अगर पति नहीं करता इज्जत तो ये कीजिए , सिद्ध उपाय हैं।
माता ,बहनों के कुछ सवाल हैं ,
मेरा पति मुझसे प्यार नहीं करते ,मेरे हसबैंड मुझे प्यार नहीं करते , Mere Husband Mujhko Piyar Nahin Karte , पति अहमियत नहीं देते , जब पति प्यार न करे ,पति-पत्नी का प्यार बढ़ाने के उपाय ,मेरे पति मुझे कोई अटेंशन क्यों नहीं दिखाते ? सभी सवालों के इस लेख में विस्तार से जवाब दिया है , ध्यान से पढ़ें।
पति-पत्नी का रिश्ता घर ,परिवार की नीवं होता है , लेकिन एक हाथ से ताली नहीं बजती , इस रिश्ते को चलाने के लिए पति और पत्नी दोनों की पहल जरूरी है ।
जब पति आपकी या आपके मायके की दुःख तकलीफ में कोई प्रतिक्रिया नहीं देता है , तो बुरा लगना स्वाभाविक है।
बहुत से घरों में आध्यात्मिक रूप से भी ये समस्या है , कुछ लोग दूसरों को सुखी नहीं देख सकते ,इस लिए टोने टोटके का सहारा लेते हैं।
जिसको किया कराया भी कहते हैं।
जिससे घर टूटने ,घर बिखरने की नौबत आ जाती है ,आपसी रिश्तों में दरार पड़ जाती है। बहुत बार तो बाहर वालों की जरूरत ही नहीं पड़ती ,घर-परिवार वाले या नजदीकी ही टोना टोटका करवा देते हैं।
इन उपायों से आपकी मनोकामना पूरी होगी ,पति के साथ आपके ससुराल वाले भी आपकी और आपके मायके वालों इज्जत करेंगे।
जब क्लेश हो पति-पत्नी के बीच ये साधारण उपाय कीजिए
1 - सुख-शांति हेतु सिद्ध उपाय
यदि आपके परिवार में या कार्य स्थल पर हमेशा क्लेश का माहौल रहता हो। यदि पारिवारिक सदस्य सुख शांति से ना रहते हो। शनिवार के दिन सुबह काले कपड़े में जटा वाले नारियल को लपेटकर उस पर काजल की 21 बिंदी लगा लें।
और घर के बाहर लटका दें।शनि मंदिर में सरसों का तेल अर्पित कीजिए। हमेशा घर बुरी नजर से बच कर रहेगा और हमेशा सुख-शांति रहेगी।
2 - पति- पत्नी में मनमुटाव है ?
अगर पति- पत्नी की आपस में ना बनती हो ,अनबन रहती हो ,और वैवाहिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ाने के लिए ये उपाय बहुत उत्तम है ,श्रद्धा पूर्वक कीजिए। सूर्योदय के पश्चात घर पर पूजा के स्थान पर घी का दीपक जलाकर हल्दी की 7 साबूत गांठें लेकर उन्हें पीले या फिर हल्दी रंगे धागे में माला की तरह बांध लें।
अब इनको हाथ में लेकर ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करें। इस माला को मंदिर में जाकर विष्णु जी को अर्पित करें। मान्यता है कि इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली व प्रेम बढ़ता है। साथ ही मानसिक शांति मिलती है।
संतान प्राप्ति के उपाय not having kids astrology
3 - घर में सुख-शांति नहीं है ?
कई बार अचानक घर में ग्रह कलेश हो जाता है। जिससे बात-बात पर क्लेश होने लगता है , और वो भी किसी दूसरे के कारण । तो अगर आप भी घर में बार-बार वाद-विवाद से परेशान हैं।
तो कपूर को घी में भिगोकर सुबह-शाम जलाएं, इसके बाद जलते हुए कपूर को पूरी घर में घूमाएं। इससे नकारात्मक ऊर्जा बाहर होती है। जिससे क्लेश खत्म हो जाते है। यदि घर पर कुलदेवी और पितृ देवों की कृपा दृष्टि ना हो तब भी होता है।
4 - पति और ससुराल वालों का प्यार पाने हेतु सिद्ध उपाय
यदि आपके परिवार में या घर पर हमेशा क्लेश का माहौल रहता हो। यदि आपके पति और ससुराल के सदस्य आपके साथ सुख शांति से ना रहते हो।
तो शनिवार के दिन सुबह काले कपड़े में जटा वाले नारियल को लपेटकर उस पर काजल की 21 बिंदी लगा लें,और नजदीक किसी मंदिर में अर्पित कर दीजिए। शनि मंदिर में सरसों का तेल अर्पित कीजिए। हमेशा घर में सुख-शांति रहेगी।
5 - ये कीजिए ,जिंदगी में मौज करोगे
घर की छत पर पानी और कुछ अनाज रख दे , जिससे पक्षियों को भोजन व पानी मिल सके ,पक्षी अपने साथ सकारात्मक उर्जा अपने साथ लाते हैं।
इससे धन संबंधी सभी परेशानियां ख़तम होती हैं , वैवाहिक जीवन सफल होता है । देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है ,पति से इज्जत और प्यार दोनों मिलता है ।
6 - किया कराया, जादू टोना, काटने का मंत्र।
अक्सर लोग ईर्ष्यावश ओझा, स्याणा , मुल्ला मौलवी से किसी पर टोना टोटका करवा देते हैं। जिसपर किया गया हो उसकी पागलों जैसी हालत हो जाती है और सारा काम ठप्प , घर में हर समय विवाद रहता है ,पति पत्नी में मनमुटाव आम बात है । इस काट का मंत्र बता रहा हूं श्रद्धापूर्वक कीजिए ।
मंत्र: ॐ श्री अस्थापन, तामें करहु जामे राम भलाई। गुणियां के गुण कांटों तो इसमें नहीं मनाही। दुहाई कामरू कमख्या मांइ की। हांडी दासी चण्डी की दुहाई।
विधि:- इस मंत्र को 11 माला जाप करें ( एक माला 108 बार ) सिद्ध कर लें। किसी भी दिन सुबह किया जा सकता है । माला जाप के बाद एक नींबू लें और इस मंत्र को पढ़ते हुए, उसे काट कर किसी चौराहे पर डाल दें , आप कीजिए या किसी से भी करवा सकते हैं। वैवाहिक जीवन सफल और सुखी रहता है ।
आशा है इन सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे , मेरा पति मुझसे प्यार नहीं करते , पति अहमियत नहीं देते , मेरे हसबैंड मुझे प्यार नहीं करते , Mere Husband Mujhko Piyar Nahin Karte , जब पति प्यार न करे ,पति-पत्नी का प्यार बढ़ाने के उपाय ,मेरे पति मुझे कोई अटेंशन क्यों नहीं दिखाते ? कोई और सवाल हो तो मैसेज कीजिए। जय श्री राधे
भाग्य बदलने का सूत्र क्या है ? 10 Ways to Change Your Destiny
हर प्रकार की ज्योतिष और आध्यात्मिक समस्या का समाधान के लिए
whats app कीजिए -- 7206661495