जी हाँ ,भाग्य को बदला जा सकता है , आप भी जिंदगी में मौज कर सकते हो
इन सवालों के जवाब इस लेख में दिया है।, भाग्य बदलने का सूत्र क्या है ? ( 10 Ways to Change Your Destiny ) होनी को टाला जा सकता है। जब किस्मत खराब हो तो क्या करना चाहिए ? किस्मत का ताला कैसे खोलें ? भाग्य बदलने का सहज उपाय , भाग्य बाधा निवारण के उपाय , भाग्य को तेज करने के उपाय , ध्यान से पूरा पढ़ें
अपनी होनी को टालने या भाग्य को बदलने वाले तीन उपायों में प्रमुख हैं - एक है आपकी इच्छा शक्ति, दूसरा है आपका मधुर व्यवहार और तीसरा है ,धार्मिक उपाय या नियति को समझने के बाद अपने आपको उसके अनुरूप ढाल लेने वाला ज्ञान।
यदि आपको लगता है मेरी किस्मत ख़राब है ,तो ये उपाय श्रद्धा और विश्वाश से कीजिए। शक्तिशाली और सिद्ध उपाय हैं , कोई एक कीजिए ,अपनी सहूलियत के हिसाब से ,जिंदगी में मौज करोगे। जय श्री राधे
1 - किस्मत चमकाने का पहला उपय
कमाने वाला कमा नहीं रहा ,बच्चे पढ़ नहीं रहे ,जो पढ़ चुके है उनको कोई नौकरी या करियर नहीं बन पा रहा , घर की मालकिन कलेश में मगन है , बड़े बुजुर्गों का सम्मान नहीं | सबके इलाज का सटीक उपाए है |
कुछ लोग शाम को पूजा के स्थान पर दीपक जलाते हैं | वैसे गृहस्थ जीवन में पूजा पाठ के ज्यादा बंधन नहीं होते | शाम को दीपक करते समय ,दीपक के पास मिटटी के कुल्हड़ को पानी से भर कर रखें |
उसमें चार पांच बुँदे गुलाब जल डालें , या गुलाब के इत्र की बूँद डालें | सुबह ॐ सूर्याये नमः का जाप करते हुए ,कुल्हड़ के पानी में दुब / दूर्वा डुबो (दुब का गुच्छा लेकर झाड़ू जैसा बना लें ) कर घर में पानी छिड़कें |
छिड़काव का तरीका - घर की बिक्लुल पीछे वाली दिवार से छिड़काव की शुरुवात करके सीधा मैन गेट (main entry)की तरफ जाएँ | उसी पानी से गेट के बाहर गली की तरफ एक लाइन खिंच दें , लक्ष्मण रेखा की तरह | बाकि बचा पानी सूर्ये देव को चढ़ा दें | समझो घर में मौज ही मौज
कैसे पता करूँ कि मुझ पर किसी ने जादू-टोना किया है या नहीं ? टोने और टोटके में क्या अंतर होता है ? Is black magic real
2 - भाग्य बदलने का दूसरा उपाए
इनको लगाने से बिना मांगे आशीर्वाद मिलते रहते हैं |अकाल मृत्यु ,एक्सीडेंट का भय नहीं रहता ,देवों और कुदरत की कृपा बनी रहती है , भाग्ये हमेशा साथ देता , कोई भी बुजुर्ग इनकी छाया में बैठेगा ,उनके मुंह से एक बात जरूर निकलेगी - किसी भाग्यवान के लगाए हुए हैं |
ये आशीर्वाद आपकी किस्मत बदल सकता है।
पेड़ों की त्रिवेणी -- त्रिवेणी का आशय तीन प्रकार के पेड़ यानि बड़, नीम , पीपल से है। इन्हें पौधे के रूप में त्रिकोणीय आकार में 2 - 2 फुट की दूरी पर लगाते हैं। थोड़ा बढ़ने पर यानि करीब छह या सात फुट होने पर इन्हें आपस में मिला देते हैं। जब इनका संगम हो जाता हैं तो यह त्रिवेणी कहलाती है।
इसको किसी सार्वजनिक स्थान ,मंदिर ,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन ,स्कूल ,चौपाल ,सड़क किनारे कहीं भी लगाया जा सकता है
3 - जिंदगी में मौज करनी है तो ये कीजिए
रोज सुबह नहाने से पहले नीचे लिखे मंत्र को 5 बार बोलें और उसके बाद ही स्नान करें। इस उपाय से शरीर निरोगी रहता है और दुर्भाग्य भी दूर होता है।
नहाने के बाद सूर्योदय 12 मिनट के अंदर , रोज सुबह भगवान सूर्य को जल चढ़ाने से चेहरे का तेज और आत्मविश्वास बढ़ने के साथ ही सफलता भी मिलने लगती है। (12 मिनट तक सूर्ये देव शीतल होता ,वो सही समय होता है ,जल चढाने का )
मंत्र- ऊं ह्रों वरुण देवताय नम:
4 - बजरंग बलि प्रसन्न हो तो , किस्मत हमेशा साथ देती है
किसी भी मंगलवार या शनिवार को एक बाजना नारियल खरीदो (नारियल खरीदते समय उसको कान के पास हिला कर देखो गड गड की आवाज आएगी ) ,सवा मीटर लाल कपडा लो ,उसमें नारियल और सवा दो रूपये बांध लो |
और इन सब चीजों को पूजा के स्थान पर रख कर ,एक घी का दीपक जलाकर ,हाथ जोड़ कर कहो हे बजरंग बलि कृपया साथ दीजिए ,ये मैंने आपके नाम की अर्जी लगाई है ,मेरा काम बनते ही ,मेरे जो रास्ते बंद हैं उनके खुलते ही आपकी सवामणी लगाऊंगा |
अब नारियल और बाकि चीजों को अपने कार्य स्थल पर किसी कमरे या गोदाम में सात फुट की ऊंचाई पर टांग दो | जब तक सामान टांगो दीपक नहीं बुझना चाहिए |
5 - भाग्य में अवरोध है ? क्या आप भी ऐसा करते हो
घर के प्रवेश द्वार पर कई लोग कुर्सी डाल कर बैठ जाते हैं ,कई ओरतें वहीँ बैठ कर पड़ोसन से बतियाती रहती हैं | जबकि प्रवेश द्वार पर पावं / पैर रखना भी वर्जित है |
ऐसा करने से कुलदेवी का अपमान होता है | वो घर की लक्ष्मण रेखा है | घर के प्रवेश द्वार पर ही कुलदेवी का वास् होता है | वहां माता जी का पहरा होता है |
घर के प्रवेश द्वार पर हमेशा पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए और प्रवेश द्वार सदैव साफ रखना चाहिए। ऐसा करने पर घर में सदैव सकारात्मक ऊर्जा आती है।
यदि संभव हो तो प्रवेश द्वार पर लकड़ी की थोड़ी ऊंची दहलीज बनवाएं , ऐसा संभव नहीं तो वहां पायदान जरूर रखें |
कैसे निकले कर्ज के जंजाल से , any astrological remedies get rid of loan ( 8 tips )
6 - भाग्य बदलने का सिद्ध और अचूक उपाय
किसी भी दिन करो | किसी गरीब विधवा के हाथ से ,पीपल ,नीम या बेल (इनमे से कोई एक वृक्ष ) का पौधा लगवाएं |
पौधा सार्वजनिक स्थान पर लगवाएं ,जैसे स्कूल ,मंदिर ,बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन | पौधा लगवाने के बाद उसकी देखभाल भी करना है | और विधवा औरत को 51 /- रूपए ,एक पहनने का कपडा ,साड़ी या सूट और सवा पांच किलो कोई भी अनाज दान में दें |
ये सारी चीजें किसी थैले या काले प्लास्टिक के लिफाफे में डाल कर , उस विधवा औरत को उसके घर देकर आएं | जल्दी ही कोई न कोई खुशखबरी मिलेगी |
7 - अद्भूत उपाय किस्मत चमकाने का
सुबह 4 से 6 बजे तक नियमित रूप से गायत्री मन्त्र का जप करने से अद्भूत बुद्धि का विकास होता हैं, विवेक का जागरण होता हैं, सैकड़ों मनोकामनाएं स्वतः ही धीरे धीरे पूरी होने के साथ जपकर्ता को अंत में ब्रह्मलोक में स्थान प्राप्त हो जाता हैं ।
जब सूर्योदय होने वाला हो उससे ठीक आधे घंटे पहले से उदय होने के 10 मिनट बाद तक खड़े होकर गायत्री महामंत्र का जप करने से अद्वतीय अनंत पुण्यफल की प्राप्ति होने के अनेक सिद्धिया भी प्राप्त हो जाती हैं ।
संध्याकाल में गायत्री का जप बैठकर तब तक करें जब तक तारे न दीख जाएं ।
नियमित गायत्री महामन्त्र का जप एक हजार बार से मन में उठने वाली हर सकारात्मक इच्छाएं पूरी हो जाती हैं ।
8 - किस्मत साथ साथ नहीं दे रही ? तो ये कीजिए
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की आराधना की जाती है वे सभी भौतिक सुखों को देने वाली देवी हैं , माता लक्ष्मी चंचला होती हैं, वे एक जगह स्थिर नहीं होती हैं | इसलिए स्थिर लक्ष्मी के लिए पूजा एवं मंत्र जाप आदि करते हैं |
शुक्रवार के दिन आप माता लक्ष्मी के प्रभावशाली मंत्र का जाप करके उनको प्रसन्न कर सकते हैं | उनकी कृपा से आपके जीवन में धन-धान्य, वैभव, संपदा आदि की कोई कमी नहीं रहेगी |
शुक्रवार सुबह माता लक्ष्मी के सिद्ध मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करे –
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:
9 - राजा जैसी जिंदगी जीना चाहते हो ?
आज के ज़माने राजा वो व्यक्ति जिसके पास सारे ठाठ बाट हैं , बच्चे कहने में हैं ,पत्नी से मधुर सम्बन्ध हैं ,घर में सुख शांति है , समाज ,रिश्तेदारी में इज्जत है | खुद का शानदार मकान है |
इनकम वहां से आ रही हो जहाँ हमे जाना ही नहीं पड़ता ,यदि हम छुट्ठियों पर है तो भी इनकम चालू है , जैसे मकानों या दुकानों का हर महीने किराया आ रहा हो ,खेती की जमीन से इनकम हो रही हो ,कोई एजेंसी हो या कोई परमानेंट इनकम सोर्स हो |
तो इसको आज के ज़माने की राजा जैसी जिंदगी कह सकते हैं | अब प्रश्न है राजा जैसी जिंदगी जीने का रास्ता कैसे खुले |
उपाय - हर रोज शाम को सूर्यास्त के बाद ,पूजा के स्थान पर दीपक जलाकर , धरती पर पीला कपडा या पीला आसन बिछाकर इस मंत्र का 41 बार जाप करें ,जाप की शुरुवात मंगलवार या शुक्रवार से शुरू करें |
ॐ ऐं श्रीं श्री महालक्ष्मीश्वरी भरन्द मण्डितासनं सांस्तिता सर्व सौभाग्य जननी श्री साम्राज्य लक्ष्म्यै नमः स्वाहा
10 - हनुमान जी का रोट विधि - लगा दिया तो सब कार्य सिद्ध - भाग्य भी साथ देगा
इसको कम से कम तीन मंगलवार करना चाहिए , कोई खास खर्चा नहीं |
सवा किलो गेहूं का आटा जैसे आम रोटी बनाने के लिए गूंथते हो , वैसे गूँथ लो | 10 से 15 गोबर के कंडे (उपले ) लो और उनके अंगारे बना लो | अब उस गुंथे आटे का एक ही रोट / रोटी बनाओ और अंगारों पर सेंक लो |
सेंकने के बाद मीठा हो जाए इतना गुड़ और देसी घी डाल कर चूरमा बना लो | और चूरमे के लड्डू बना लो |
भुगतान की विधि - एक लड्डू भोग के लिए हनुमान जी की तस्वीर सामने रख कर श्रद्धापूर्वक मन ही मन कहो- अब आप जानो आपका काम जाने |
बाकि लड्डू वानरों को खिलाओ या चींटी नगर के पास छोड़ आओ | अब तक आपके साथ जो भी बुरा हुआ या हो रहा है सब ठीक होता चला जायेगा।
आशा है ,आपकी जिज्ञाषा शांत हुई होगी कोई और प्रश्न हो तो मैसेज कीजिए।।, भाग्य बदलने का सूत्र क्या है ? ( 10 Ways to Change Your Destiny ) होनी को टाला जा सकता है। जब किस्मत खराब हो तो क्या करना चाहिए ? किस्मत का ताला कैसे खोलें ? भाग्य बदलने का सहज उपाय , भाग्य बाधा निवारण के उपाय , भाग्य को तेज करने के उपाय , जय श्री राधे
मेरी किस्मत ख़राब क्यों है why my luck is bad
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
whatsapp 7206661495