गर्मियों में कौन सी क्रीम लगाएं? What are summer face packs for combination skin?

 

tulsi face pack -  दाग-धब्‍बे और पिंपल्‍स होंगे दूर, इस तरह बनाएं तुलसी का फेस पैक

गर्मियों में कौन सी क्रीम लगाएं? What are  summer face packs for combination skin?


कुछ सवाल पूछे हैं , तुलसी फेस पैक कैसे बनायें , सबसे अच्छा और सस्ता फेस पैक कौन सा है ? गर्मी में घरेलू फेस पैक कैसे बनायें , सबसे अच्छा फेस पैक कौन सा है ? गर्मियों में कौन सी क्रीम लगाएं? गर्मियों में धूप से बचाकर चेहरा गोरा करने वाली सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है? तुलसी को चेहरे पर लगाने के क्या फायदे हैं ? जानिए विस्तार से ----


हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय और पवित्र माना जाता है. कहते हैं कि सच्ची निष्ठा से अगर इसकी उपासना की जाए, तो इससे मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं.

 इसी कारण लोग पूर्ण श्रद्धा के साथ इस पौधे को घर में लगाते हैं और नियमित रूप से इसकी पूजा करते हैं. तुलसी के पवित्र पौधे के लिए कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी फलती हैं, वहां संकट जल्दी से दस्तक नहीं दे पाते हैं. 

शास्त्रो में तुलसी के पत्तों का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है. हिंदू धर्म में मान्यता है कि तुलसी के पत्तों से मृत व्यक्ति को स्वर्ग की प्राप्त होती है.

हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत ही शुभ पौधा माना गया है। तुलसी के पौधे का न केवल धार्मिक महत्व है बल्कि यह एक चमत्कारिक औषधीय पौधा भी है। इसका स्पर्श व इससे होकर आने वाली हवा बहुत लाभकारी है।

tulsi face pack -  दाग-धब्‍बे और पिंपल्‍स होंगे दूर, इस तरह 

बनाएं तुलसी का फेस पैक

हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत ही शुभ पौधा माना गया है। तुलसी के पौधे का न केवल धार्मिक महत्व है बल्कि यह एक चमत्कारिक औषधीय पौधा भी है। इसका स्पर्श व इससे होकर आने वाली हवा बहुत लाभकारी है।

हिन्दू धर्म शास्त्रो में तुलसी के पत्तों का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है। हिंदू धर्म के अनुसार तुलसी के पत्तों से मृत व्यक्ति को स्वर्ग की प्राप्त होती है। 

हिन्दू धर्म में तुलसी को अति पवित्र पौधा माना जाता है। यह जड़ी-बूटी कई पोषक तत्‍वों से भरपूर है , जो एंटी-एजिंग का काम भी करती है।  बहुत कम लोग जानते  हैं कि , यह आपके चेहरे पर एक जादुई असर दिखा सकती है। 

तुलसी रंगत तो निखारती ही है , साथ ही इसमें पाए जाने वाले एंटी-ऑक्‍सीडेंट गुण त्‍वचा पर जमी गंदगी को भी निकालने में मदद करते हैं। तुलसी से बना फेस पैक लगाने से चेहरे पर शानदार चमक आती है , और दाग-धब्बे मिटते हैं। 

कील मुहांसे ठीक होते हैं। तुलसी की खास बात ये है की हर प्रकार की त्वचा पर लगाया जा सकता है । जानें तुलसी के अन्‍य फायदे और फेस पैक बनाने का आसान तरीका

​तुलसी के फायदे


1 - तुलसी शरीर में रक्त को साफ करके रक्त के प्रवाह को बढ़ाती है। एंटी इंफ्लेमेटरी एजेंट 


के रूप में काम करती है। 

 

2 - झुर्रियों और काले धब्बों को दूर करती है , सूर्य के संपर्क में आने से होने वाली 


कोशिकाओं और ऊतकों की मरम्मत करती है। 


3 - शरीर की एनर्जी बढ़ाकर मेटाबॉलिज्‍म को बढ़ाती है , रोजाना 3-4 तुलसी के पत्तों का 


नियमित सेवन पाचन में सहायता करता है। 


4 - झाइयों और दाग-धब्‍बों के लिए यह रामबाण ओषधि है , मुंहासे और बैक्टीरिया को 


प्राकृतिक रूप से खत्म करती है।


ये भी पढ़ें -  मेरा पति मुझसे प्यार नहीं करते , पति अहमियत नहीं देते (6 tips )


 

tulsi face pack - तुलसी का फेस पैक


गर्मियों में कौन सी क्रीम लगाएं? What are  summer face packs for combination skin?

तुलसी का फेस पैक बनाना बहुत ही आसान है

1 - संतरे के छिलके सुखाकर उसका पाउडर बना लें। जब भी फेस पैक बनाना हो , एक छोटी चम्मच  के साथ तुलसी के 5 से 7 पत्तों को पीस लें, और फेस पैक तैयार । 

2 - दूसरा तरीका है , तुलसी के 5 से 7 पत्तों और आधी चम्मच चंदन पाउडर मिला कर , फेस पैक बनाया जा सकता है। 

3 -  तीसरा तरीका है , तुलसी के 5 से 7 पत्तों और आधी चम्मच मुल्तानी मिटटी का पाउडर मिला कर ,बनाया गया फेस पैक भी अति उत्तम होता है। 

4 - दूध भी शानदार विकल्प है। आप चाहें तो तुलसी के पत्तों को , 1 चम्‍मच दूध के साथ भी मिक्‍स कर सकती हैं। ये फेस पैक भी शानदार काम करता है। 

जो भी फेस पैक बनाओ , उसको नियमित   चेहरे पर हर दिन 10-15 मिनट के लिए लगाएं , इतना समय जरूरी है  मुंहासे और उनके निशान को समाप्त करने के लिए। इसके अलावा खून और त्‍वचा को साफ करने के लिए रोजाना तुलसी के 5 पत्ते चबा सकती हैं।

​कील मुंहासे दूर करने के लिए उत्तम पैक 

 1 चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी के साथ तुलसी के पत्तों का पाउडर मिलाएं। इसके बाद इसमें 1 चम्‍मच गुलाब जल मिलाकर पेस्‍ट तैयार करें। मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर जमे अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद करती है। तुलसी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो मुहासों को मिटटी है। इस पैक को सप्ताह में तीन बार 30  मिनट के लिए लगाएं।

रूखी और बेजान ​​त्वचा में चमक लाने के लिए

तुलसी प्राकृतिक स्किन टोनर है। एक गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए पिसी हुई तुलसी की पत्तियों को पर्याप्त दूध के साथ मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और चेहरे को धोने से पहले 20 मिनट के लिए छोड़ दें। एक महीने के लिए नियमित उपयोग करने से अच्‍छा परिणाम मिलेगा। त्वचा में शानदार निखार आएगा। 

सभी प्रकार की त्वचा के लिए तुलसी पैक

मिक्सर जूसर में, 12  - 15   तुलसी के पत्तों को 12  - 15  पुदीने की पत्तियों और थोड़ा-सा पानी मिलाकर पीस लें। फिर इससे रस निकालें और चेहरे पर फेस मास्‍क की तरह लगाएं। 15 से 20 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। सभी लगा सकते हैं। 

नैचुरल ​टोनिंग के लिए

अपना नैचुरल टोनर बना सकते हैं , जिसके लिए उबलते पानी में तुलसी के कुछ पत्ते डालें और इसे ठंडा होने दें। इस पानी को छानकर इसमें बराबर अनुपात में गुलाब जल डालें। नींबू के रस की कुछ बूंदों के साथ इसे चेहरे पर लगाएं। इस घोल को एक गहरे रंग की कांच की बोतल में स्टोर करें। इसे चेहरे पर रोजाना लगाना है। इस घोल को हर चार पांच दिन बदल लें। उत्तम उपाय है।

आशा करते हैं ,उत्तर मिल गए होने , तुलसी फेस पैक कैसे बनायें , सबसे अच्छा और सस्ता फेस पैक कौन सा है ? गर्मी में घरेलू फेस पैक कैसे बनायें , सबसे अच्छा फेस पैक कौन सा है ? गर्मियों में कौन सी क्रीम लगाएं? गर्मियों में धूप से बचाकर चेहरा गोरा करने वाली सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है? तुलसी को चेहरे पर लगाने के क्या फायदे हैं ? कोई और सवाल हो तो टिपण्णी कीजिए 

जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए और दायीं और लाल घंटी को दबा दीजिए , ताकि अगली पोस्ट जल्दी से जल्दी आपके पास पहुंचे , धन्यवाद

ये भी पढ़ें -  नाभी में तेल डालने का कारण why putting oil in belly button


सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें  

whatsapp  7206661495 

गीता जी वेदांत


और नया पुराने