हर व्यक्ति किसी ना किसी ग्रह दोष से पीड़ित है। सभी 9 ग्रहों को बलवान कैसे बनाएं | 9 ग्रहों के मंत्रों और दान से मिलेगा आपको वरदान , get rid of Navagraha Dosha
बहुत बार तो, ये पता ही नहीं चलता की जीवन में बार बार जो समस्याएं आ रही हैं , हरेक काम में रुकावट आ रही हैं ,कोई काम भी नहीं बन रहा या कहीं भी सफलता नहीं मिल रही उसका कारण क्या है।
गृह कलेश है बिना मतलब , कोई भी काम नहीं बनता , आपको हर कोई परेशान करने लगता है , घर में बीमारियां और डॉक्टर दो चीजें आ जाती हैं।
समाज ,परिवार रिश्तेदारी में कोई मान सम्मान नहीं रहता, बच्चों की की तरक्की नहीं होती ,घर में मंगल कार्य नहीं होते।
इसका मतलब आप भी नवग्रह दोष से ग्रस्त हैं।
इसका मतलब ये लेख आपके लिए है ,पूरा समाधान बताएँगे ,कैसे वो 9 उपाय जो खत्म करेगा 9 ग्रहों के दोष
1 - सूर्य सब ग्रहों का स्वामी है , शुरुवात सूर्य देव से
किसी नदी नहर के बहते पानी में गुड़ बहाएँ। प्रत्येक सुबह कुछ मिनटों के लिए धूप में अवश्य बैठें। इससे सूर्य की सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी। सूर्य देव को जल दीजिए , पिता की सेवा कीजिए।
गेहूँ और तांबे का बर्तन दान करें । हमेशा भोजन सूर्य की उपस्थिति में ही करें। इसका अर्थ यह हुआ कि सूर्यास्त के बाद भोजन न करें। हर रोज सूर्योदय के समय , सूर्य मंत्र - ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम: मंत्र का जाप 3 बार जरूर कीजिए।
2 - चंद्र देव को प्रसन्न कैसे करें
शुक्ल पक्ष में किसी भी दिन कच्चा दूध और कच्चे चावल ,किसी भी मंदिर में अर्पित कीजिए , अपनी जननी माता की सेवा कीजिए , शुक्ल पक्ष में दूध से भरा बर्तन रात को सिरहाने रखें , प्रातकाल उस दुध को किसी पेड़ की जड़ में डाल दीजिए।
सूर्यास्त के बाद ठंडी और फ्रोजन चीजें बिलकुल न खाएं। हमेशा ताजा खाना ही खाएं।चन्द्र देव की अनुकूलता के लिए चावल, दुध एवं चाँदी की वस्तुएं दान कीजिए । हर पूर्णमासी को इस मंत्र का 21 जाप जरूर कीजिए ,कोई खास नहीं 10 मिनट लगेंगे ,लेकिन मौज करोगे चंद्र मंत्र - ऊं सों सोमाय नम:
3 - मौज कर देता है मंगल , यदि सही हो
किसी भी नदी या नहर के बहते हुए पानी में तिल और गुड़ प्रवाहित करे। सप्ताह में कम से कम एक दिन नमक का सेवन बिलकुल न करें। इसकी जगह गुड़ का इस्तेमाल करें इससे मंगल जल्दी प्रसन्न होंगे।
बड़ / बरगद के वृक्ष की जड़ में थोड़ा मीठा डाल कर कच्चा दूध 41 दिन लगातार नियम बनाकर डालें। उस दूध से भिगी हुई मिट्टी का मस्तक पर टिका लगाएँ , पौ बारह पच्चीस ,जिंदगी में मौज ही मौज । या सबसे शानदार मंगलवार को बंदरो को हनुमान जी का रोट खिलाओ। कोई खास खर्चा नहीं और उपाय रामबाण है।
हनुमान जी का रोट कैसे लगता है ,
4 - बुध सदा शुद्ध
ताँबे के बर्तन में पानी और कुछ मुंग के दाने डाल कर बहते पानी में बहाएँ। बुध को मजबूत करने के लिए रोज हल्का, मधुर संगीत सुनने की आदत डालें। हर रोज नहाना न भूलें।
आचरण सही रखिए , चरित्रवान बनिए ,बुध देव की प्रसन्नता के लिए साबुत मूंग का दान कीजिए ,दुर्गा माता की आराधना कीजिए । बुध देव मंत्र ॥ ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः॥
5 - सिर पर गुरु तो सब शुरू बृहस्पति
किसी गृह से डरने की जरूरत नहीं ,ये तो हमारे गुरु जी हैं। लेकिन ये देव उनका साथ देते हैं जो अपने परिवार के लिए समर्पित हो ,जो परिवार की खुशहाली चाहता हो। बृहस्पति को प्रसन्न करना चाहते हैं तो मांसाहार से दूर रहें।
शाकाहार ही खाएं और अपने भोजन में हल्दी जरूर शामिल करें। भाई ये गुरु जी हैं इनका सम्मान कीजिए। शानदार उपाय बताते हैं ,इनका प्रसन्न करने के लिए। तुलसी की मिटटी का तिलक रोजाना लगाएँ। चने की दाल किसी विधवा स्त्री को दान कीजिए ।
किस्मत बदल जाती है इस तिलक से , यहाँ पढ़ें तुलसी की मिट्टी माथे पर लगाने से क्या फायदा
6 - शुक्र सही तो सब सही
गोमाता की सेवा की आदत डालें। और घर को साफ-सुथरा रखें। काली गाय को हरा चारा डाले | शुक्र के लिए दही, घी, कपूर आदि का दान करें।
भोग-विलास और सौंदर्य प्रेमी ग्रह शुक्र को मजबूत करने के लिए पानी में गुलाबजल की कुछ बुँदे डाल कर नहाना फायदेमंद होता है। और नहाने के बाद हल्की खुशबू वाले परफ्यूम का इस्तेमाल करें।
हमेशा साफ-सुथरे धुले प्रेस किए हुए कपड़े पहनें। फटे हुए या घिसे हुए कपड़े पहनने से बचें।
7 - शनि देव की कृपा से सारे काम सहज ही बन जाते हैं
प्रत्येक शनिवार को बहते पानी में नारियल बहाएँ । हर शनिवार को शनि मंदिर जरूर जाएं। शनि देव को सरसो के तेल में काले तिल डालकर अर्पित करें और वहां बाहर बैठे भिखारियों को खाने की वस्तुएं दान दें।
लोहे का बर्तन तेल के साथ दान करे | क्योंकि शनि देव तेल के दान से अधिक प्रसन्ना होते है, या हनुमान जी की पूजा करे और बजरंग बाण का पाठ करे। शनि के लिए काले साबुत उड़द एवं लोहे की वस्तु का दान करें।
8 - राहु के आशीर्वाद के लिए उपाय
मुट्ठी भर काली सरसों या जौ अपने सिरहाने रख कर अगले दिन बहते हुए पानी में बहाए ,या पक्षियों को डालें ।
9 - केतु प्रसन्न रहेंगे इस उपाय से
मीठी रोटी बनाकर लगातार 43 दिन तक कुत्तों को खिलाएँ । या सवा दो किलो मोटे आटे को अच्छी तरह भुनकर उसमे गुड का चुरा मिलाकर रख लें। अब एक मुट्ठी लगातार 43 दिन तक चींटियों के बिल के पास डाले |
आर्थिक नुकासन से बचने के लिए रोज कौओं को रोटी खिलाएं।
बहुत विस्तार से उत्तर दिया है ,सभी 9 ग्रहों को बलवान कैसे बनाएं ( get rid of Navagraha Dosha ) जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए। धन्यवाद
भाग्य बदलने का सूत्र क्या है ? 10 Ways to Change Your Destiny
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
whatsapp 7206661495