घर में लाभ कैसे हो , लक्ष्मी किसके पास आती है ? kitchen astrology tips

 

फौज में मौज है ,कारण रहन सहन यानि डिसिप्लिन ,घर में कीजिए मौज करोगे।

घर में लाभ कैसे हो , लक्ष्मी किसके पास आती है ? kitchen astrology tips


सरल और बिना पैसे के उपाय हैं  ,लेकिन सिद्ध और प्रभावशाली है।  ये कीजिए गिनती के दिनों में किस्मत चमकेगी।

बहुत लोग सवाल पूछते है ,खासकर गृहणियां की लाभ कैसे प्राप्त होता है ? घर में लाभ कैसे हो , घर में लक्ष्मी क्यों नहीं आती है? धन बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए? क्या करने से धन बढ़ता है ? क्या करने से घर में लक्ष्मी आती है , तुरंत धन पाने के लिए क्या करें? गांव का रसोई घर कैसा होता है ? (kitchen astrology tips) अलग अलग जवाब देना मुश्किल है , इसलिए विस्तार से इस लेख में सब लिखा है। instagram पर भी उपाय बताते रहते हैं | पूरा पढ़ें 

 

 घर में लक्ष्मी कुछ कारणों से आती है | किसी कार्ड देने से नहीं आती ,बुलावा भेजने से नहीं आती। कुछ संकेत देने पड़ते हैं ,माता लक्ष्मी जी आइये ,आपके स्वागत के लिए हम तैयार हैं। 


कुछ सिद्ध उपाय बताते है ,लक्ष्मी बुलाने के ,लक्ष्मी माता के स्थाई आशीर्वाद पाने के। बहुत सरल हैं ,डेली रूटीन में कीजिए ,केवल आलस नहीं करना। 

रसोई घर की ऊर्जा का केंद्र है ,यहाँ कई देवता वास करते है। घर के सभी सदस्य निरोग रहें इसमें रसोई का बहुत बड़ा योगदान है। इसलिए इसका मान सम्मान अति आवश्यक है। 

यदि रसोई घर में महिला द्वारा बिना धोय / साफ़ किये कढ़ाई और तवे का इस्तेमाल किया जाता है, तो महिला के पति और बच्चों को राहु ग्रह के अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ता है। राहु के दुष्प्रभाव से बचने के लिए आपको अन्य उपायों के साथ अपनी रसोईघर पर भी ध्यान देना चाहिए।

घर में बरकत ना होने के क्या कारण है? घर में बरकत हो इसमें रसोई घर की स्वछता का बहुत बड़ा योगदान है। 


इसलिए आज आपको रसोई घर में तवे और कढ़ाई से जुड़ी 5 ऐसी गूढ़ बातें बताएंगे जिन पर ध्यान देना आपके लिए आवश्यक है।

1 - कभी भी रसोई घर में तवे या कढ़ाई को उल्टा नहीं रखना चाहिए। हमेशा तवे और कढ़ाई जहां खाना बनता है उसके दाएं तरफ रखें। कभी भी खाना बनने के बाद उसे खाली चूल्हे पर न रखें। जब रात को खाना बना लें तो तवे को धो कर रखें।

2 - तवे एवं कढ़ाई को कभी जूठा नहीं रखना चाहिए और ना ही कभी जूठी चीजें इन पर रखना चाहिए। इन दोनों चीजों की पवित्रता का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। घर में इनकी स्वच्छता का जितना ध्यान रखा जाएगा धन के आगमन के रास्ते उतने ही आसान होंगे और घर में बरकत रहेगी । अन्यथा दरिद्रता का सामना करना पड़ता है।

3 - जब कढ़ाई या तवा ठंडा हो जाए तब उस पर नीबू और नमक रगड़ें, ये नहीं कर सकते तो इनको पानी से साफ़ करके ,झूठा मत छोड़ें।  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तवे के चमकदार होने से आपकी किस्मत भी चमकती है। वहीं, तवे और कढ़ाई को गंदा रखने से राहु अशुभ फल देता है।

4 - तवे या कढ़ाई को कभी भी लोहे की चीज से ना खुरचें। बल्कि उस पर पानी डाल कर रख दीजिए और बाद में आराम से चिपकी सामग्री को हटा दीजिए ।

5 - ये भूल कर भी न करें , गर्म तवे पर कभी भी पानी न डालें। इससे होने वाली छन्न की आवाज आपके जीवन में मुश्किलों का शोर पैदा कर सकती है।

नोट - धन-धान्य के लिए

रात्रि काल के समय रसोई समेटने के बाद चांदी की कटोरी में लौंग तथा कपूर जला दिया करें। यह कार्य नित्य प्रतिदिन करेंगे तो धन-धान्य से आपका घर भरा रहेगा। धन की कभी कमी नहीं होगी। माता लक्ष्मी का घर में निवास रहेगा।

 आशा करते है इन सवालों का ,घर में लाभ कैसे हो , लाभ कैसे प्राप्त होता है ? घर में लक्ष्मी क्यों नहीं आती है? धन बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए? क्या करने से धन बढ़ता है ?क्या करने से घर में लक्ष्मी आती है तुरंत धन पाने के लिए क्या करें? गांव का रसोई घर कैसा होता है ? ( kitchen astrology tips ) जवाब मिल गया होगा।

 कोई और प्रश्न है तो टिपण्णी कीजिए ,जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए।  जय श्री राधे 

घर में बरकत क्यों नहीं होती ,reasons money will never come home

सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें  

whatsapp  7206661495 

गीता जी वेदांत


और नया पुराने