तुलसी की मिट्टी का उपाय , मां लक्ष्मी हो जाएंगी मेहरबान ,बनाएगा आपको धनवान
सूंदर सवाल है , - तुलसी की मिट्टी माथे पर लगाने से क्या फायदा होता है ? ( herb for all reasons ) जी हाँ 100 % होता है | आपको जीवन में तरक्की करनी है ? तो जरूर कीजिए |
घर में तुलसी के पौधे का महत्व
तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी का दूसरा रूप माना जाता है। सनातन धर्म में तुलसी के पौधे से कई आध्यात्मिक बातें जुड़ी हैं । हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है ।
तुलसी के पत्तों के बिना भगवान विष्णु की पूजा अधूरी मानी जाती है , क्योंकि भगवान विष्णु का प्रसाद , बिना तुलसी पत्र के पूर्ण नहीं होता है। प्रतिदिन तुलसी की पूजा करना और पौधे में जल अर्पित करना अत्यंत शुभ मन जाता है ।
जिस घर में प्रतिदिन तुलसी की पूजा होती है, वहां सुख-समृद्धि, सौभाग्य बना रहता है। कभी कोई कमी महसूस नहीं होती। माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
शास्त्रों में तुलसी माता के आठ नाम बताए गए हैं -
1 - वृंदा, 2 - वृंदावनि, 3 -विश्व पूजिता, 4 -विश्व पावनी, 5 -पुष्पसारा, 6 - नन्दिनी, 7 - तुलसी और 8 - कृष्ण जीवनी।
नित्य प्रति सुबह तुलसी में जल चढ़ाते समय इनका नाम लेने से जातक को जीवन में कोई भी बाधा / संकट कोई आभाव नहीं रहता है । लक्ष्मी माता का आशीर्वाद है और उसे जीवन में सभी तरह के भौतिक सुख सुविधाओं की प्राप्ति होती है। चहुँ और से उन्नति करता है।
प्रतिदिन माता तुलसी की पूजा कीजिए और तुलसी के जड़ की मिट्टी माथे तिलक लगाइये और साथ ही तिलक लगते समय तुलसी माता से अपनी मनोकामना भी बताएं।
प्रति दिन सुबह नित्यकर्म से निवृत होकर तुलसी में जल देने के साथ ही , हर रोज तुलसी की जड़ से मिट्टी लेकर माथे में तिलक लगाना चाहिए। धर्म शास्त्रों के अनुसार, इससे इस जन्म में किये पापों का क्षय होता है , जो इस जन्म में श्राप और बद्दुआएं ली है , उन से मुक्ति मिलती है। साथ ही महामाया देवी लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है।
ऐसा करने से ग्रह-नक्षत्र शुभ फल देते हैं और विवाह में आ रही समस्याओं का निवारण होता है। घर में शादी विवाह ,अन्य मंगल कार्यों के योग बनते हैं ।
किस्मत खुलती है , व्यापार में तरक्की होती है ,पढाई में तरक्की होती है। गृह कलेश नहीं होता।
मिट्टी को माथे पर लगाने से भाग्य साथ देता है और स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। हर काम में सफलता मिलती है। समाज ,परिवार में मान सम्मान मिलता है।
जब तुलसी पर लगी हुई मंजरी सूखने लगे तो उसे हटा देना चाहिए। जब घरों तुलसी पर सूखी मंजरी लगी रहती है तो , उस घर में उन्नति रुक जाती है । मंजरी हटा देने पर तुलसी का पौधा भी विकसित होता है।
धर्म ग्रंथों के अनुसार तुलसी का पौधा एक पवित्र पौधा होता है। यह घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है ,और नकारात्मक ऊर्जा हटाता है।
तुलसी के पत्ते अमृत के सामान होते हैं
सनातन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पत्तों के सेवन से भी देवी-देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होती है। जो व्यक्ति प्रतिदिन तुलसी का सेवन करता है, उसका शरीर अनेक व्रतों के फल के समान पवित्रता प्राप्त कर लेता है। और ऐसा करने शरीर में कुंदन के चमक आती है , और घातक बीमारियां नहीं होती ।
तुलसी पूजन और उसके पत्तों को तोड़ने के नियम
1 - माता तुलसी जी को वृक्ष नहीं समझना चाहिए , साक्षात् राधा जी का स्वरूप है।
2 - सूर्यास्त के बाद तुलसी जी को स्पर्श भी नहीं करना चाहिए ।
3 - तुलसी के पत्तों को नाखूनों से नहीं तोडना चाहिए ।
4 - द्वादशी और रविवार के दिन तुलसी पत्र नहीं तोड़ने चाहिए ।
5 - कभी भी तुलसी का पौधा लगाया जा सकता है , लेकिन कार्तिक माह में तुलसी लगाना सबसे सर्वोत्तम होता है।
6 - सूर्यास्त के बाद तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाएं, शुभ होता है , घर में नकारात्मकता दूर होती है।
7 - तुलसी ऐसी जगह पर लगाएं , जहां पूरी तरह से स्वच्छता हो , साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
8 - नित्य सुबह स्वच्छ होकर तुलसी के पौधे में जल दें और एवं उसकी परिक्रमा करें।
9 - तुलसी का पौधा हमेशा घर के आंगन में लगाना चाहिए। जगह का अभाव होने पर तुलसी का पौधा बालकनी में लगाया जा सकता है।
10 - तुलसी के पौधे को , कांटेदार पौधों के पास न लगाएं।
11 - भगवान गणेश, मां दुर्गा और भगवान शिव को तुलसी अर्पित करना वर्जित है।
यदि किसी जरूरी काम से घर से बाहर जाना है ,तो ये उपाय जरूर कीजिए। तुलसी की मिट्टी माथे पर लगाने से क्या फायदा , तुलसी की मिट्टी माथे पर लगाने से हर काम बनता है। ( herb for all reasons)इस उपाय को करके किसी के पास जाते हैं तो वो मना नहीं करता।
कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता क्यों नहीं मिलती nothing result of hard working
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
whatsapp 7206661495