नकारात्मक ऊर्जा दूर करता है नमक , salt remedies

 

एक चुटकी नमक का टोटका बदल देगा किस्मत, हो जाएंगे मालामाल और घर में बरसेंगे पैसे ही पैसे

नकारात्मक ऊर्जा दूर करता है नमक , salt remedies


काम की चीज है नमक , नकारात्मक ऊर्जा दूर करता है नमक , salt remedies , नमक का पोछा कौन से दिन लगाना चाहिए ? दरवाजे पर नमक बांधने से क्या होता है?क्या किसी को नमक देना ठीक है ? नमक से नजर कैसे हटाएं? पानी में नमक डालकर पोछा क्यों लगाना चाहिए ? इस लेख में सभी सवालों के जवाब दिए है , ध्यान से पढ़ें। जय श्री राधे 


salt remedies -  भारतीय रसोई का अभिन्न अंग है नमक। भोजन में चाहे कितने ही मसाले क्यों ना पड़े हो , यदि नमक ना डाला जाए तो भोजन का कोई स्वाद ही नहीं रहता।


 रसोई के अलावा हमारे जीवन की कई सारी आध्यात्मिक और वास्तु से सम्बंधित परेशानियों को दूर कर सकता है नमक। जानें कैसे , लेख ध्यान से पढ़ें ----



हम खाने पीने की चीजों में इस्तेमाल नमक का इस्तेमाल करते ही हैं।  नमक का हमारे खानपान में बहुत महत्व होता है। 


क्या आप जानते हैं साधारण सा दिखने वाला यह नमक , स्वास्थ्य के साथ ही आपकी सोई किस्मत भी चमका सकता है। नमक का तंत्र शास्त्र और वास्तु शास्त्र में भी विशेष योगदान है। 


हमारे तंत्र शास्त्र में नमक को चंद्र और शुक्र का प्रतिनिधि माना गया है। बुरी नजर से बचने के लिए और नजर उतरने के लिए भी नमक का प्रयोग करते हैं। नमक से कई ऐसे वास्तु और तंत्र उपाय किए जाते हैं, जिसे करने से आपके जीवन सारी परेशानियां खत्म हो जाती है।


कुछ लोग तो वशीकरण के लिए भी नमक का उपयोग करते हैं। तंत्र शास्त्र में कहा गया है कि नमक नकारात्मक उर्जा को समाप्त करके  सकारात्मक उर्जा को आकर्षित करता हैं।


 नमक का इस्तेमाल कई मंत्र और तंत्र के टोने टोटको में भी किया जाता हैं। यदि नमक को सही तंत्र मंत्र के साथ प्रयोग किया जाए तो , ये आपको रातों रात अमीर भी बना सकता हैं , आपके घर में सुख समृद्धि भी ला सकता है।


1 - कांच की शीशी में नमक को भरकर स्नानघर में रखें


दोनों को , नमक और कांच को , राहू का कारक माना जाता है। यदि नमक को कांच की शीशी में भरकर स्नानघर में रखते हो , तो निगेटिव एनर्जी का नाश होता हैं। 



यदि नमक को कांच की शीशी में भरकर उसके अन्दर 7 लौंग डाल दें , और रसोई में रख दीजिए । ऐसा करने से घर में धन की बरकत बनी रहेगी और लक्ष्मी का आगमन होता हैं। घर में सुख समृद्धि आती है। 


महालक्ष्मी का वास कहाँ होता है , Goddess Laxmi



2 - क्या गृह कलेश है ,कार्यस्थल में तनाव है , दूर करेगा नमक 


गृह कलेश रहता है , पति-पत्नी में झगड़ा होता है।  या घर , कार्यस्थल ,में तनाव के हालात रहते हैं।  तो इसे दूर करने के लिए कांच की कटोरी या गिलास में सेंधा नमक डालकर, बेडरूम में रख दें। कार्यस्थल पर तनाव रहता है , तो सवा सो ग्राम नमक , सफेद कपडे में बांधकर अपनी दुकान या फैक्टरी के मेन गेट के ऊपर ,अंदर की तरफ तंग दें। नमक नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करेगा ,व्यापार में बरकत होगी। 



3 - एक चुटकी नमक पानी में डालकर बच्चे को नहलाएं



महीने में दो चार बार , एक चुटकी नमक पानी में डालकर बच्चे को नहलाएं , बच्चे को नजर नहीं लगेगी। इसका वैज्ञानिक पहलु भी है , एलर्जी से भी बचाव होता है।

 


4 - घर में पोंछा लगाते समय मिलाएं नमक, धन की कमी नहीं रहेगी 



जब भी घर में पोंछा लगाएं  ,तो उसमे कुछ नमक मिला दे। हफ्ते में दो बार जरूर कीजिए। मान्यता है ,घर में नमक वाला पोछा लगाने से शीघ्र धन की प्राप्ति होती हैं। पूरे घर को पॉजिटिव उर्जा का संचार होता है।  घर की तरक्की के लिए नमक से पोछा लगाएं , आध्यात्मिक सुरक्षा चक्र मजबूत रहता है। 



5 - घर में कोई बीमार रहता है , तो करें सिद्ध उपाय है 



घर में यदि कोई लंबी बीमारी से ग्रसित हैं , तो उसके सिरहाने कांच के एक बर्तन में सवा किलो नमक रखें। एक सप्ताह बाद उस नमक को बहते जल में तैरा दें।  और बदल कर दोबारा उतना ही नमक रख दें। सेहत में आश्चर्यजनक सुधार होने लगेगा। 



6 - व्यापार में रुकावट है , या नौकरी का प्रयास कर रहे हो 



बिजनेस में घाटा हो रहा हैं या नौकरी नहीं मिल रही , तो अपने हाथ में थोड़ा पिसा हुआ नमक , पांच काली मिर्च , और 9 साबुत उड़द के दाने , लेकर उसे सिर पर से तीन बार क्लॉक वाइज बार घुमाना है। फिर इस सारे सामान को लिफाफे में डालकर , किसी सुनसान जगह पर गाड़ दें। प्रभावशाली उपाय है , तुरंत लाभ होगा। सोमवार को कीजिए। 



7 - यदि किसी में पैसे फंसे हुए हैं , उधारी अटकी हुई है 



9 लौंग, 21 साबुत नमक की डली ( समुंद्री नमक ) को नीले कपड़े में बांध दें , और उस व्यक्ति का ध्यान करते हुए रात्रि 10 बजे के बाद किसी चौराहे पर जाकर चुपचाप इसे रख कर घरआ जाए। यह फंसा हुआ धन प्राप्ति का सरल उपाय है। ऐसा करने से दिया हुआ धन वापिस मिलने लगेगा। अटका हुआ धन मिलने का योग बनता है। 


आशा है सभी सवालों के जवाब मिल गये होंगे , नकारात्मक ऊर्जा दूर करता है नमक , salt remedies , नमक का पोछा कौन से दिन लगाना चाहिए ? दरवाजे पर नमक बांधने से क्या होता है?क्या किसी को नमक देना ठीक है ? नमक से नजर कैसे हटाएं? पानी में नमक डालकर पोछा क्यों लगाना चाहिए ? कोई और सवाल हो तो टिपण्णी कीजिए । जय श्री राधे 


जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए और दायीं और लाल घंटी को दबा दीजिए , ताकि अगली पोस्ट जल्दी से जल्दी आपके पास पहुंचे , धन्यवाद 


कैसे निकले कर्ज के जंजाल से , any astrological remedies get rid of loan ( 8 tips )


सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें  

whatsapp  7206661495 

गीता जी वेदांत


और नया पुराने