कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता क्यों नहीं मिलती nothing result of hard workin

क्यों लाख कोशिशों के बाद भी सफलता नहीं मिलती ?


कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता क्यों नहीं मिलती  nothing result of hard workin


यदि गण कमजोर हो ,आध्यात्मिक सुरक्षा चक्र टुटा हो या किया कराया हो तो काम धीरे होता है ,या फिर बनता ही नहीं है।

इन सभी सवालों का जवाब इस लेख में दिया है , क्या आपके साथ भी ऐसा ही है ? कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता क्यों नहीं मिलती  nothing result of hard working , मैं जीवन में असफल क्यों हो रहा हूं ? ,मैं हमेशा असफल क्यों होता हूं ? मुझे सफलता क्यों नहीं मिल रही है ? मेहनत करने के बाद भी मैं सफल क्यों नहीं हो रहा हूं ?


सफलता प्राप्त करने के कुछ सरल उपाय है ,जो प्रभावशाली और चमत्कारिक हैं। इनमे से कोई एक अपनी सहूलियत के हिसाब से श्रद्धा पूर्वक कीजिए।  

1 - क्या आपका कोई भी काम नहीं बनता ?


इसको हनुमान जी का रोट लगाना भी कहते हैं।  सिद्ध उपाय है ,श्रद्धा पूर्वक कीजिए।


तीन मंगलवार करो ,सवा किलो गेहूं का आटा ,आम गूंथते हो रोटी बनाने के लिए गूँथ लो , 10  - 15  गोबर के कंडे लो ,उनके अंगारे बना लो |


और उस गुंथे हुए आटे का एक ही रोट / रोटी बनाओ और अंगारों पर सेंक लो ,सेंकने के बाद मीठा हो जाये इतना गुड़ और देसी घी डाल  कर चूरमा बना लो |


 उसके लड्डू बना कर एक हनुमान जी की तस्वीर आगे रखो और हाथ जोड़ कर श्रद्धापूर्वक कहो -- ,आप जानो आपका काम जाने , और बाकि लड्डू वानरों को खिलाओ या चींटी नगर के पास छोड़ आओ | जो भी गलत हुआ है सही होता चला जायेगा |

2 - क्या आपके कार्यों में बार-बार बाधाएं आ रही हैं ?

 किसी  हनुमान मंदिर में मंगलवार को जाएं और अपने साथ एक बाजना नारियल ( नारियल जो कान के पास हिलने से गड गड की आवाज करे ) और एक सवा मीटर की ध्वजा लेकर जाएं।


 मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा के सामने नारियल को अपने सिर पर सात बार वार लें। इसके साथ हनुमान चालीसा का जप करते रहें। सिर पर वार ने के बाद नारियल हनुमानजी के सामने फोड़ दें और ध्वजा को मंदिर में बांध दें।

3 - सफलता के लिए ये उत्तम उपाय है 

मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में यह चमत्कारी मंत्र का जप 21 बार करने से जीवन में तमाम मुसीबतों से छुटकारा मिलता है। साथ ही किस्मत के बंद ताले खुल जाते हैं। घर में बरकत रहती है ,आय का साधन बनता है। लगातार 7 मंगलवार कीजिए। सिद्ध उपाय है। 

मंत्र - ऊँ आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकरत्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात

हनुमान जी की प्रार्थना का सर्वश्रेठ तरीका bala ji maharaj

4 - अगर कड़ी मेहनत के बाद भी भाग्य का साथ नहीं मिल रहा है

तो एक काले कपड़े में फिटकरी बांधकर दरवाजे पर घर के अंदर की तरफ लटका दें। किसी भी दिन कीजिए इस उपाय घर में नकारात्कता नहीं आएगी और भाग्य का साथ मिलने लगेगा ,आय के स्त्रोत खुलेंगे | 

ऐसा करने से हनुमान जी आपकी सभी मनोकामनाएं जल्द ही पूरी करेंगे।

5 - इंटरव्यू देने जा रहे हैं और उसमें सफलता चाहते हैं ?

सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद , सफेद रंग का सूती आसन बिछाकर , पूर्व दिशा की ओर मुख करके उस पर बैठ जाएं। 

अब अपने सामने पीला कपड़ा बिछाकर उस पर 108 दानों वाली स्फटिक की माला रख दें। और इस पर केसर व इत्र छिड़क कर इसका पूजन करें।

 इसके बाद धूप, दीप और अगरबत्ती दिखाकर नीचे लिखे मंत्र का 31 बार उच्चारण करें। इस प्रकार ग्यारह दिन तक करने से वह माला सिद्ध हो जाएगी। 

जब भी किसी इंटरव्यू में जाएं तो इस माला को पहन कर जाएं। ऐसे करने से शीघ्र ही इंटरव्यू में सफलता मिलेगी। 

मंत्र - ऊँ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा।

बहुत बार  कड़ी मेहनत करने के बाद में भी सफलता नहीं मिलती क्योंकि ,हो सकता है हमारे लिए ईश्वर ने कुछ बढ़िया सोच रखा हो। 

 हमारा काम लगन और श्रद्धा से मेहनत करना है। आपका दिन भी आएगा , जिस दिन आप सफलता आपका कदम चूमेगी । अपने ऊपर विश्वास रखिए।

 आशा करते हैं सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे , कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता क्यों नहीं मिलती  nothing result of hard working , मैं जीवन में असफल क्यों हो रहा हूं ? ,मैं हमेशा असफल क्यों होता हूं ? मुझे सफलता क्यों नहीं मिल रही है ? मेहनत करने के बाद भी मैं सफल क्यों नहीं हो रहा हूं ? कोई और सवाल हो तो मैसेज कीजिए। जय श्री राधे 

 

जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा , life not going well

 सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें  whatsapp  7206661495 

गीता जी वेदांत 

और नया पुराने