मोहब्बत की बात नहीं होती। उलहाने और सिर्फ उलहाने मिलते हैं। आज फिर लौकी उठा लाये। बिजली का कनेक्शन काटने वाले आये थे। मकान मालिक पैसे मांग रहा था। बच्चों की फ़ीस कब दोगे ? आप के साथ भी ऐसा ही है ?

कुछ लोग घर चलाने के लिए , कोई छोटी मोटी दुकान या व्यापार करते हैं। बहुत बार देखने को मिलता है , की दो दुकान पास पास में है। लेकिन एक दुकान ग्राहकों से भरी रहती है ,  बिक्री ज्यादा है।और दूसरी दुकान में कबूतर बोलते हैं , कोई ग्राहक ही नहीं आता , बोहनी ही नहीं होती। अब इसका कारण क्या है , सोचने वाली बात है। 

बंधुओं , बिक्री कम होने का मुख्य कारण एक ही है , की जिस दुकान पर बिक्री कम है। उस दुकान पर माँ लक्ष्मी जी  की कृपा नहीं है , कुबेर देव की मेहरबानी नहीं है। 

 इस लेख के माध्यम से आपको बताएगे की दुकान खोलते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए। छोटे छोटे उपाय हैं , सिद्ध और प्रभावशाली हैं।   जिससे आपकी दुकान पर माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी , दुकान ग्राहकों से भरी रहेगी  , और व्यापार में अभूतपूर्व बरकत होगी। 

ध्यान से पढ़ें , क्या  है दुकान खोलने का मंत्र, टोटके और सिद्ध उपाय

दुकान खोलते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए

प्रति दिन दुकान को खोलने का मंत्र -- 

दुकान खोलते की 7 बार इस मंत्र का मन ही मन जाप कीजिए 

ओम महालक्ष्म्ये च विज्ञहे विष्णुपत्नी च धीमहि तन्यो लक्ष्मी प्रचोद्यात

 मन्त्र पढने की विधि , दुकान खोलते ही कीजिए 

जो व्यक्ति दुकान चलाते है , उन के लिए यह मंत्र बहुत ही लाभदायक होगा।  इस मंत्र का दुकान खोलते ही 7 बार जाप करना होगा। दुकान खोलने के बाद माता लक्ष्मी जी की मूर्ति या तस्वीर के सामने धुप बत्ती या दीपक जलाकर इस मंत्र का रुद्राक्ष की माला के साथ जाप कीजिए।  इससे आपको चमत्कारिक लाभ होगा और देखते ही देखते आपके दुकान की बिक्री बढ़ जाएगी , ग्राहकों की भीड़ लगी रहेगी। 

तुरंत पैसा पाने का मंत्र , घर में बरकत के लिए क्या करना चाहिए ,remedies for money

दुकान में ग्राहक बढ़ाने का उत्तम उपाय , आजमा कर देखिए , चमत्कार होगा। 

व्यापार में धन-धान्य के लिए

रात्रि काल के समय रसोई समेटने के बाद चांदी की कटोरी में लौंग तथा कपूर जला दिया करें। यह कार्य नित्य प्रतिदिन करेंगे तो धन-धान्य से आपका घर भरा रहेगा , व्यापार में बरकत होगी । धन की कभी कमी नहीं होगी। माता लक्ष्मी का घर में निवास रहेगा।

व्यापार में बाधा आ रही है ?

व्यापार में आ रही बाधाओं, प्रबल शत्रु, कोर्ट-कचहरी के मुकदमे में जीत के लिए भी भैंरूजी की आराधना से राहत मिलती है। रविवार के दिन स्नान-ध्यान आदि से निवृत्त होकर भगवान भैरव की पूजा करें। इन्हें सिंदूर मिश्रित चोला चढ़ाएं तथा फूल-माला, पुष्प, धूप, दीप आदि अर्पित करें। ।।ॐ हं षं नं गं कं सं खं महाकाल भैरवाय नम:।। मंत्र का 108 बार जप करें। अंत में भैंरूजी को प्रसाद अर्पण करे। इस उपाय को करने से आपके व्यापार की वृद्धी होगी , तथा ग्राहक आपकी दुकान की प्रति आकर्षित होगे। 

आर्थिक परेशानी होगी दूर ।

किसी भी दिन सुबह जल्दी उठकर लाल रेशम का कपड़ा लें।और उसमें अखंडित 21 चावल के दाने जो हल्दी से रंगे हो बांध लें। इसके बाद लक्ष्मी मां की पूजा करें और पूजा के स्थान पर कपड़े में बंधे चावल भी रखें। पूजा के बाद मां से अपनी मनोकामना मांगे और चावल की पोटली को अपने पर्स या फिर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्या दूर होगी। व्यापार में अभूतपूर्व लाभ होगा। जय महा लक्ष्मी माता 

कई बार व्यवसाय बंधवा दिया जाता है 

बिछुआ नामक पौधे की जड़ का टुकड़ा, और बीज। यह बीज इसके फल में पक्षी की खोपड़ी जैसे दिखता है, कोई भी तीन नदियों की मिट्टी थोड़ी मात्रा में , बरगद की जटा का टुकड़ा यह टुकड़ा जमीन पर स्पर्श कर रही जटा का हो लेकिन जमीन में धंसी ना हो, बिल्व की जड़ का टुकड़ा, सुखी लाल मिर्च के कुछ बीज, (लाल, सफेद, काली गुंजा) के दो दो बीज।

इन वस्तुओं को किसी कोरे वस्त्र में सुरक्षित बांध कर उस पोटली को दोबारा एक लाल कपड़े में सतरंगी धागे की सहायता से बांधकर दुकान के मुख्य द्वार में अंदर की तरफ लटका दें।  इसके प्रभाव से बंधन खुल जाता है। इस पोटली को दैनिक पूजा के समय धूप दीप अवश्य दिखा दें।

व्यापार वृद्धी का मंत्र ,धन वर्षा मंत्र , व्यापार वृद्धि हेतु सिद्ध मंत्र

दोपहर को खाना खाने से पहले कीजिए , घी का दीपक जलाकर 3 बार इस मंत्र का जाप कीजिए। इस दौरान कोई ग्राहक आता है , उसको पानी पेश कीजिए , यदि बच्चे साथ हैं , तो आपका सौभाग्य है देवता भी दुकान पर पधारे हैं।  कोई टॉफी ,चॉकलेट पेश कीजिए। और अपना कार्य संपन्न कीजिए। 

ओम श्रीं श्रीं श्रीं परम सिद्ध व्यापार वृद्धी नम:

सभी सवालों का जवाब दिया है , धन वर्षा मंत्र ,दुकान में ग्राहक लाने के उपाय , व्यापार में बरकत के उपाय , व्यापार में सफलता के उपाय , व्यापार बंधन खोलने के उपाय , दुकान में ग्राहक बढ़ाने के उपाय ,दुकान में ग्राहक बुलाने का मंत्र , व्यापार में रुकावट के उपाय। कोई और सवाल हो तो टिपण्णी कीजिए ,धन्यवाद 

जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए और दायीं और लाल घंटी को दबा दीजिए , ताकि अगली पोस्ट जल्दी से जल्दी आपके पास पहुंचे , धन्यवाद


सपने में लाटरी,सट्टा आदि का नंबर पता करने का मंत्र | satta mantra sadhna


सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें  

whatsapp  7206661495 

गीता जी वेदांत


और नया पुराने