तंत्र विज्ञानं और जड़ी बूंटियाँ , जड़ी बूटी का राजा कौन सा है? Herbs for health

 

चमत्कारिक जड़ी बूटी है भृंगराज, इसलिए इसको कहा जड़ी बूटी का राजा 

तंत्र विज्ञानं और जड़ी बूंटियाँ , जड़ी बूटी का राजा कौन सा है? Herbs for health


विस्तार से बताते हैं ,जड़ी बूटी का राजा कौन सा है ? तंत्र विज्ञानं और जड़ी बूंटियाँ , दुनिया की नंबर 1 जड़ी बूटी कौन सी है ? Herbs for health

 प्राचीन काल से ही हमारे ऋषि मुनियों को ऐसी जड़ी बूंटियों के बारे में पता था जो बीमारियों से लड़ने में हमारी मदद तो करती है।  कुछ जड़ी बूटियां ऐसी भी है , जो प्रतिदिन आहार के रूप में लेने से हमें बीमार होने से बचाती भी है ।

आयुर्वेद इसका शानदार उदाहरण है , जिसको पुरु दुनिया मानती है। जो एक किस्म से harbal ensyclopidia  है। 

आयुवैदिक जड़ी बूटियों बीमारी को जड़ से उखाड़ती है , काम पक्का होता है , लेकिन बीमारी जाने में समय लगता है। 

आधुनिक युग में अनेक प्रकार की दवाइयां और उपकरण उपलब्ध है , जो बीमारी को दबाते हैं ,और यह जड़ी बूटियों के मुकाबले जल्दी असर दिखाते हैं। इस कारन से इनका उपयोग अधिक किया जाता हैं ।

आयुर्वेद का प्रचलन कम जरूर है लेकिन लोग अब जागरूक हो रहे हैं। 

क्या आप जानते है कि जड़ी बूटी का राजा कौन है अगर नही तो आइये जानते है इस सवाल का जवाब ।

यहाँ पढ़ें - तुलसी की मिट्टी माथे पर लगाने से क्या फायदा herb for all reasons


जड़ी बूटी का राजा कौन है?

क्यों भृंगराज को जड़ी बूटी का राजा कहा जाता है , इसका कारण है । भृंगराज एक ऐसा जीवनदायी पोधा है , जो बहुत सी बीमारियों से लड़ने में मदद करता है।

अत्यधिक उपयोगी होने के कारण भृंगराज को  जड़ी बूटी का राजा कहा जाता है। भृंगराज में  एंटी-ऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं , जो शरीर को हानि पहुचानें वाले तत्वों से लड़ता है , और हमारे  शरीर की रक्षा करता है।

भृंगराज शरीर की प्रतिरोधक ताक़त को भी बढाता है । इसके सेवन से लीवर मजबूत होता है ।इसके सेवन करने से बहुत सी त्वचा सम्बन्धी बीमारी और अलर्जी से राहत मिलती हैं। 

भृंगराज पेट से जुड़ी हुई समस्याओं से भी निजात दिलाता है , जैसे अपच, एसिडिटी, कब्ज आदि ।यदि बाल अत्यधिक् गिर रहे हैं , और बाल से सम्बन्धी कुछ समस्या है तो भृंगराज का उपयोग करना चहिये । भृंगराज का तेल और पाउडर दोनों आते है , जिन्हे आप उपयोग कर सकते हैं।

भृंगराज के कुछ प्रचलित नाम 

भांगड़ा , मॉकहैंड , फॉल्स डेज़ी ,मार्कव , ट्रेलिंग एक्लीप्टा , केसुति ,माका , थिसल्स , अंगारक ,ट्रेलिंग एक्लीप्टा आदि। 

भृंगराज का उपयोग

1 -  त्वचा कटने, छिलने पर दिलाए राहत

नियमित रूप से भृंगराज के सेवन आप कई परेशानियों से राहत पा सकते हैं। इससे त्वचा कटने, छिलने और घाव जैसी परेशानियों से राहत पा सकते हैं। भृंगराज त्वचा पर होने वाले विकारों जैसे- छिलने, कटने और घाव से आराम दिलाता है। बहुत ही असरकारक है। 

2 -  रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करता है 

इसके इस्तेमाल से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है।  रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने वाली कोशिकाओं का उत्पादन सही तरीके से होता है। यह हमारे शरीर में व्हाइट ब्लड सेल्स को बढ़ाने में मदद करता है, रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करता है। 

3 - पीलिया और फैटी लीवर आदि में भी फायदेमंद 

इसमें एंटी-इंफ्लैमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होता है, जो पीलिया और फैटी लिवर की बीमारी से छुटकारा दिलाने में मददगार होते हैं। पीलिया और फैटी लिवर की परेशानी होने पर किस तरह भृंगराज का करें सेवन करना चाहिए। 

 भृंगराज का सेवन कैसे करें

पीलिया और  फैटी लिवर की परेशानी से राहत पाने के लिए आप भृंगराज का सेवन दिन में 2 बार कर सकते हैं। खाना खाने के बाद गर्म पानी के साथ भृंगराज का पाउडर खाएं। बेहतर परिणाम के लिए आप 1-2 महीने तक लगाकर इसका सेवन करें। मात्रा का पता आयर्वेदाचार्ये से पूछ सकते हैं। 

4 -  पित कफ एवं वात के विकार में फायदेमंद 

इस बूंटी में मौजूद पोषक तत्व, कफ-वात के विकारों को कम करने में असरदार होता है। इसके सेवन से आप कफ-वात की परेशानियों से निजात पा सकते है। आयुर्वेद के अनुसार हमारे शरीर की कई बिमारियों की जड़ कफ-वात होता है। 

5 -  गुर्दे की परेशानी से दिलाए राहत 

गुर्दे के रोगियों के लिए भी भृंगराज काफी फायदेमंद है। किडनी की परेशानी को दूर करने के लिए आयुर्वेद में इसके जड़ का इस्तेमाल बताया  जाता है। भृंगराज की जड़ शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों को शरीर से बाहर निकलने में मदद करता  है। इससे आपकी शारीरिक कार्यप्रणाली बेहतर होती है , और गुरे सुचारु रूप से काम करते हैं। 

6 -  त्वचा के संक्रमण को करता है दूर 

त्वचा पर किसी तरह की समस्या होने पर भृंगराज की पत्तियों को अच्छे से पीसकर उसका पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट में नारियल या फिर ऑलिव ऑयल मिलाकर अपने प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इससे स्किन की परेशानी से रहत मिलेगी। 

7 -  पेट सम्बंधित कब्ज और अपच की परेशानी होगी दूर 

भृंगराज में एंटी-इंफ्लमैटरी तत्व होता है, जो लिवर को स्वस्थ रखकर आपकी पेट की कार्य प्रणाली को बेहतर करता है। इसके सेवन से आंत सुचारू रूप से कार्य करता है। यह आपके पेट में होने वाली अपच, कब्ज और पेट की अन्य परेशानियों से राहत दिलाता है। इसके साथ ही भृंगराज के सेवन से आप लिवर में होने वाले सूजन को कम कर सकते है। ये पाचन प्रणाली को दुरुस्त रखता है। 

8 - उत्तम है बालों के लिए है 

भृंगराज का इस्तेमाल लगभग सभी प्रकार के तेल और शैंपू में किया जाता है, क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपके बालों का विकास बेहतर तरीके से  होता है। झड़ते बालों की समस्याओं से छुटकारा मिलता है । इतना ही नहीं, सफेद बालों की परेशानी भी दूर होती है। 

विस्तार से बताया हैं ,जड़ी बूटी का राजा कौन सा है ? तंत्र विज्ञानं और जड़ी बूंटियाँ , दुनिया की नंबर 1 जड़ी बूटी कौन सी है ? Herbs for health ,कोई और सवाल हो तो टिपण्णी कीजिए।

 जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए और दायीं और लाल घंटी को दबा दीजिए , ताकि अगली पोस्ट जल्दी से जल्दी आपके पास पहुंचे , धन्यवाद

यहाँ पढ़ें - नवग्रह शांति के लिए कौन से प्राकृतिक पेड़ है ? one mantra for all nine planets


सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें  

whatsapp  7206661495 

गीता जी वेदांत


और नया पुराने