जिंदगी का नाम ही है संघर्ष। जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा , life not going well
जीवन से हर समस्या का समाधान शास्त्रों में बताया गया है। एक उपाय तो ये है। कि हम अपनी मेहनत से और स्वयं की समझदारी इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें।
और दूसरा उपाय है धार्मिक कार्य करें।
काफी लोग सवाल पूछते है गुरूजी ,जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा , जब मन परेशान हो तो क्या करें ? आर्थिक परेशानी दूर करने के उपाय ,आर्थिक तंगी के कारण , life not going well , इन सभी सवालों के जवाब और समाधान इस लेख में बताया हुआ है। कृपा ध्यान से पढ़ें। हो सकता है ये आपकी भी समस्या हो ,और आपको समाधान मिल जाए।
नियमित रूप से कुत्ते और गाय को रोटी खिलाएं।
आप कहोगे ये तो हमेशा करते हैं ,नया क्या है ? कोई फर्क नहीं पड़ता। तो इसका जवाब है ,सही तरीके से खिलाएं ,तरीका ध्यान से पढ़ो -----
1 -सबसे पहले उठते ही कुत्ते को रोटी खिलानी है , रोटी रात की बची हुई दी जा सकती है ,रोटी पर हल्का सा सरसों का तेल लगाकर और उस रोटी में शीशे की तरह अपनी शक्ल देखकर ,कुत्ते को खिलानी है।
कुत्ता किसी भी रंग का हो , कोई वहम नहीं करना।
हर बुधवार को सुबह ताजा रोटी के ऊपर थोड़ा मीठा ( गुड़ ,शक़्कर ,चीनी ) रखकर गाये को खिलाएं।
ऐसा नियमित करनेवाले के ज्योतिषीय ग्रह दोष नष्ट हो जाते हैं । गाय को पूज्य और पवित्र माना जाता है और कुत्ते को बिना झोली का फ़क़ीर ।
इसी वजह से इनकी सेवा करने वाले व्यक्ति को सभी सुख प्राप्त हो जाते हैं। ये बहुत ही सिद्ध और शक्तिशाली उपाय है ,किस्मत बदल देता है।
2 -नारियल के दो खोपरा लें |
उनमें चीनी ,बुरा (पीसी हुई चीनी ) या शक्कर ,भरें | उसमें दो चम्मच शुद्ध घी डालें | दोनों खोपरे कीड़ी नगर (चींटी नगर ) के पास इतना गहरा जमीन गाड़ दें की उनके ऊपर एक इंच मिटटी आ जाये |
एक दो दिन में चींटियों को पता चल जायेगा वो मिटटी हटा के उसको खाने लग जाएँगी | जैसे जैसे खोपरे ख़तम होंगे ,वैसे वैसे आपका भाग्य जाग जायेगा | सिद्ध उपाय है |
जब जिंदगी में सब ख़त्म हो जाए तो क्या करें
3 -कई लोग मुसीबत या किसी समस्या में घिरे होते हैं ,
उन्हें उस समस्या से निकलने कोई रास्ता नहीं दिखाई देता | मदद किस से मांगे ये भी नहीं सूझता | कई बार समस्या ऐसी होती है , किसी को बताया भी नहीं जा सकता
जैसे कोई नौकरी करता है और कोई ना कोई बहाना बना कर उसका सीनियर / उससे ऊँचे ओह्दे वाला मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है ,यहाँ नौकरी जाने का डर है ,किसको बताएं |
तंत्र विज्ञानं में इसका इलाज है
लेकिन आज एक आसान उपाय बताता हूँ , जो बहुत जल्दी फलित होता है | सवा किलो गुड़ का चुरा ( टुटा हुआ गुड़ ,दुकानदार अपने आप दे देगा ) और सवा किलो गेहूं का चोकरलो |
हर रोज एक मुट्ठी गुड़ का चुरा और एक मुट्ठी चोकर मिला कर गाय को खिलाओ |
समस्या का समाधान ऐसे दिखेगा जैसे शीशे में शक्ल दिखती है
जब मन परेशान हो तो क्या करें
4 -कठिन परिश्रम एवं प्रयासों के उपरांत भी यदि नौकरी और व्यापार में सफलता नहीं मिल रही ?
तो किसी भी शनिवार के दिन तांबे के लोटे में सात गोमती चक्र , शनि यंत्र, सात उड़द के दानें लोटे में डाल कर ऊँ शं गोचराय नम: इस मंत्र का जाप करते हुए लोटे को पानी से भर दें।
इस लोटे को अपने ऊपर से सात बार उसारें और अपने घर के पूजा घर में रख दें। संपूर्ण परेशानियों का निवारण होगा। आर्थिक धनकोष में वृद्धि होगी। कारोबार में लाभ मिलेगा। सात दिन बाद इस पानी को पीपल की जड़ में डाल दें।
जिंदगी में कुछ करना है तो क्या करें
5 -सोमवार के दिन शिव की पंचामृत पूजा हर मनोकामना को पूरा करने वाली मानी गई है।
इस पूजा में खासतौर पर शिव को दूध, दही, घी, शक्कर और शहद से स्नान कराया जाता है। सुबह जल्दी उठकर स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहन शिव मंदिर में शिवलिंग के सामने बैठें।
सबसे पहले शिवलिंग पर जल और उसके बाद क्रम से दूध, दही, घी, शहद और शक्कर चढ़ाएं। हर सामग्री के बाद शिवलिंग का जल से स्नान कराएं। पूजा के दौरान - ऊँ नम: शिवाय बोलते रहें।
आरती के बाद पूजा में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगे और मनोकामना मांगे । पूजा के बाद मंदिर के ब्राह्मण को श्रद्धानुसार दान-दक्षिणा दीजिए ।
जब जिंदगी से हार जाएँ तो क्या करें। इस समस्या का कारण है ,धन ,माया ,पैसा ,माता लक्ष्मी की कृपा न होना। काम ना चलना और कर्जा।
6 -व्यापार में यदि निरंतर घाटा हो रहा हो,
तो बुधवार के दिन यह प्रयोग करें। इस दिन एक पीली बड़ी कौड़ी बाजार से खरीद कर लाएं। 2 लौंग, 2 छोटी इलायची तथा 1 चुटकी दुकान, कारखाना आदि की मिट्टी के साथ उस कौड़ी को जला कर उसकी राख बना लें।
यह राख बुधवार को ही एक पान के पत्ते पर रख कर उसमें एक घर के मंदिर में चढ़ाया हुआ पैसा डाल दें और इस पान के पत्ते को सारी सामग्री सहित कहीं बहते पानी में छोड़ दें।
किसी भूखे को भोजन तथा दक्षिणा देने के बाद ही भोजन करें।
इसको नियमित रूप से 5 बुधवार तक करें। अंतिम, अर्थात पांचवे बुधवार को अपने इष्ट देवता को जल, पुष्प, मिठाई आदि से प्रसन्न करें। उनका प्रसाद पहले स्वयं लें, फिर अन्य लोगों को बाँटें।
ये सिद्ध उपाय हैं ,जिनसे जिंदगी सुधारी जा सकती है। जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा , life not going well ,यदि इन उपायों में किसी एक उपाय को जो भी आप सहूलियत से कर सकते हो श्रद्धा और विश्वाश पूर्वक कीजिए। जिंदगी में सबकुछ ठीक होगा।
आर्थिक परेशानी दूर करने के उपाय , आर्थिक तंगी के कारण अपनी जिंदगी में तरक्की और उन्नति को बनाय रखने के लिए वास्तु एवं कुछ अन्य नियमों का पालन जरूरी है। इनकी अनदेखी कर व्यक्ति आर्थिक तंगी या गरीबी को न्योता देता है। वास्तु दोष लगने पर व्यक्ति के जीवन में विषम परिस्थिति पैदा हो जाती है। वह चाहकर भी मुश्किलों से बाहर नहीं निकल पाता है। वास्तु शास्त्र में आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से घर में सुख और समृद्धि का आगमन होता है। साथ ही धन में वृद्धि होती है। अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो शुक्रवार के दिन नीम की लकड़ी को घर लें आएं। अब साफ पानी में नीम की लकड़ी को अच्छे से धोकर कांच के बर्तन में रख दें। इसके बाद कांच के बर्तन को नमक मिला पानी से भर दें। इस उपाय को करने से आर्थिक समस्या दूर होती है।आइए जानते हैं गरीबी को दूर करने के उपाय ये शुक्रवार को कीजिए , कम से कम 7 शुक्रवार। धन की देवी मां लक्ष्मी को लाल रंग बहुत प्रिय है। इसके लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को लाल गुलाब की माला अर्पित करें। साथ ही विधि पूर्वक मां लक्ष्मी की पूजा उपासना करें। घर की महिलाएं मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सफेद मिठाई अर्पित करें। यदि आप अपार धन प्राप्ति करना चाहते हैं, तो हर शनिवार के दिन पीपल के जड़ में जल का अर्घ्य दें। इसके पश्चात, वृक्ष की तीन बार परिक्रमा करें। इस उपाय को करने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं। पैसों की तंगी को दूर करने यदि आप व्यापार , कारोबार में तरक्की पाना चाहते हैं, तो गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार के दिन मां लक्ष्मी को लाल गुलाब अर्पित करें। साथ ही रोजाना इत्र लगाकर कार्य स्थल पर जाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। कार्यस्थल पर कमल के फूल पर विराजमान मां लक्ष्मी की फोटो लगाएं। यदि आप पैसों की तंगी से परेशान हैं , कही आपका पैसा अटका हुआ है। और आप इससे निजात पाना चाहते हैं, तो शुक्ल पक्ष में चंद्रमा को दूध का अर्घ्य दें। इस उपाय को करने से अटका हुआ धन वापस प्राप्त होता है। पैसों की तंगी से छुटकारा मिलता है।