हनुमान जी की प्रार्थना का सर्वश्रेठ तरीका , हनुमान जी का रोट लगाने से होती है ,सभी इच्छा पूर्ण और मिलता है बाला जी का आशीर्वाद ( jai bala ji maharaj )
मंगलवार को हनुमान जी को भोग में चढ़ाएं ' हनुमान जी का रोट ', और जानें इसे बनाने की विधि ।
ये भगवान हनुमान को जरूर चढ़ाए उनका यह प्रिय भोग है।
हिन्दू धर्म में अलग-अलग भगवान की पूजा के लिए , अलग अलग दिन निर्धारित किया गया है। मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को अर्पित किया गया है। इस दिन भगवान हनुमान जी के भक्त उनकी पूजा अर्चना करते हैं और उन्हें भोग चढ़ाते हैं।
बजरंग बलि को संकट मोचन कहा जाता है। ऐसा माना जाता है , यदि हनुमान जी अपने भक्त से प्रसन्न हो जाएं तो उसके सारे संकट दूर कर देते हैं और सारी मनोकामना पूर्ण कर देते हैं ।
ऐसे में मंगलवार के दिन हनुमान जी को खुश करने की , सभी भगतों में होड़ सी मची रहती हैं। कोई श्री हनुमान जी की विशेष पूजा पाठ करता है , तो कोई उनकी पसंद के प्रसाद का भोग लगाता है।
ये हमने INSTAGRAM पर भी एक पोस्ट शेयर किया है, वहां जगह की कमी के कारण , पूरी बात नहीं बता पाए। इसलिए कई लोगो के कुछ प्रश्न थे।
जिनका उत्तर इस लेख में देने की कोशिश की है। घर में शनिवार या मंगलवार को भगवान हनुमान जी के लिए विशेष प्रसाद तैयार किया जा सकता है।
इस लेख में ' हनुमान जी का रोट ' को बनाने की विधि बताई है।
हनुमान जी को मीठी चीजें भोग में अति प्रिय हैं जैसे बेसन के लड्डू ( हनुमान जी की सवामणी में लड्डू का प्रशाद बनाया जाता है )
सवामणी क्या होती है ? हनुमान जी की सवामणी hanuman ji
इन सब के अलावा हनुमान जी को भोग में रोट ( मीठी रोटी ) भी अति प्रिय है। इस रोटी का प्रसाद यदि आप मंगलवार के दिन हनुमान जी को चढ़ाते हैं तो आपको भी उनका विशेष आर्शिवाद मिल सकता है।
क्या होता है ' हनुमान जी का रोट '
यह एक तरह की रोटी होती है । इस रोटी में आटे के साथ ,गुड़ , देसी घी और सौंफ का प्रयोग किया जाता है। और इसको कंडों ,उपलों या अंगारों (जलते कोयलों ) पर सेंक कर बनाया जाता है।
इसको कम से कम तीन मंगलवार करना चाहिए , कोई खास खर्चा नहीं | सवा किलो गेहूं का आटा जैसे आम रोटी बनाने के लिए गूंथते हो , वैसे गूँथ लो | 10 से 15 गोबर के कंडे ,उपले अंगारे ( जलते कोयले ) लो और उनके अंगारे बना लो |
अब उस गुंथे आटे का एक ही रोट / रोटी बनाओ और अंगारों पर सेंक लो | सेंकने के बाद मीठा हो जाए इतना गुड़ और देसी घी डाल कर चूरमा बना लो | और चूरमे के लड्डू बना लो |
भुगतान की विधि - एक लड्डू भोग के लिए हनुमान जी की तस्वीर सामने रख कर श्रद्धापूर्वक मन ही मन कहो हे हनुमान जी आपका आशीर्वाद दीजिए , हमारे ऊपर ठंडी नजर रखना ,घर में सुख समृद्धि दीजिए , आपका रोट लगाया है , अब आप जानो आपका काम जाने |
बाकि लड्डू वानरों को खिलाओ या चींटी नगर के पास छोड़ आओ | अब तक आपके साथ जो भी बुरा हुआ या हो रहा है सब ठीक होता चला जायेगा |
अगर आप भी भगवान हनुमान की भक्त हैं ,और बजरंग बलि को प्रसन्न करना चाहते है और उनकी कृपा पाना चाहते है।
तो इस मंगलवार आप भी भी घर पर ' हनुमान जी का रोट ' बना कर हनुमान जी को भोग चढ़ाएं। ये हनुमान जी की प्रार्थना का सर्वश्रेठ तरीका। इस को बनाना बेहद आसान है और और कोई खास खर्चा भी नहीं है।
कुलदेवी की पूजा क्यों जरूरी है , कुलदेवी पूजा मंत्र , astrology kuldevi poojan
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
whatsapp 7206661495