कर्मों से भाग्य को बदला जा सकता है। जी हां , भाग्य को बदला जा सकता है।
लोगों ने काफी सवाल पूछे हैं , क्या भाग्य को बदला जा सकता है ? मनुष्य का भाग्य कब बदलता है , क्या कर्मों से भाग्य को बदला जा सकता है? इंसान का भाग्य कैसे बदलता है? जब भाग्य साथ न दे रहा हो तो क्या करें?भाग्य का देवता कौन है?भाग्य उदय होने के संकेत ,नसीब कौन लिखता है? इस लेख में विस्तार से बताएँगे।
ज्योतिष में जो ग्रह आपको नुकसान करते है, उनके प्रभाव को कम कर दिया जाता है , और जो ग्रह शुभ फल देता है, उनके प्रभाव को बढ़ा दिया जाता है।
जैसे ,ज्योतिष बारिश नहीं रोक सकता ,लेकिन ये बता सकता है की आज आप घर से बाहर जाओ तो छतरी लेकर जाना।
ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति फिलहाल जो जीवन जी रहा है , इस जीवन में किये गये कर्मों से, अपने पिछले के निर्धारित भाग्य को कुछ हद तक बदल सकता है। भाग्य को पूर्ण रूप से नहीं बदला जा सकता।
आजकल बहुत से दम्पती ऐसे होते हैं, जिनके कोई संतान नहीं होती अथवा पुत्र जन्म नहीं होता। यह सब पूर्व जन्मों के कर्मों का ही फल होता है। चिकित्सीय इलाज, ग्रह शांति अथवा माता पिता या कुलदेवी और पितृ देवों के आशीर्वाद से कभी-कभी संतान हो जाती हैं।
एक गरीब घर में पैदा होने वाला बच्चा अपने जीवन में सम्मानीय व्यक्ति , बहुत बड़ा व्यवसायी, राजनीतिक नेता या आमिर व्यक्ति बन सकता है। अति धनवान और सभी प्रकार की सुख-सुविधाओं से संपन्न परिवार में जन्म लेने वाला बच्चा, वर्तमान जीवन के कुकर्मों से और गलत संगति ,या चरित्र हीनता के कारण अपने जीवन का नाश भी कर लेता है।
जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा , life not going well
ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई सरल उपाय बताये गए हैं जिनसे भाग्य में निर्धारित दुष्परिणामों को हल्का किया जा सकता है। जहाँ ज्यादा नुक्सान होना हो वहां कम नुकसान से काम चल जाय।
क्या कर्मों से भाग्य को बदला जा सकता है?
1 - इस उपाय से सोई हुई किस्मत जगती है ---
गाय एक चलता फिरता मंदिर है । हमारे सनातन धर्म में तैंतीस कोटि देवी देवता है ,हम रोजाना तैंतीस कोटि देवी देवताओं के मंदिर जा कर उनके दर्शन नहीं कर सकते पर गौ माता के दर्शन से सभी देवी देवताओं के दर्शन हो जाते हैं ।
जिस व्यक्ति के भाग्य की रेखा सोई हुई हो तो वो व्यक्ति अपनी हथेली में गुड़ को रखकर गौ माता को जीभ से चटाये गौ माता की जीभ हथेली पर रखे गुड़ को चाटने से व्यक्ति की सोई हुई भाग्य रेखा खुल जाती है ।
2 - क्या आपको लगता है ,आपका भाग्य सोया है ?
कोई भी तीन प्रकार का अनाज सवा -सवा किलो ,मोटा पिसवा ले ( गेहूं ,चना ,बाजरा ,चावल ) तीनो अनाज को मिलाकर , उसमे 5 लड्डू तोड़कर ,एक मुट्ठी तिल मिलाकर रख लें। अब हर रोज दो मुट्ठी पक्षियों या चींटियों को डालें। इसी प्रकार पक्षियों को दाना डालने पर आर्थिक मामलों में लाभ प्राप्त होता है।
व्यवसाय करने वाले लोगों को विशेष रूप से प्रतिदिन पक्षियों को दाना अवश्य डालना चाहिए। कर्ज से परेशान से लोग चींटियों को शक्कर और दाना डालें। ऐसा करने पर कर्ज की समाप्ति जल्दी हो जाती है और भाग्य जागता है।
3 - क्या आप हर समय गरीबी में रहे हो ?
हर सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठें। उठने के बाद नित्य कर्मों से निवृत्त होकर पवित्र हो जाएं। इसके बाद आपके घर के आसपास किसी भी शिव मंदिर जाएं और वहां शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं।यदि ऐसा हर सोमवार को किया जाए तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी , मालामाल होने के लिए ये उपाय करें।
4 - दान से आशीर्वाद मिलता है ,आशीर्वाद किस्मत जगाता है
हमें प्राप्त होने वाले सुख-दुख हमारे कर्मों का प्रतिफल ही है। पुण्य कर्म किए जाए ।तो दुख का समय जल्दी निकल जाता है। शास्त्रों के अनुसार गाय, पक्षी, कुत्ता, चींटियां और मछली से हमारे जीवन की सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं।
पक्षियों को दाना डालने पर आर्थिक मामलों में लाभ प्राप्त होता है। व्यवसाय करने वाले लोगों को विशेष रूप से प्रतिदिन पक्षियों को दाना अवश्य डालना चाहिए।
ये छोटे छोटे सरल उपाय ,सिद्ध और आजमाय हुए हैं , इनको करने से कर्मों के कारण होने वाले दुष्प्रभावों को कम किया जा सकता है।
आशा है आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा कीक्या भाग्य को बदला जा सकता है ? मनुष्य का भाग्य कब बदलता है , क्या कर्मों से भाग्य को बदला जा सकता है? इंसान का भाग्य कैसे बदलता है? जब भाग्य साथ न दे रहा हो तो क्या करें?भाग्य का देवता कौन है?भाग्य उदय होने के संकेत ,नसीब कौन लिखता है ? जय श्री राधे
कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता क्यों नहीं मिलती nothing result of hard working
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें whatsapp 7206661495