कैसे पता करें कि हमारी किस्मत अच्छी है या बुरी ? good luck

 

सोया भाग्य जगाना है ? जिंदगी में मौज करनी है ? किस्मत चमकानी है ? ये जानना है , कैसे पता करें कि हमारी किस्मत अच्छी है या बुरी ? तो ये लेख आपके लिए है। ध्यान से पढ़ें — 


कैसे पता करें कि हमारी किस्मत अच्छी है या बुरी ? good luck


कुछ सवाल है , जो आप खुद से पूछ सकते हो। 

1 - क्या समाज में ,घर परिवार में मान सम्मान है ? आपके बच्चे आपसे खुश है ?

2 - क्या आपको दोनों वक्त खाना मिल पा रहा है?

3 - क्या इतनी income है , जिससे आपका शानदार गुजरा हो रहा है ,कर्जा नहीं है ,घर की सारी जरूरतें पूरी हो रही है ?

4 - क्या आपका स्वास्थ्य अच्छा है ?

5 - क्या आप कोर्ट कचहरी ,अस्पताल से बचे हुए हैं ?

यदि इन सब का जवाब हां है , तो आपकी किस्मत बिलकुल आपके साथ है।

1 - यदि आपका ,दिमाग घुमा हुआ रहता है ,जिस रास्ते जाना है उस पर नहीं चल पा रहे हो। 

2 - कोई काम नहीं बनता ,कुछ ना कुछ उल्टा ही होता है | 

3 - आय का स्त्रोत बंद होना ,और आय का नया रास्ता नहीं मिल रहा | 

4 - परिवार रिश्तेदार आपसे दूर हैं।

5 -  सिर पर भरी कर्जा है। कर्जा उतरने का कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा। 

यदि ऐसा है तो ,आपकी किस्मत में खोट है। आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा। 

 किस्मत कभी बुरी नहीं होती , हमारे विचार और हमारी दिनचर्या ही किस्मत बनाते और बिगाड़ते है। किस्मत हमारे हाथो में है। ,हमारी सोच में है।


लोगों का प्रश्न है , किस्मत में क्या है कैसे जाने ? ये महत्वपूर्ण नहीं है। 

किस्मत कैसे साथ दे , ये महत्वपूर्ण है। 


1 - हम समय को किस तरह उपयोग करते है , ये हमारी किस्मत तय करता है। 


अब तक पिताजी के ढाबे पर खाना खा रहे हो ,सारा दिन ताश खेल कर बिता दिया। कुछ काम करने के बजाए ,ये सरकार कुछ काम नहीं कर रही , घर पर सोना कैसे बनायें , निकम्मे दोस्तों के साथ सारा दिन खर्च कर दिया। 

 

तो आपकी किस्मत में कोई खोट नहीं ,आपके काम करने के तरीके में खोट है।


इस कलयुग में आप कितना कमाते हो ? ये आपकी किस्मत तय करता है। यदि किसी का छोटा सा काम है ,छोले भटूरे ,लस्सी , गोलगप्पे ,कढ़ी चावल बेच कर 1000 /- रुपये रोज कमाता है।  


तो सारे लोग उसको भाग्यवान कहते हैं। और ये आज के ज़माने के हिसाब से सही भी है।   


2 - हमारी धार्मिक प्रवर्ति कैसी है , इससे भी हमारा भाग्य बनता-बिगड़ता है। 


थोड़ा बहुत अपनी पहुंच के अनुसार दान धर्म कर दिया। हनुमान जी का रोट लगा दिया ,हनुमानजी की सवामणी लगा दी , किसी जरूरत मंद को कोई सामान दान कर दिया ,तो उनके आशीष / आशीर्वाद से भी हमति किस्मत चमकती है।


सवामणी क्‍या होती है ? हनुमान जी की सवामणी hanuman ji


3 - अपने इष्ट देवों को भी कभी कभी याद कीजिए 


कभी कभी अपनी कुलदेवी / कुलदेवता और पितरों को याद कीजिए ,उनका मान सम्मान कीजिए ,उनकी पूजा पाठ कीजिए। वो भी हमारी सुख समृद्धि का रास्ता दिखते हैं ,वो भी भाग्य चमकाने में हमारी मदद करते हैं।



किस्मत चमकाने के उपाय ,  भाग्य बदलने का सूत्र क्या है ? 6 सूत्र है 


1 - यह करो - किस्मत जाग जाएगी


हफ्ते मे एक बार या जब भी मौका मिले तो किसी भी गौशाला मे जाकर वहा पर गायो की सेवा जरूर करे । पैसा ना दे सको तो गायो को हरा चारा, चरी, ज्वार, बाजरा, खल, बिनौला आदि ही डाले ,ये सब चीजें गोशाला में ही मिल जाएँगी ।


 एक दो गाय को हाथ फेरकर नहला दो ऐसा करते रहने से आपकी अंदरूनी ऊर्जा बनी रहेगी ,किस्मत जाग जाएगी । और घर मे सुख शांति भी बनी रहेगी । जीवनसाथी के साथ शारीरिक संबंधो मे भी सुधार होंगे ।


2 - क्या सोया भाग्य जगाना है ?


गाय एक चलता फिरता मंदिर है । हमारे सनातन धर्म में तैंतीस कोटि देवी देवता है ,हम रोजाना तैंतीस कोटि देवी देवताओं के मंदिर जा कर उनके दर्शन नहीं कर सकते पर गौ माता के दर्शन से सभी देवी देवताओं के दर्शन हो जाते हैं ।


 जिस व्यक्ति के भाग्य की रेखा सोई हुई हो तो वो व्यक्ति अपनी हथेली में गुड़ को रखकर गौ माता को जीभ से चटाये गौ माता की जीभ हथेली पर रखे गुड़ को चाटने से व्यक्ति की सोई हुई भाग्य रेखा खुल जाती है ।


3 - क्या आपकी जिंदगी में कुछ अच्छा नहीं हो रहा ?


यदि आपका कोई काम अटका हुआ है या आप कोई ऐसी नौकरी या बिज़नेस करते हैं , जो आपके लायक नहीं है और कुछ बड़ा करना चाहते हैं ,जिंदगी में कुछ अच्छा बदलाव चाहते हैं ।  तो एक उपाए बताता हूँ ,इसमें कुछ लगता नहीं है लेकिन ये सिद्ध उपाय है |


 आप एक रूटीन बनाओ ,सुबह उठते ही कुत्ते को सरसों के तेल लगाकर रोटी दें (कुत्ता किसी भी रंग का हो ,रोटी ताजा हो या रात की ,कोई फर्क नहीं पड़ता  ) बुधवार को सुबह गाय को रोटी दें मीठा (गुड़ चीनी शक्कर ) रख कर , जल्दी  में कोई खुशखबरी मिलेगी | 21 दिन करो , इस उपाय से आय के साधन बनेंगे ,बंद रस्ते खुलेंगे।



4 - ये उपाय घर में बरकत लाता है।


घर की प्रमुख महिला जो सुबह सूर्योदय से पहले उठ जाती है। वह यदि प्रतिदिन तांबे के लोटे में जल भरकर मुख्य द्वार पर छिड़के तो लक्ष्मीजी प्रसन्न होती है और कुलदेवी का घर में आवागमन होता है । और उस घर में कभी दरिद्रता नहीं आती।


5 - ये करें धन बरसेगा


 रविवार के दिन सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना चाहिए।दीपक जलाने के बाद 3 बार इस मंत्र का जाप करें  --  ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:।। 


इस उपाय का पालन करने से लोगों के मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा , धन संपत्ति में वृद्धि होती है। इस दिन घर पर चौमुखा यानी चार मुंह वाले दीपक को जलाना चाहिए ( मिटटी का ना मिले तो गेहूं के आटे का बना लें )11  रविवार करें।


6 - सभी समस्याओं के लिए सिद्ध प्रयोग


जीवन से हर समस्या का समाधान शास्त्रों में बताया गया है। एक उपाय तो ये है कि हम अपनी मेहनत से और स्वयं की समझदारी इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें और दूसरा उपाय है धार्मिक कार्य करें।  शास्त्रों के अनुसार गाय, पक्षी, कुत्ता, चींटियां और मछली से हमारे जीवन की सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं।


 यदि कोई व्यक्ति नियमित रूप से गाय को रोटी खिलाएं तो उसके ज्योतिषीय ग्रह दोष नष्ट हो जाते हैं। गाय को पूज्य और पवित्र माना जाता है, इसी वजह से इसकी सेवा करने वाले व्यक्ति को सभी सुख प्राप्त हो जाते हैं।


यदि आपका ये सवाल है , कैसे पता करें कि हमारी किस्मत अच्छी है या बुरी ? अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई एक उपाय पूरी श्रद्धा और विश्वाश से कीजिए। गिनती के दिनों में आपको शानदार परिणाम मिलेगा।


सपने में लाटरी,सट्टा आदि का नंबर पता करने का मंत्र | satta mantra sadhna


सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें  

whatsapp  7206661495 

गीता जी वेदांत


और नया पुराने