नवग्रह शांति के अत्यंत सरल उपाय ,जीवन भर मौज करोगे
ये प्रश्न बहुत लोग पूछते हैं , नवग्रह शांति के लिए कौन से प्राकृतिक पेड़ है ? one mantra for all nine planets
हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्राकृतिक पेड़ पौधे भी नवग्रह शांति की शांति में अहम भूमिका निभाते है। कोई ग्रह आपको परेशान कर रहा है , तो उस ग्रह के प्रिय पेड़ या पौधे की पूजा अर्चना कीजिए । और उस ग्रह का बीज मंत्र का जाप करे। वो ग्रह आपको अच्छे परिणाम देना शुरू कर देगा।
नवग्रह ग्रह दोष के अनुसार करे पेड़ पौधे की पूजा
1 - सूर्य दोष का उपाय -
यदि किसी व्यक्ति की कुण्डली में सूर्य दोष है अर्थात् जिसका मूलांक 1 होता है उसे आक के पौधे की पूजा करनी चाहिए। भगवान सूर्य के बीज मंत्र , ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः ,का जाप करते हुए सूर्येदेव को प्रतिदिन जल चढ़ाएं।
2 - चन्द्र दोष का उपाय -
जिस व्यक्ति का मूलांक 2 होता है उसकी कुण्डली में चन्द्र दोष होता है। भगवान चंद्रमा की कृपा पाने के लिए उन्हें शिव पूजा के साथ साथ पलाश के पौधे की पूजा करनी चाहिए। चंद्र देव के बीजमंत्र ,हर दिन 1 माला जाप करे "ॐ श्राम श्रीं श्रौं सः चंद्राय नमः" , चन्द्र दोष वाले व्यक्ति को मन में शांति का भाव होता है।
3 - मंगल दोष का उपाय -
मंगल दोष उन्हें होता है जिनका मूलांक 9 हो। इन्हे वट वृक्ष की पूजा करनी चाहिए। 11 मंगलवार इस पेड़ में जल चढ़ाये और 5 परिक्रमा करे। मंगल के बीज मंत्र ,ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः ,11 माला जाप करे | आपका मंगल दोष कम होगा।
4 - बुध दोष का उपाय -
बुध दोष वालो को अपामार्ग पौधे की पूजा करनी चाहिए। हर दिन 11 माला जाप बुध के बीज मंत्र , ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः ,का करे। 11 ब्राहमणों को भोज कराये।
5 - गुरु दोष का उपाय -
गुरु दोष वालो को पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए। गुरु के बीज मंत्र , ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः
6 - शुक्र दोष का उपाय -
शुक्र दोष वालो को गुलर के पौधे की आराधना करनी चाहिए। इसके साथ साथ एक माला 11 दिन तक जाप करे।'ॐ शुं शुक्राय नम:
7 - शनि दोष का उपाय -
शमी के पौधे की पूजा करे। 7 शनिवार को शनि मंदिर में , शनि देव का बीज मंत्र , ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः , 11 बार पाठ कीजिए।
8 - राहू दोष का उपाय -
राहू दोष से जो व्यक्ति पीड़ित है , उन्हें , कुशा की जड़ में पानी डालकर पूजा करनी चाहिए। उन्हें 11 माला ( 1 माला = 108 बार ) पाठ राहू के बीज मंत्र 'ॐ रां राहवे नम: का जप करना चाहिए।
9 - केतु दोष का उपाय -
केतु दोष वालो को दूर्वा की पूजा करनी चाहिए। केतु बीज मंत्र - ॐ स्रां स्रीं स्रौं सः केतवे नमः , का 108 बार जप करे।
विस्तार से बता दिया है , नवग्रह शांति के लिए कौन से प्राकृतिक पेड़ है ? one mantra for all nine planets , जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए , शेयर कीजिए। जय श्री राधे
जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए और दायीं और लाल घंटी को दबा दीजिए , ताकि अगली पोस्ट जल्दी से जल्दी आपके पास पहुंचे , धन्यवाद
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
whatsapp 7206661495