स्त्री की गोद सूनी , उसके लिए तो जग सूना। संतान प्राप्ति के लिए लोग बहुत जतन करते है। ज्योतिष एवं कुछ धार्मिक उपाय पूरी निष्ठा और मन से किये जाए तो अवश्य ही लाभ होता है।
Instagram page पर बहुत से सवाल आते हैं ,लेकिन वहां विस्तार से नहीं बताया जा सकता।
इस ब्लॉग में सब सवालों का जवाब देने की कोशिश की है ,संतान नहीं हो रही हो तो क्या करें ? संतान सुख पाने के लिए कौन सा टोटका करें , संतान प्राप्ति के लिए कौन से देवता की पूजा करें ? संतान प्राप्ति के लिए मंत्र क्या है ? ध्यान से पढ़ें।
जिस भी दंपति को पुत्र प्राप्ति की चाहत हैं, उनको शिव जी की आराधना जरूर करनी चाहिए। सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाकर , श्रद्धा और सच्चे मन से भगवान शिव की आराधना करें।
शिव पुराण के अनुसार पुत्र प्राप्ति हेतु 21 गुरुवार तक लड्डू गोपाल जी की मूर्ति की पूजा करें। इस दौरान माखन मिश्री एवं गुड व चने का भोग लगाएं। गाय के शुद्ध घी का दीप जलाकर इस मंत्र “ऊं क्लीं देवकी सूत गोविंदो वासुदेव जगतपते देहि मे, तनयं कृष्ण त्वामहम् शरणंगता: क्लीं ऊंका।।” का जाप करें, पुत्र प्राप्ति होगी।
संतान से ही व्यक्ति को मोक्ष प्राप्ति का रास्ता मिलता है , और पितरों को आत्मा की शांति भी मिलती है। कुलदेवी भी चाहती है कि उसके कुल में संतान हो और वंश की वृद्धि हो सके , और कुल तरक्की कर सके ।
कैसे पता चले कि कुलदेवी कौन है ?
लेकिन व्यक्ति की कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की ऐसी स्थिति बन जाती है, जिससे संतान प्राप्ति नहीं होती। इस तरह की बाधाओं से मुक्ति के लिए शिव पुराण के अनुसार पुत्र प्राप्ति के उपाय करने से ग्रहों को अनुकूल बनाया जा सकता है, जिससे आपको संतान की प्राप्ति हो सकती है।
धर्म शास्त्रों के अनुसार पुत्र प्राप्ति के कई उपाय बतलाये गए है। लेकिन उनमे से यहाँ हम 7 उपाय बता रहे हैं, जिसको करके कोई भी दंपति पुत्र प्राप्ति कर सकते हैं, उन्हें संतान की प्राप्ति हो जाएगी। अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई एक उपाय सच्चे मन और श्रद्धा से कीजिए।
1 - शनिवार को आक की जड़ का आधा इंच का टुकड़ा लाना है । मासिक धर्म के सातवें दिन शिव पार्वती जी के मंदिर जाए और उस जड़ को शिव जी के ऊपर "ॐ नमः शिवाय " का जाप करते हुए 21 बार सीधा-सीधा घुमाए ।
आखिरी में अपना और अपने पति का नाम और गोत्र बोले एवं शिव पार्वती जी के सामने प्रार्थना करें की हे भोलेनाथ मुझे भी संतान की प्राप्ति हो मेरी झोली भी भर जाए। फिर उस जड़ को लाल कपडे में सील कर काले धागे में बांधकर शिवजी के मंदिर में ही अपनी कमर में बांध लीजिए। सिद्ध उपाय है।
2 - भगवान शिव के व्रत करें तथा छोटे छोटे बालक बालिकाओं को खाना खिलाएं और उनके पढ़ाई का खर्च उठाएं संतान प्राप्ति होगी।
3 - श्री शिव पुराण के अनुसार पुत्र प्राप्ति हेतु इस उपाय के अनुसार पेड़ लगाकर करें, ज्यादा से ज्यादा हरे भरे पेड़ लगाएं, जिसमें आम, पीपल, नीम इत्यादि शामिल है। ऐसा करने से पुत्र प्राप्ति होगी।
4 - श्री शिव पुराण के अनुसार पुत्र प्राप्ति करने हेतु इस उपाय के अंतर्गत 11 व्रत करने होंगे, जिसमें भगवान की पूजा अर्चना करना भी शामिल है। इसके अलावा भगवान शिव को प्रसन्न करने हेतु शिव महिमा का भी पाठ करना चाहिए।
5 - शिव पूजा में शिवाभिषेक के पश्चात शिवलिंग पर धतूरे के फूल चढ़ाने से भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं। नि:संतान दंपति को संतान की प्राप्ति होती है |
6 - धर्म ग्रन्थ शिव पुराण के अनुसार पुत्र प्राप्ति के लिए 7 सोमवार को 9 कन्याओं को भोजन करवाना चाहिए तथा शिव की पूजा करनी चाहिए, श्रावण मास में ऐसा करने से पुत्र की प्राप्ति होगी।
7 - भगवान शिव का अभिषेक करायें तथा सूर्योदय के समय तिल के तेल का दीपक पीपल के पेड़ के पास जलायें, लाभ अवश्य होगा। मां दुर्गा के दरबार में सुहाग सामिग्री चढ़ाये तथा सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करें तो भी अवश्य लाभ मिलेगा।
आशा करते है की सभी सवालों ,संतान नहीं हो रही हो तो क्या करें ? संतान सुख पाने के लिए कौन सा टोटका करें , संतान प्राप्ति के लिए कोण से देवता की पूजा करें ? संतान प्राप्ति के लिए मंत्र क्या है ? के जवाब मिल गए होंगे ,यदि कोई और सवाल हो तो टिपण्णी कीजिए । जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए। गौरी शंकर की जय
सवामणी क्या होती है ? हनुमान जी की सवामणी
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
whatsapp 7206661495