financial problems remedies ? धन सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण करने के लिए करें ये उपाय
बहुत से लोग सवाल पूछते हैं ,आर्थिक तंगी दूर करने का मंत्र क्या है ,आर्थिक तंगी दूर करने का उपाय क्या है ? कंगाली दूर करने का उपाय क्या है ? आर्थिक समृद्धि का उपाय क्या है ,मेरी परेशानी दूर कब होगी , इस से सम्बंधित काफी प्रश्न है। आज विस्तार से जानिए।
जब धन की कमी जिंदगी में आती है , हर कोई परेशान हो जाता है। उसके घर में , सुखों में कमी आ जाती है , इसलिए सभी की चाहत रहती है , कि उस पर धन की देवी माता लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहे।
चाणक्य ने धन को बुरे वक्त में सच्चा मित्र माना है। धन भौतिक जीवन में एक जरूरी साधन है। बुरे समय में जब सभी घर परिवार के लोग साथ छोड़ जाते हैं , तो सिर्फ धन ही ऐसा साथी होता है, जो संकट से निकलता है।
इसलिए ही सलाह दी जाती है ,कमाई के साथ बचत भी कीजिए।
धन के लिए कौन सा ग्रह जिम्मेदार है? astrology remedies for money
कई बार कड़ी मेहनत करने और कई प्रकार के प्रयासों के बाद भी जीवन में धन की कमी बनी रहती है , बरकत नहीं होती या जीवन में अचानक धन की कमी आ जाती है।
पैसा व्यक्ति के आत्म विश्वास में भी वृद्धि करता है। क्योंकि किसी भी कार्य को करने के लिए हौंसला बहुत ही आवश्यक होता है जो आत्मविश्वास से ही आता है।
जीवन में जब धन की कमी पैदा हो जाए , तो कुछ उपाय व्यक्ति को धन सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण करने के लिए करें ये उपाय जरूर करने चाहिए।
आर्थिक तंगी दूर करने का मंत्र ,ये कीजिए , और चमत्कार देखिये।
शुक्रवार सुबह सूर्यास्त से पहले उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर घर में जहाँ पूजा पाठ करते है ,उत्तर दिशा में मुंह रख कर बैठें। सामने पटिया (पटड़ी ) रखें व उस पर नया पीला कपड़ा बिछाएं।
अब पटिया पर गेहूं की ढेरी बनाएं और उस पर 7 गोमती चक्र स्थापित करें। अब उस पर कुंकुम का तिलक करें और हर चक्र पर एक-एक सिक्का अर्पित करें। धूप-दीप करें और फल अर्पित करें। अब नीचे लिखे मंत्र की 7 माला का जप करें।
मंत्र- ऊँ ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नम:
हर माला जाप के बाद हर चक्र पर एक फूल अर्पित करें। अगले दिन यह सभी सामग्री ले जाकर किसी सुनसान स्थान पर रख आएं।
लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए हर एकादशी को घर के पूजा स्थल पर ग्यारह दीपक जलाएं। आपके जीवन से धन संबंधी समस्याओं का निराकरण हो जाएगा।
आर्थिक समृद्धि का उपाय
प्रत्येक शनिवार को पीपल के वृक्ष को मीठा जल (दूध, जल- शक्कर, शहद, काले तिल, गंगाजल व गुड़ इतना मिलायें कि दूध-जल पीला हो जाये) और आटे का दीपक बनाकर सरसों का तेल, एक कील व 11 साबुत उड़द के दाने डाल कर धूप-दीप के साथ अर्पित करें।
दोनों हाथ से पीपल के वृक्ष की जड़ को स्पर्श कर अपने माथे से लगायें व सात परिक्रमा दें (स्त्री वर्ग न दें)। कुछ ही समय में आप चमत्कार देखें कि माँ लक्ष्मी की कृपा के साथ शनिदेव की कृपा भी प्राप्त होगी।
आर्थिक तंगी दूर करने का उपाय क्या है ?
जिंदगी में सुख-समृद्धि और शुभ फलों की प्राप्ति के लिए हर रोज रात में 11 से 12 बजे के बीच शिवलिंग के सामने एक दीपक लगाएं।
ऐसा करने से धन संपत्ति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। इस उपाय के पीछे एक कथा भी है, जिसमें एक व्यक्ति रात के समय शिव मंदिर से अंधकार दूर करने के लिए अपनी कमीज जला देता है, जिससे प्रसन्न होकर उस व्यक्ति को अगले जन्म में शिव कुबेर देव का पद दे देते हैं।
कंगाली दूर करने का एवं अचानक धन प्राप्ति का उपाय
गुलाब के फूल में कपूर का टुकड़ा रखें। शाम के समय फूल में एक कपूर जला दें और फूल को देवी दुर्गा को चढ़ा दें। इससे आपको अचानक धन मिल सकता है , अचानक कोई मुनाफा हो सकता है।
रुका या फंसा हुआ धन मिलने का योग बनता है ,कोई प्रॉपर्टी का काम अटका हुआ है तो वो सुलझता है।
यह कार्य आप कभी भी शुरू करके कम से कम 41 दिन तक करेंगे तो अवश्ये लाभ मिलेगा। यह कार्य कभी भी कर सकते हैं लेकिन नवरात्रि के दौरान करेंगे तो और भी ज्यादा असरकारक होगा।
मेरी परेशानी दूर कब होगी
रात को रसोई का काम सुलट जाने के बाद , चांदी की कटोरी में लौंग तथा कपूर जला दिया करें। यह कार्य नित्य प्रतिदिन करेंगे तो धन-धान्य से आपका घर भरा रहेगा।
धन की कभी कमी नहीं होगी। माता लक्ष्मी जी का घर में स्थाई निवास रहेगा।
लगभग सभी प्रश्नों जैसे ,आर्थिक तंगी दूर करने का मंत्र क्या है ,आर्थिक तंगी दूर करने का उपाय क्या है ? कंगाली दूर करने का उपाय क्या है ? आर्थिक समृद्धि का उपाय क्या है ,मेरी परेशानी दूर कब होगी , financial problems remedies ? आज विस्तार से दिए हैं |
कोई और सवाल हो तो टिप्पणी कीजिए ,जानकारी अच्छी लगी तो ब्लॉग को फॉलो कीजिए । जय श्री राधे
मनुष्य का भाग्य कौन लिखता है ? can we change destiny (5 tips )
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
whatsapp 7206661495