नजर लग गई मतलब कहानी ख़त्म।
instagram पर भी उपाए बताते है। यहाँ भी विस्तार से बताते हैं।
आधुनिकता पसंद कई लोग इसको अन्धविश्वाश मानते हैं , लेकिन बड़े बुजुर्ग इन बातों पर विश्वाश करते थे। संसार में जिस चीज का नाम है वो किसी ना किसी रूप में मौजूद है।
लगभग सभी लोगों ने सुन रखा होगा ,नजर लग गयी । आपने बचपन में देखा होगा कि जब हम बीमार पड़ जाते थे या हमें भूख नहीं लगती थी तो हमारी बड़ी बुजुर्ग दादी, नानी या मां हमारी नजर उतारती थी।
नजर उतारने के कई तरीके हमारे धर्म में प्रचलित हैं । आखिर यह नजर होती क्या है , और लगती क्यों है , कैसे लग जाती है , और उतर कैसे जाती है, आइये आज जानते हैं , नजर लगना वास्तव है या अन्धविश्वाश है ।
नजर दरअसल कुदृष्टि होती है।
दुनिया में तीन तरह की ऊर्जा काम करती है. Positive , negative और neutral । यह ऊर्जा हमारी सोच, व्यवहार, आदत और शब्दों से बनती है।
किसी की हाय लगना , नजर लगने के लक्षण क्या है ?
जब भी कोई व्यक्ति उन्नति या तरक्की करता है, उसके जीवन में खुशहाली आती है, उसके पास सुख सुविधा और पैसा आता है, उसका व्यापार / बिजनेस अच्छा चलता है। और इसी तरह की बढ़िया बातें जब किसी व्यक्ति के जीवन में होती है।
तरक्की के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए
तब ये चीजें किसी को अच्छी नहीं लगती , ये कौन होता है ? हमारा नजदीकी ही होता है , कोई अपना ही होता है। जो कभी हमारा अच्छा नहीं चाहता।
वे मन ही मन सोचते हैं कि इसको निचे कैसे लाएं ,इसका काम ख़राब कैसे करें । इस तरह द्वेष रखने वाला व्यक्ति तरक्की करने वाले के प्रति बुरा ही सोचता है , बद्दुआ देता है ।
इससे उसके मन-मस्तिष्क ने भयंकर नकारात्मक ऊर्जा निकलने लगती है, जो सीधे खुशहाल व्यक्ति को प्रभावित करती है। यह सब बेहद सामान्य प्रक्रिया होती है।
जब कोई ब्रह्म मुहूर्त चल रहा हो तो बद्दुआ लग जाती है ,इसको नजर लगना भी कह सकते हो।
नजर लगने के लक्षण क्या है
किसी को नजर लग जाती है। तो उसकी तरक्की में बाधा आने लगती है , उसके पास धन का आगमन बंद हो जाता है । जीवन से खुशियां चली जाती हैं । यह सब नजर दोष के कारण होता है।
आप बीमार रहने लगे हों, आर्थिक तंगी आने लगे , कोई भी काम नहीं बनता , घर ,परिवार ,रिश्तेदार आपसे मुंह मोड़ लें ,या समाज में कोई आपकी कद्र ना करे तो संम्भव है , आपको भी नजर लग गई है। ऐसा है तो नजर उतारना जरूरी है।
हालांकि नजर सभी लोगों को नहीं लगती, इसके पीछे ज्योतिषीय कारण भी हैं। किसी का गण कमजोर हो या आध्यात्मिक सुरक्षा चक्र कमजोर हो तो नजर ज्यादा जल्दी काम करती है।
कैसे पता करे की नजर लगी है ? शकुन शास्त्र में नजर उतारने के कई तरीके बताए गए हैं।
यदि आपको शंका हो की नजर लगी है ,और पता करना है की नजर लगी है या नहीं तो एक उपाय कीजिए , सिद्ध और रामबाण उपाय है ।
एक साबुत लाल मिर्च लीजिए ,उसे चूल्हे या गैस पर जलाइए ,यदि तीखी गंध घर में फैलती है , तो नजर नहीं लगी है। यदि कोई फर्क नहीं पड़ता किसी प्रकार की गंध नहीं फैलती इसका मतलब , नजर लगी हुई है।
नजर दोष के उपाय , नजर झाड़ने का कौन सा मंत्र है?
1 - छोटे बच्चों को अक्सर नजर लग जाती है , अपनों के कारण भी लग सकती है ,हालाँकि वो बुरा नहीं चाहते। तो बच्चे खाना-पीना बंद कर देते हैं। कई बच्चों को दस्त /उल्टी होने लगती है। यदि ऐसा है तो नजर लगे बच्चे को अपने ईष्टदेव या कुलदेवी का नाम लेकर नमक चटाने से नजर उतर जाती है।
2 - यदि किसी व्यक्ति को नजर लग गई है , उसके सिर के ऊपर सात बार निम्बू घुमाकर चार टुकड़े में काटकर किसी भी चौराहे पर चारों दिशाओं में फेंक दें। नजर उतर जाएगी और काम में आ रही बाधाएं खत्म हो जाएंगी।
3 - दैनिक दिनचर्या में गड़बड़ हो रही है या किसी भी काम में मन नहीं लग रहा है , तो 7 खड़ी लाल मिर्च लेकर उसे 9, 11 या 21 बार उतारकर आग में डाल देने से नजर उतर जाती है।
4 - अचानक छोटे बच्चे ज्यादा रोते हों या चिड़चिड़े हो गए हों तो एक साबुत लाल मिर्च, एक चुटकी अजवाइन, कुछ पीली सरसों के दानो को बच्चे के ऊपर से उतारकर जला दें। इससे बच्चे पर से नजर दोष नहीं रहेगा।
5 - नजर लगने के कारण आंखें और सिर भारी होने की समस्या बहुत होती है। इसके लिए रविवार या शनिवार को नजर लगे व्यक्ति के ऊपर से 7 बार दूध उतारकर कुत्तों को पिला दें। सिद्ध उपाय है।
6 - खाने में रूचि नहीं है , तो व्यक्ति पर से सरसों लगे तेल की रोटी 7 बार उतारकर काले कुत्ते को खिला दें।
हमारे हिसाब से सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं जैसे , नजर लगने के लक्षण क्या है , नजर दोष के उपाय क्या हैं ,कैसे पता करे की नजर लगी है? किसी की हाय लगना क्या होता है , नजर झाड़ने का कौन सा मंत्र है , किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें?
कोई और सवाल हो तो comment कीजिए। जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए ,धन्यवाद
क्या बद्दुआ लगती है ?
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
whatsapp 7206661495