धन के लिए कौन सा ग्रह जिम्मेदार है? astrology remedies for money
सामान्यता सभी ग्रह कुंडली में यदि मजबूत व अनुकूल स्थिति में हों तो सभी धन देने में समर्थ होते हैं। लेकिन, गुरु श्री बृहस्पति देव जी को धन दायक ग्रह माना गया है। देवगुरु बृहस्पति ज्ञान तथा विवेक के भी स्वामी हैं इसलिए मनुष्य को जीवन में सही मार्ग की ओर ले जाते हैं।
गुरु बृहस्पति देव से प्रभावित व्यक्ति कभी किसी का बुरा नहीं कर सकता।
लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्ति के कुछ सरल उपाय , धन के लिए कौन सा ग्रह जिम्मेदार है और उनको कैसे मनाएं।
कर्ज से छुटकारे का अचूक उपाय
कोई भी तीन प्रकार का अनाज सवा -सवा किलो ,मोटा पिसवा ले ( जैसे -गेहूं ,चना ,बाजरा ,चावल ) तीनो अनाज को मिलाकर , उसमे 5 बेसन के लड्डू तोड़कर और एक मुट्ठी तिल मिलाकर रख लें।
अब हर रोज दो मुट्ठी पक्षियों या चींटियों को डालें। ऐसा करने पर कर्ज की समाप्ति जल्दी हो जाती है या कर्ज से छुटकारा पाने का कोई रास्ता मिलता है ।
सारी जिंदगी गरीबी में नहीं जीना ?
शास्त्रानुसार प्रत्येक पूर्णिमा पर प्रात: १० बजे पीपल वृक्ष पर माँ लक्ष्मी का फेरा लगता है । इसलिए जो व्यक्ति आर्थिक रूप से परेशान हो, वो इस समय पीपल के वृक्ष के पास जाये, उसका पूजन करें, जल चढ़ाये और लक्ष्मी जी की उपासना करे |
और कम-से-कम एक लक्ष्मी मंत्र -ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।
की एक माला एक माला का जाप कीजिए। माता लक्ष्मी की स्थाई कृपा रहती है।
गणेश जी एवं महालक्ष्मी जी की कृपा ? मौज ही मौज
सूर्योदय के बाद ,गणेश जी को लड्डू का भोग लगाकर ,घी का दीपक जलाकर 11 बार 41 दिन इस मंत्र का जाप कीजिए।
जैसे जैसे इस जाप की गिनती बढ़ेगी ,वैसे वैसे लक्ष्मी माता की स्थाई कृपा आपके ऊपर होगी ,जिस काम में हाथ डालोगे ,सिद्ध होगा। आपके हाथ से मिटटी भी सोना बन जाएगी ।
मंत्र -- ॐ गं गणपतये नमः। सर्व-विघ्न-विनाशनाय, सर्वारिष्ट निवारणाय, सर्व-सौख्य-प्रदाय, बालानां बुद्धि-प्रदाय, नाना-प्रकार-धन-वाहन-भूमि-प्रदाय, मनोवांछित-फल-प्रदाय रक्षां कुरू कुरू स्वाहा।।
आशा करते है , धन के लिए कौन सा ग्रह जिम्मेदार है? ( astrology remedies for money ) सम्बंधित प्रश्न का उतर मिल गया होगा।
instagram पर भी इस विषय काफी सरल उपाय बताए है।
कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता क्यों नहीं मिलती nothing result of hard working
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
whatsapp 7206661495