किस्मत का ताला कैसे खुलता है ?
लोगों के बहुत सारे सवाल हैं , किस्मत ख़राब क्यों होती है , किस्मत चमकाने के आसान उपाय , जब भाग्य साथ न दे तो क्या करें , किस्मत का ताला कैसे खुलता है , अपने भाग्य को कैसे जाने , अपनी किस्मत कैसे देखें | सबके जवाब विस्तार से देंगे। जय श्री राधे
हमारी किस्मत ख़राब कब होती है , किस्मत तब खराब होती है जब हमारे प्रकति और भगवान जी के साथ रिश्ते अच्छे नहीं होते हैं।
जब हम भगवान की प्रकृति व उनके जीवो के साथ शोषण व लड़ाई करना शुरू कर देना शुरू कर देते है ,तब किस्मत साथ छोड़ देती है। अतः हमको भगवान ने जो कुछ भी दिया है ,उसको शीश नवा कर ग्रहण करना चाहिए।
1 - किस्मत ख़राब का मतलब भाग्य का साथ ना देना ,कारण ?
आपने पिछले जन्मों में जो कर्म किये हैं ,उनमे कोई बदलाव नहीं कर सकते लेकिन इस जीवन में सही कर्म ,उपाय करके किस्मत को सुधार सकते हो । किस्मत खराब होने का कारण आपके द्वारा सही समय पर अच्छा निर्णय लेकर सही कार्य पूरी लगन, ऊर्जा और निष्ठा से नहीं कर पाना भी एक कारण हो सकता है?
2 - किस्मत सोई हुई है ,आपकी ?
श्रद्धापूर्वक उपाय कीजिए ,बहुत ही प्रभावशाली और चमत्कारिक उपाय है।
घर की छत पर पानी और कुछ अनाज रख दे , जिससे पक्षियों को भोजन व पानी मिल सके ,पक्षी अपने साथ सकारात्मक उर्जा अपने साथ लाते हैं।
इससे धन संबंधी सभी परेशानियां ख़तम होती हैं। देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है। जल्दी ही कोई खुशखबरी मिलती है ,किस्मत का ताला खुलता है , भाग्य साथ देता है।
3 - जब भाग्य साथ न दे तो क्या करें , उपाय
आपको भाग्य या किस्मत खुलने में बार-बार रुकावटों का सामना करना पड रहा है। या आपका हरेक काम सफलता के नजदीकआकर रूक जाता हो, तो शुक्ल पक्ष के बुधवार के दिन सवा 9 रत्ती वजन का गोमेद रत्न दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करें । अथवा स्वर्ण मंडित एक द्विमुखी रूद्राक्ष गले में धारण करें।
4 - सोई किस्मत जगाने का उत्तम उपाय
कम से कम 11 मंगलवार लगातार 2 बून्दी के लड्डू, 5 पान के पत्ते और एक नारियल लेकर रातभर उन्हे अपने सिरहाने रखें और अगले दिन इस सामग्री को किसी नदी/नहर इत्यादि बहते जल में प्रवाहित करें।
अपने घर या कार्यस्थल की दक्षिण दिशा में सिन्दूर और शहद से भरे दो पात्र सदैव रखें रहें।
आप देखेंगें कि शनै: शनै: आपके भाग्य के समस्त अवरोध हटकर जीवन में शान्ति एवं समृद्धि का समावेश होने लगा हैं।
5 - आर्थिक परेशानी होगी दूर , किस्मत चमकेगी ।
किसी भी दिन सुबह जल्दी उठकर लाल रेशम का कपड़ा लें और उसमें अखंडित 21 चावल के दाने जो हल्दी से रंगे हो बांध लें। इसके बाद लक्ष्मी मां की पूजा करें और पूजा के स्थान पर कपड़े में बंधे चावल भी रखें।
पूजा के बाद मां से अपनी मनोकामना मांगे और चावल की पोटली को अपने पर्स या फिर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्या दूर होगी। जय महा लक्ष्मी माता
6 - किस्मत चमकती है ,सूर्यदेव की कृपा से
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस घर में सूर्य की पूर्ण रोशनी नहीं पहुंचती ,वो घर वास्तु और वैज्ञानिक रूप से कमजोर स्थिति में होता है। ऐसे घरों में बीमारियां तो आती ही हैं ,तरक्की के अवसर कम होते हैं।
ऐसे घरों में सूर्यदेव की प्रतिमा लगाना शुभ माना जाता है। यह सुख, समृद्धि, शांति और उन्नति की प्रतीक होती है। इससे घर में सूर्य भगवन की कृपा से सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
शायद सबके जवाब मिल गए होंगे । किस्मत ख़राब क्यों होती है , किस्मत चमकाने के आसान उपाय , जब भाग्य साथ न दे तो क्या करें , किस्मत का ताला कैसे खुलता है , अपने भाग्य को कैसे जाने , अपनी किस्मत कैसे देखें | यदि कोई और जिज्ञाषा या सवाल है तो मैसेज कर दिजिय। समय मिलते ही जवाब देंगे। जय श्री राधे
किस्मत खराब होने के क्या कारण , भाग्य की देवी कौन है ? my luck is bad 4 tips
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें whatsapp 7206661495