नाभी में तेल डालने का कारण , why putting oil in belly button

नाभि में तेल लगाने के ये गजब के फायदे जान आप हो जाएंगे हैरान

नाभी में तेल डालने का कारण , why putting oil in belly button


अक्सर लोग सवाल पूछते हैं , नाभी में तेल डालने का कारण ,why putting oil in belly button , नाभि पर तेल लगाने का सही तरीका , नाभि में तेल लगाने के फायदे और नुकसान , नाभि में कौन सा तेल डालना अच्छा होता है ? जानिए नाभि में तेल डालने की कारण और लाभ।


एक 58 वर्षीय के बुजुर्ग को अचानक एक आँख से कम दिखना शुरू हो गया। रात को तो नजर न के बराबर होने लगी। 


डॉक्टरी टेस्ट करने से बाद ,यह डॉक्टर ने कहा  कि आपकी आँखे तो ठीक है , लेकिन दायीं आँख की रक्त संचार सुख रहा है। टेस्ट के हिसाब से आप कभी देख नहीं पायेंगे। बुजुर्ग के लिए यह एक बहुत बड़ी दुखद बात थी , बाकि सारा जीवन दूसरों के सहारे जीना पड़ेगा । 


उन्होंने हार नहीं मानी वो एक वैध के पास गए। देसी वैध ने नाभी में तेल डालने की सलाह दी। हैरानी की बात है , 15 से 20 दिन में नजरें ठीक |


belly button : नाभि शरीर का केंद्र बिंदु है , जो शरीर के विभिन्न  नसों से जुड़ी होती है। इसके लिए नाभि को बहुत शक्तिशाली अंग माना जाता है। नाभि खिसकने ( धरण पड़ना ) से पेट संबंधी विकार होते हैं। इससे पाचन तंत्र गड़बड़ा जाता है , और दस्त की समस्या होती है। भूख नहीं लगती। नाभि में तेल डालने से आश्चर्यजनक लाभ होता है। 


हमारा शरीर परमात्मा की अद्भुत देन है।  गर्भ की उत्पत्ति नाभी के पीछे होती है। उसको माता के साथ जुडी हुई गर्भ नाल से भरण पोषण मिलता है। इस कारण  मृत्यु के तीन घंटे तक नाभी गर्म रहती है। नाभी कुदरत की एक अद्भुत देन है।  


गर्भधारण करने के नौ महीनों अर्थात 270 दिन बाद एक सम्पूर्ण बाल स्वरूप बनता है। नाभी के द्वारा सभी नसों का जुडाव गर्भ के साथ होता है। इसलिए नाभी एक अद्भुत अंग है।


 इसलिए शरीर के सभी अंगों की तरह नाभि का विशेष ख्याल रखना बहुत जरूरी है । जानकारों की मानें तो नाभि में तेल लगाने  से  व्यक्ति की सेहत पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है। 


नाभी में तेल डालने का कारण और लाभ , नाभि पर तेल लगाने का सही तरीका

 

1 --  आँखों का शुष्क ( नमी कम होना ) हो जाना

 

नजर कमजोर हो जाना, चमकदार त्वचा और बालों के लिये उपाय सोने से पहले 3 से 7 बूँदें शुध्द घी और 1 से 2 बूँदें नारियल के तेल नाभी में डालें और नाभी के आसपास डेढ ईंच  गोलाई में फैला दीजिए । नजर कमजोर नहीं होगी , चश्मा चढ़ा हुआ है तो , वो भी उतर सकता है। 


2 -- यदि घुटने में दर्द रहता है 


रात को सोने से पहले तीन से चार बूंद अरंडी का तेल , नाभी में डालें और उसके आसपास डेढ ईंच में फैला दीजिए । 10 से 15 दिन में दर्द में फर्क पड़ जायेगा। 


3 --  शरीर में कम्पन्न तथा जोड़ोँ में दर्द और शुष्क त्वचा का रामबाण इलाज 


रात को सोने से पहले 4 से 5 बूंद राई या सरसों कि तेल नाभी में डालें। नियमित कीजिए चमत्कार की तरह काम करेगा। 


4 -- चेहरे पर होने वाले पिम्पल का उपाय 


नीम का तेल तीन से सात बूंद नाभी में ,रात को डाल कर सोएं । 20 से 25  दिन में आपको शानदार परिणाम मिलेगा। 


5 – शारीरिक दुर्बलता का उपाय


रत को नाभी में गाय का शुध्द घी  लगाने से बहुत सारी शारीरिक दुर्बलता ठीक होती हैं। शरीर हष्ट पुष्ट बनता है , शारीरिक कमजोरी दूर होती है। 


नाभी के पीछे की ओर ( पेचूटी या belly button ) होता है। जिसमें 72000 से भी अधिक रक्त धमनियां होती है। नाभि में तेल डालने से सारी धमनियां सुचारु रूप से काम करती है।

 

आयुर्वेद के अनुसार नाभि एक बहुत ही महत्वपूर्ण शारीरिक अंग माना माना जाता है। नाभि को शरीर के सभी नसों का मूल यानी की जड़ माना गया है। यानि शरीर की सभी नसों की उत्पत्ति नाभि से ही होती है।


नाभि में कौनसा तेल डालना अच्छा होता है ?


 इसलिए आयर्वेदिक नाभि में तेल लगाने की सलाह देते हैं। इससे ना सिर्फ होंठ फटने से रोकता है बल्कि इसके अनगिनत लाभ होते हैं |


यह त्वचा को अधिक चमकदार बनाता है । पेट दर्द को ठीक करता है। इसके लिए नारियल के तेल ,बादाम के तेल , नीम के तेल इत्यादि तेलों का इस्तेमाल कर सकते हैं।


आशा है सभी सवालों का निराकरण हो गया होगा , नाभी में तेल डालने का कारण ,why putting oil in belly button , नाभि पर तेल लगाने का सही तरीका , नाभि में तेल लगाने के फायदे और नुकसान , नाभि में कौन सा तेल डालना अच्छा होता है ? कोई और सवाल हो तो मैसेज कीजिए।  जय श्री राधे 



जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए और दायीं और लाल घंटी को 

दबा दीजिए , ताकि अगली पोस्ट जल्दी से जल्दी आपके पास पहुंचे ,

 धन्यवाद

सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें  

whatsapp  7206661495 

गीता जी वेदांत


और नया पुराने