काला जादू क्या हैं ( black magic )और इनसे मुक्ति कैसे पाई जा सकती है , जानने केलिए पढ़िए यह लेख |
काला जादू अर्थात् बंधन / बांधना। यदि किसी व्यक्ति, घर, परिवार, व्यापार आदि को टोना टोटका ,तंत्र-मंत्र आदि बांध दिया जाए तो उसके सब काम ठप्प हो जाते हैं , और घर परिवार की सुख समृद्धि समाप्त हो जाती है।
इस लेख में जानिए काले जादू के लक्षण , उसकी पहचान क्या है ? ( black magic ) काला जादू वशीकरण तंत्र-मंत्र का उपाय , और इसको करवाने के पीछे लोगों का मकसद क्या है।
कुछ लोग काला जादू वशीकरण तंत्र-मंत्र का स्तेमाल इसलिए करते हैं , ताकि शीघ्रता से मनोकामनाएं पूरी हो सकें। और आप हैरान हो जाओगे उनकी इच्छाओं को जानकर। उनकी अजीब मानसिकता होती है ,नकारात्मक सोच होती है।
और ये काम कोई बाहर वाला नहीं करता , कोई नजदीकी या जान पहचान वाला ही होता है। या कोई काम धंदे वाला प्रतिद्वन्द्वी ( business competitor ) होता है। दुर्भाग्य की बात है की लोग अज्ञानता और धीरज की कमी के कारण बुरी ताक़तों / शैतानी शक्तियों के इस्तेमाल करने से भी नहीं डरते।
हमारा भाई हमसे आगे कैसे निकल गया। हमारे भाई का बिज़नेस हमसे अच्छा क्यों है। देवर ,जेठ तरक्की क्यों कर रहे हैं। उनके बच्चे पढाई में तेज क्यों है।
इस प्रकार के लोग खुद मेहनत करके ऊँचा उठना नहीं चाहते , जो तरक्की कर रहा है ,उसकी टांग खिंच कर अपने बराबर लाना चाहते हैं।
काला जादू असल में दुष्ट ताक़तों ( बहुत ,प्रेत , जिन्न ,डाकण , टोने ) की मदद से किसी स्वार्थ को पूरा करने के लिए किया जाने वाला एक जादू है। यह एक नकारात्मक ऊर्जा , बुरी शक्ति है , जो हर किसी पर बुरा प्रभाव डालती है।
ये एक दुधारी तलवार की तरह होता है। जिसपर करवाया जाता है उसका नुक्सान तो होता ही है। जो करवाता है , वो भी हमेशा संकटों से घिरा रहता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के प्रवेश द्वार पर तुलसी का पौधा होता है ,या जिनके घर में कुलदेवी का आशीर्वाद होता है। उनके घर में इस तरह के नकारात्मक उर्जा का प्रवेश नहीं कर पाती
ऐसे बहुत से लोग / केस मेरे पास आते रहते हैं , जिनमें काले जादू के प्रकोप के कारण , लोग तरह तरह के कष्टों से घिरे हुए हैं।
हम पर किसी ने काला जादू करवाया है ,कोई टोना टोटका किया है ? उसकी पहचान कैसे करें
जानिए काले जादू के लक्षण , उसकी पहचान क्या है ? ( black magic )
एक साबुत लाल मिर्च गैस पर या चूल्हे में जलाएं। यदि काला जादू या तंत्र मंत्र हुआ है तो मिर्च में तीखी गंद नहीं आएगी।
1- परिवार को चलाने वाला जिम्मेदार और समझदार व्यक्ति, पुरे परिवार की गाडी उस व्यक्ति के इर्द गिर्द ही घूम रही है। वो व्यक्ति अचानक बिना किसी वजह के गुस्सा / उखड़ जाता है। बिना किसी कारण के घर में बिना मतलब का ग्रह कलेश करना शुरू कर देता है। अचानक से व्यवहार में परिवर्तन होना चिंता का विषय बन जाता है।
2 - किसी कारोबारी की फैक्ट्री या business बहुत अच्छा चल रहा है। फिर अचानक ही उसके व्यापार में हररोज नई नई परेशानियां आनी शुरू हैं। कभी मजदूरों की समस्या ,कभी मशीने ख़राब , तो कभी ग्राहकों की संख्या में भारी कमी ।
जो business कल तक फायदे में था , अचानक घाटे में आ जाता है। व्यापारी को बिज़नेस कमा कर देने के बजाय उसे खाने लग जाता है । किसी ने कारोबार बंधवा दिया इस तरग ध्यान ही नहीं जाता।
3 - घर में छोटा बच्चा है। अपनी बाल लीलाओं से सबको मोहित कर रख्हा है , किलकारियां मार रहा है,वह खुश है । अचानक बच्चा बिना कारण के रोना शुरू कर देता है, दूध नहीं पीता या फिर उलटी दस्त लग जाते है। ऐसा नजर लगने से भी हो सकता है।
4 - किसी परिवार में पति-पत्नी में अथाह प्रेम है , घर के सारे प्राणी खुश हैं । सब एक दूसरे के लिए पूर्ण समर्पित हैं , ओस सभी तरक्की कर रहे हैं । आपस में एक दूसरे का मान-सम्मान करते हैं। अचानक उनमें तनाव / जलन उत्पन्न हो जाता है। घर में स्थिति तलाक तक पहुंच जाती है।
5 - परिवार में हर प्रकार की मौज है और बच्चे भी ऐश्वर्यवान, पढ़े लिखे व सर्वगुण संपन्न हैं। शरीफ परिवार है समाज में मान सम्मान है। बच्चे शादी लायक हो गए हैं, फिर भी उनकी शादी में रुकावटें आने लगती हैं , बिना किसी कारण के। ये तंत्र अभिचार के कारण भी हो सकता है।
6 - घर में छायादार ,हराभरा पेड़ पौधा सूख जाए। गमले के पौधे सूख जाएँ / मुरझा जाएँ। घर में दुर्गन्ध का अहसास हो। या जो बड़ी मक्खी गंदगी पर ही बैठी है ,घर में बार बार दिखे। तो भी किया कराया ,काला जादू या टोना टोटका हो सकता है।
आपको बहुत से ऐसे सबूत मिल जाएंगे जो हमारी तरक्की में बाधा डालते हैं। मनुष्य एक संवेदनशील प्राणी है। पराशक्तियां हमें प्रभावित करती रहती हैं और प्रकृति और भगवान हर कदम पर हमारी सहायता करते हैं। जरूरत हमें सावधानी बरतने की ।
जिंदगी में अपने आस-पास होने वाली घटनाओं पर ध्यान से नजर रखें और साल में एक दो बार कुलदेवी पितृ देवों की हवन पूजा करते रहें ।
काला जादू वशीकरण तंत्र-मंत्र की काट
1 - जिसपर किया गया हो उसकी पागलों जैसी हालत हो जाती है और सारा काम ठप्प । इसका काट मंत्र बता रहा हूं।
मंत्र: ॐ श्री अस्थापन, तामें करहु जामे राम भलाई। गुणियां के गुण कांटों तो इसमें नहीं मनाही। दुहाई कामरू कमख्या मांइ की। हांडी दासी चण्डी की दुहाई।
विधि:- इस मंत्र को 11 माला जाप करें ( एक माला 108 बार ) सिद्ध कर लें। किसी भी शुभ पर्व पर या , ये जाप किसी भी दिन , सूर्यास्त के बाद भी किया जा सकता है।
माला जाप के बाद एक नींबू लें और इस मंत्र को पढ़ते हुए, 21 बार रोगी पर से उल्टा उतारें, और उसे काट कर किसी चौराहे पर सूर्यास्त के बाद डाल दें। किया कराया ख़त्म।
2 - यदि आपको लगे की कोई आपके व्यापार ,दुकान ऑफिस या फैक्टरी पर तांत्रिक किर्या करके आपको नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर रहा है। तो शनिवार को 11 पीपल के पत्ते और 11 पान के पत्ते ,लाल धागे में पिरो कर सीधी ( बंदनवार) माला बना लें। और उसको जैसा फोटो में दर्शाया गया है ,वैसे अपने व्यापारिक कर्येस्थाल के मेन गेट पर बांध दे। व्यापार बंधन या किया कराया समाप्त हो जायेगा।
3 - कई लोग हैं जिनका व्यापार ,भट्ठी ,चूल्हे या मेन बात अग्नि से सम्बंधित है | जैसे हलवाई ,होटल ,ढाबा या खाने से सम्बंधित ,कैटरिंग का काम है या टिफिन सर्विस है | जो ये काम करते हैं और उनका काम धीरे धीरे ठप्प होता जा रहा है ,वो ध्यान दें |
एक बोरी ,बैग , या कपडे की मैट ,प्रवेश द्वार पर रखो ,उसके निचे मिट्टी रख दो | शाम को मिट्टी को भट्टी , चूल्हे में डाल दो .गैस पर काम करते हो तो किसी पलेट में डाल कर गैस पर रख कर गरम कर दो ,यदि किया कराया है ,दुकान का बंधीकरण होगा तो ख़तम हो जायेगा |
उम्मीद करते हैं , काले जादू के लक्षण , उसकी पहचान क्या है ? ( black magic ) इस
का उत्तर आपको मिल गया होगा। जय श्री राधे
जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए और दायीं और लाल घंटी को दबा दीजिए , ताकि अगली पोस्ट जल्दी से जल्दी आपके पास पहुंचे , धन्यवाद
काला जादू से बचने के उपाय , काला जादू का तोड़ क्या है | Break or remove blackmagic
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
whatsapp 7206661495