घर में बरकत ना होने के क्या कारण है? what to do no money in pocket

 

पैसा वही भाषा बोलता है ,जो पूरी दुनिया समझती है।आपकी जेब का पैसा ही निर्धारित करता है , की लोग आपकी कितनी इज्जत करेंगे ,ये आज के ज़माने की सच्चाई है|

घर में बरकत ना होने के क्या कारण है? what to do no money in pocket


कई लोग सवाल पूछते है ,गुरु जी धंधे में बरकत लाने के लिए क्या करें ? व्यापार व कारोबार में वृद्धि के लिए क्या करें ? कारोबार में बरकत कैसे होती है ? लाभ कैसे प्राप्त होता है ? घर में लक्ष्मी क्यों नहीं आती है? धन बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए? क्या करने से धन बढ़ता है ? तुरंत धन पाने के लिए क्या करें?


लोग छोटी छोटी दैनिक गलतियों से भी ,जीवन में पिछड़ जाते हैं। लक्ष्मी घर नहीं आती ,हाथ में पैसा नहीं रहता।आज बताते हैं थोड़ा अपनी दिनचर्या में सुधार कीजिए ,आपको शानदार रिजल्ट मिलेंगे। 


 आज जो आपको उपाय बताएँगे उनको करने से धन की आवक शुरू होगी , हमेशा हाथ में पैसा रहेगा और घर की चीज़ों में बरकत भी बनी रहेगी।


  जब धन की कमी जिंदगी में आती है , हर कोई  परेशान हो जाता है।  उसके घर में , सुखों में कमी आ जाती है , इसलिए सभी की चाहत रहती है , कि उस पर धन की देवी माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहे। 


गुरु चाणक्य ने भी धन को बुरे वक्त में सच्चा मित्र माना है। धन भौतिक जीवन में एक जरूरी साधन है। बुरे समय में जब सभी घर परिवार के लोग साथ छोड़ जाते हैं , तो सिर्फ धन ही ऐसा साथी होता है, जो संकट से निकालता है।  

1- यदि आपका कोई व्यापार दुकान है ,कोई बिज़नेस है। वहां कुबेर भगवान की मूर्ति ,तस्वीत या फोटो लगाकर। सिर्फ एक बात कहनी है की -- हे कुबेर देव मेरे बिज़नेस में आपका 1 % हिस्सा है , वो मैं जरूरत मंद और गरीब लोगों को खाना खिलाऊंगा ,मेरा बिज़नेस आप देखिये।

कुबेर देवता की सच्चे मन और श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करने पर मनष्य को कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता। बिज़नेस पर जाने से पहले ,घर में घी का दीपक जलाकर 5 मिनट ,इस मंत्र का 3 बार जाप कीजिये

मंत्र- ॐ श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम:

इस प्रयोग / उपाय के साथ हनुमान जी की सवामणी लगाई जाए तो , नौ निद्ध सर्व कार्य सिद्ध ,यानि किसी प्रकार का आभाव आपकी जिंदगी में नहीं रहेगा।

सवामणी क्‍या होती है ? हनुमान जी की सवामणी 


2 -लक्ष्मी कुबेर की कृप्या चाहिए ?


ज्योतिष हो या तंत्र सब मे उपाय की अवधारणा है।  और यह किसी न किसी शक्ति का प्रतिनिधित्व करते हैं ,किसी न किसी देवता का प्रतिनिधित्व करते हैं | उस देवता को प्रसन्न कर अथवा शन्ति कर ही समस्या निवारण होता है | 


मालामाल होने के लिए उपाय करें। हर सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठें। उठने के बाद नित्य कर्मों से निवृत्त होकर पवित्र हो जाएं। इसके बाद आपके घर के आसपास किसी भी शिव मंदिर जाएं और वहां शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं।


यदि ऐसा हर सोमवार को किया जाए तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी। यह बहुत ही सरल और चमत्कारी उपाय है। ध्यान रखें इस बात को किसी को बताए नहीं, अन्यथा उपाय निष्फल हो जाएगा।



3 - गरीबी में जिंदगी नहीं गुजारनी ?


 गरीबी से निकलने की इच्छा रखने वाला व्यक्ति बुधवार को यह सिद्ध और प्रभावशाली तांत्रिक उपाय करें। बुधवार के दिन सात साबूत कौडिय़ां लें। कौडिय़ां बाजार में पूजन सामग्री की दुकानों पर आसानी से मिल जाती है।


 इसके साथ ही एक मुट्ठी हरे खड़े /साबुत  मूंग लें। दोनों को एक हरे कपड़े में बांध लें और किसी मंदिर की सीढिय़ों पर चुपचाप रख आएं। कुछ दिनों में ही चमत्कार देखिए। 


4 - आर्थिक परेशानी होगी दूर ।


किसी भी दिन सुबह जल्दी उठकर लाल रेशम का कपड़ा लें और उसमें अखंडित 21 चावल के दाने जो हल्दी से रंगे हो बांध लें। इसके बाद लक्ष्मी मां की पूजा करें और पूजा के स्थान पर कपड़े में बंधे चावल भी रखें। 


पूजा के बाद मां से अपनी मनोकामना मांगे और चावल की पोटली को अपने पर्स या फिर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक समस्या दूर होगी।


साथ ही महीने में एक बार अपनी कुलदेवी को जरूर याद कीजिए ,पूजा पाठ कीजिए ,मान सम्मान दीजिए। आपके घर में सुख समृद्धि रहेगी ,समाज में आपका मान सम्मान होगा। आर्थिक रूप से आप हमेशा मजबूत रहोगे। 



5 - आमदनी अठन्नी और खर्च रुपिया ?


यदि आपके भी घर में आमदनी से अधिक खर्चे हैं तो हर महीने की पहली तारीख को सुबह लाल धागे की बत्ती का घी का दीपक जलाकर माता लक्ष्मी को एक सिक्का चढ़ाएं ,और पूजा के बाद उस सिक्के को आटे के डब्बे में रख दें।


 ऐसा करने से धन लाभ मिलता है ,घर में पैसे की बरकत होती है। और बिना मतलब के खर्चे नहीं होते। कर्जा समाप्त होता है। 


6 - धन सम्बंधित परेशानी है ?


 कछुआ लक्ष्मी का प्रतीक है इसको पहनने से धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। कछुए की अंगूठी पहनते समय इसकी दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जब भी इस अंगूठी को पहनें, तो कछुए के सिर वाला हिस्सा आपकी ओर हो और पीछे का हिस्सा बाहर की ओर। 


इसे लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है, अत: इस अंगूठी को धारण करने के लिए शुक्रवार का दिन शुभ होता है, जो स्वयं लक्ष्मी का दिन माना जाता है।.शुक्र का संबंध चांदी से है, अत: इसे चांदी की धातु में बनवाना चाहिए और फिर विधि पूर्वक धारण करना चाहिए।


 इसे आप किस अंगुली में पहन रहे हैं, यह भी महत्वपूर्ण है। ध्यान रखें कि इस अंगूठी को तर्जनी अंगुली में धारण करें।सीधा बाजार से लेकर ना पहने ,तसल्ली की जगह से ,अपने अनुसार अभिमंत्रित करवा कर पहने। तभी फल मिलता है। 


आशा है सभी सवालों के आपको उत्तर मिल गए होंगे  ,गुरु जी धंधे में बरकत लाने के लिए क्या करें ? व्यापार व कारोबार में वृद्धि के लिए क्या करें ? कारोबार में बरकत कैसे होती है ? लाभ कैसे प्राप्त होता है ? घर में लक्ष्मी क्यों नहीं आती है? धन बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए? क्या करने से धन बढ़ता है ? तुरंत धन पाने के लिए क्या करें?


 यदि कोई और प्रश्न है तो टिपण्णी कीजिए ,आपको उत्तर देंगे। यदि ये जानकारी सही लगी हो तो , ब्लॉग को फॉलो कीजिए। 


मेरा पति मुझसे प्यार नहीं करते , पति अहमियत नहीं देते 5 tips


सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें  

whatsapp  7206661495 

गीता जी वेदांत




और नया पुराने