दुकान में कबूतर बोलते हैं , कहावत का अर्थ है , दुकान में ग्राहक नहीं आते , जानिए सिद्ध उपाय
दुकान- व्यापार में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की के उपाय | ग्राहकों की रहेगी हरदम भीड़
सब व्यापारी यही चाहते हैं की धन की वर्षा हमेशा उन पर होती रहे। उनके व्यापार में वृद्धि हो और ग्राहकों से उनकी दुकान भरी रहे ।
व्यापार वृद्धि करने के लिए कुछ आध्यात्मिक और ज्योतिषीय उपायों को अपनाने से भरपूर लाभ मिलता है। और व्यापार में असीम वृद्धि होती है |
व्यापार बंधन और तांत्रिक किर्याओं से छुटकारा
बहुत बार ऐसा देखा गया है , कि आपके शत्रु या नजदीकी आपकी उन्नति से जलन के कारण आपके व्यापार को तांत्रिक क्रियाओं द्वारा बांध देते हैं।
इस वजह से आपके व्यापार में वृद्धि रुक जाती है , और ग्राहकों की कमी होने लगती है , और धीरे धीरे व्यापात ठप्प हो जाता है।
इसका सरल उपाय है , आपको शनिवार को प्रातः उठकर आठ साबुत पान के पत्ते और पांच पीपल के पत्ते लेकर एक धागे में पिरोकर व्यापार स्थल में पूर्व की तरफ बांधे।
ऐसा आपको सात शनिवार करना होगा। इससे सभी तांत्रिक बाधाएं समाप्त हो जाएंगी और व्यापार में वृद्धि होने लगेगी ,ग्राहकों से दुकान भरी रहेगी।
उन्नति रोकी तो नहीं जा रही ,उन्नति रोकी जा सकती है ?
श्री लक्ष्मी यंत्र , श्री कुबेर देव यंत्र
A - अपने काम काज और व्यापार में वृद्धि करने के लिए किसी भी शुक्रवार के दिन सुबह स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण कर , अपने व्यापार स्थल पर जाएं और विधि विधान से , लक्ष्मी गणेश की पूजा कर कुबेर यंत्र और श्री यंत्र को अपने व्यापार स्थल पर स्थापित कीजिए ।
और उनकी नियमित विधि विधान से पूजा कीजिए । इससे आपके व्यापार में वृद्धि होगी और मनवांछित फल प्राप्त होगा ।
B - किसी के द्वारा कराई गई तांत्रिक क्रियाओं को समाप्त करने के लिए ये अचूक उपाय है। सूर्योदय के तुरंत बाद , शनिवार के दिन शमी ( जांटी ,खेजड़ी ) के पेड़ की लकड़ी के टुकड़े को पान के पत्ते में लपेटकर ,अपने गल्ले में रखना चाहिए।
इससे सभी तांत्रिक क्रियाएं निष्किरए हो जाएंगी। और व्यापार में आशाजनक वृद्धि तथा ग्राहक आपकी दुकान की तरफ आकर्षित होने लगेंगे।
व्यापार की कर्ज मुक्ति ,फंसा धन वापसी उपाय
A - व्यापार में यदि आपका धन कहीं फंसा हुआ है। जिस कारण आपको अत्यंत संकटों का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसी स्थिति में आपको गाय के पैर की मिट्टी , और किसी माता लक्ष्मी मंदिर की मिट्टी , और किसी अस्तबल की मिट्टी को लेकर , एक तांबे के लोटे में भर देना। और उस लोटे को अपनी दुकान में या व्यापार स्थल में जहाँ पूजा करते हो वहां रख दीजिए।
तथा प्रतिदिन दुकान खोलते ही अगरबत्तियों से उसकी पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको आपका धन पुनः प्राप्त हो जाएगा तथा कर्ज से मुक्ति मिलेगी
B - आपका व्यापार बिलकुल ठप हो गया है , और ग्राहकों की कमी हो गई है , तो हर रविवार को आप एक पान अपने साथ ले जाएं और दुकान खोलने से पहले किसी मंदिर में अर्पित कर दें। इससे ग्राहक आपकी दुकान के प्रति आकर्षित होंगे, और व्यापार में वृद्धि होगी।
व्यापार में धन के बरकत का उपाय
A - यदि आपके पास पैसा नहीं टिकता है ,यदि आपके व्यापार में धन की नहीं है। नियमित शनिवार को किसी भी रंग के कुत्ते को सरसों तेल से चुपड़कर रोटी खिलानी चाहिए। ऐसा करने से धन की बरकत शुरू हो जाएगी।
B - आपको व्यापार में धन की कमी हो रही है , और पैसे के कारण आपका व्यापार कमजोर हो रहा है। अपने घर में दो केले के पौधे लगाने चाहिए , जैसे जैसे यह पौधे बड़े होंगे वैसे-वैसे आपको आर्थिक संकटों से छुटकारा मिल जाएगा। तथा ग्राहकों का आपके व्यापार के प्रति आकर्षण बढ़ेगा ।
घर में बरकत क्यों नहीं होती ,reasons money will never come home
बिज़नेस / व्यापार वृद्धि मंत्र
अपने व्यापार में वृद्धि के लिए , आपको सर्वप्रथम लक्ष्मी जी की स्थापना अपने व्यापार स्थल पर करनी चाहिए।
और रोजाना व्यापार स्थल पर पहुंचते ही लक्ष्मी जी की धूप दीप से पूजा करनी चाहिए। तथा 7 बार निम्न मंत्र का जाप कर अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। इससे आपको धन प्राप्ति एवं व्यापार में वृद्धि होगी ,ग्राहकों की भीड़ लगी रहेगी।
मंत्र- ॐ श्री शुक्लः महाशुक्लेहः निवासै , श्री महालक्ष्मीहः नमोहः नमः
श्रद्धा और विश्वाश से कीजिए ,सफलता मिलेगी।
अमोघ उपाय - ग्राहकों की रेल पेल लगी रहे
A - व्यापार में रौनक के लिए , हर मंगलवार को आपको ग्यारह पीपल के पत्ते लेकर लाल चंदन में , गंगा जल मिलाकर , उस घोल से उन पत्तो पर ,जय श्री राम लिखकर , हनुमान जी को अर्पित करने से आपके व्यापार में कभी हानि नहीं होती। और ग्राहक की असीम वृद्धि होती है , तथा ग्राहक आकर्षित होते हैं ।
B - यदि ग्राहकों की कमी है , तथा किसी कारण व्यापार की वृद्धि रुकी हुई है। तो आपको किसी भी सोमवार के दिन सुबह स्नान कर स्वच्छ हो कर ग्यारह बेलपत्र लीजिए और केसर में गंगा जल की कुछ बूंदे मिलाकर उसका पेस्ट बना लीजिए |
उससे बेलपत्र पर भगवान शिव का मूल मंत्र लिखकर किसी शिव मंदिर में 7 सोमवार नियमित रुप से अर्पित कीजिए। इससे आपके व्यापार में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी।
शिव मंत्र - ॐ नमः शिवाय
C - शनिवार के दिन सुबह एक पीपल का पत्ता तोड़कर उसकी विधि विधान से धूप दीप से साधना कर अपनी गद्दी के नीचे दीजिए। ऐसा 7 शनिवार करना है।
एवं अंतिम शनिवार को इन सातों पत्तों को बहते जल में प्रवाहित कर देना है। ऐसा करने से आपका व्यापार दिन दुनि रात चौगनी तरक्की करेगा।
सरल उपाय हैं ,ग्राहक वशीकरण मंत्र क्या है , ग्राहक आकर्षण मंत्र उपाय क्या है। और ये उपाय कैसे करने हैं , वो आपको बता चुके है। (no customer in shop)
सिद्ध उपाय हैं ,श्रद्धा पूर्वक कीजिए। आपका व्यापार उन्नति और तरक्की करेगा। जय श्री राधे
महालक्ष्मी का वास कहाँ होता है , Goddess Laxmi
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
whatsapp 7206661495