आपके परिवार के लिये आपका , गुणी होना जरूरी नहीं, उपयोगी होना जरूरी है।
एक सुखी परिवार किसे कहते हैं your responsibility towards family
कुछ जिम्मेवारियाँ हैं आपकी आपके परिवार के प्रति।
यदि आपकी आदत , व्यापार , आपका ज्ञान , आपके गुण , चरित्र आपके आश्रितों का पेट नहीं पालता ,परिवार की जरूरत , तो सब व्यर्थ है।
हमारे ॠषि मुनियों ने इस विषय पर गहनता से विचार किया और उन्होंने कुछ विशेष प्रकार के मंत्रों की रचना की, कुछ पारिवारिक सुख शांति के उपाय बताय |
और यह सिद्ध कर दिया कि प्रकृति और मनुष्य में यदि आपस में सामंजस्य बैठ जाय तो , मनुष्य के जीवन में सुख समृद्धि , वैवाहिक जीवन सफल हो सकता है।
कुछ ही लोग ऐसे होंगे जो सभी प्रकार से सुखी कहे जा सकते हैं, शास्त्रों में कहा गया है कि सात सुख होते हैं। और जिनके जीवन में ये सभी होते हैं , ऐसे व्यक्ति का ही जीवन सुखी और सफल कहा जा सकता है।
1- सुख – निरोगी काया , 2 धन और माया , 3- आज्ञाकारी संतान , 4 -समाज ,घर कुनबे में सम्मान , 5 -समृद्ध परिवार , 6 - हर काम में सफलता , 7 - कुलदेवी और पितरों का आशीर्वाद
और ये सातों सुख सबको नसीब नहीं होते , वैसे देखा जाये तो हर व्यक्ति के जीवन में कोई न कोई दुःख अवश्य है।
तो क्या केवल दुःख के बारे में ही सोचा जाय या फिर दुःख दूर कर , सुखी होने के लिये प्रयास किया जाय ?
सरल उपाय बताते हैं ,ताकि लोग आपका उदाहरण दें ,की सीखो उससे , एक सुखी परिवार किसे कहते हैं , सुखी परिवार का आधार क्या है।
1 - सुखी परिवार का सिद्ध उपाय।
जिनका अच्छा जुगाड़ होता है ,रूपये पैसे की कमी नहीं होती ,जमीन जायदाद ,अच्छी जानपहचान ,समाज में पैंठ ,इज्जत ,रुतबा ,लोगों का साथ इनका प्रतिद्वंदी ,ऐसे लोगों को सीधा नहीं छेड़ता , आमने सामने की लड़ाई नहीं लड़ता |
वो किसी तांत्रिक का सहारा लेता है | ये तांत्रिक तंत्र मंत्र का सहारा लेकर ,ऐसे काम करता है जिससे ,अकाल मृत्यु ,प्रतिष्ठा धूमिल होना बीमार होना | ऑफिस या कार्य स्थल पर सुनापन ये आम बातें हैं |
उपाय - हर अमावस्या को जरूर करें --100 ग्राम सफ़ेद सरसों और 100 ग्राम भीमसेनी कपूर का पाउडर मिला कर मिटटी के बर्तन / मिटटी की पलेट में सुलगा लें , बर्तन को हिला कर ,या किसी चीज से आग बुझा लें ,ताकि धुआं हो जाये ,अब इस बर्तन को सारे घर में घुमाओ | किसी दुश्मन ने कुछ करवाया है तंत्र मंत्र , वो सब बेअसर हो जायेगा |
जीवन से हर समस्या का समाधान शास्त्रों में बताया गया है। एक उपाय तो ये है कि हम अपनी मेहनत से और स्वयं की समझदारी इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें और दूसरा उपाय है धार्मिक कार्य करें।
2 - दान महा कल्याण
शास्त्रों के अनुसार गाय, पक्षी, कुत्ता, चींटियां और मछली से हमारे जीवन की सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं। यदि कोई व्यक्ति नियमित रूप से गाय को रोटी खिलाएं तो उसके ज्योतिषीय ग्रह दोष नष्ट हो जाते हैं।
गाय को पूज्य और पवित्र माना जाता है, इसी वजह से इसकी सेवा करने वाले व्यक्ति को सभी सुख प्राप्त हो जाते हैं।
3 - कई लोग धार्मिक स्थान पर जाते हैं और एक गलती कर देते हैं।
जैसे वैष्णो देवी ,खाटू श्याम ,सालासर ,मेहंदीपुर। वहां पर याददाश्त के तौर पर या धार्मिक ह्रदय ,धार्मिक प्रवर्ति के कारण देवी देवताओं की मूर्तियां या फोटो खरीद लेते हैं। ये स्वाभिक है ,कोई खास बात नहीं है।
लेकिन कुछ लोग घर आने के बाद उनको गिफ्ट कर देते हैं। यहाँ गड़बड़ हो जाती है। वैसे हरेक देवी देवता का जीवन पर असर अलग अलग होता है।
उदहारण के तौर पर ,यदि आपने श्री गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्तियां किसी को गिफ्ट में दे दी तो समझो आपने अपना व्यापार ,कारोबार या इनकम भी गिफ्ट में दे दी। ऐसा कभी मत करना |
4 - घर में कलेश रहता है ,पति पत्नी की नहीं बनती ?
भगवान शिव का पूजन हर ग्रहस्थ के लिए उत्तम माना है। आप भी अगर पति-पत्नी के बीच झगड़े से मुक्ति चाहते हैं तो रोज सुबह उठकर नहाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाएं ।
वैसे तो सुबह जल्दी उठना अच्छा माना जाता है लेकिन सूर्योदय से पहले इस पूजा के लिए उत्तम है। जल चढ़ाते समय इस मंत्र का जाप भी अच्छा असर दिखाएगा।
ॐ नमः समभवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च ।
5 - यदि निरंतर घर / ऑफिस में कलह का वातावरण बना रहता हो -----
अशांति बनी रहती हो.व्यर्थ का तनाव बना रहता हो तो.थोड़ी सी गूगल हाथ में लेकर
" ॐ ह्रीं मंगला दुर्गा ह्रीं ॐ " मंत्र का 21 बार जाप कर गूगल को अभी मंत्रित कर लें (इस मंत्र जाप से धुप मन्त्रित हो जाएगी ) और उसे कंडे पर जलाकर पुरे घर / ऑफिस में घुमा दे।
घर में सुख शांति का वातावरण बनने लगेगा। तनावपूर्ण माहौल समाप्त हो जायेगा। घर में बच्चे पढाई और उन्नति पर ध्यान देंगे। सुबह कीजिए।
जिस घर की कुलदेवी और पितृदेव प्रसन्न हो तो वैवाहिक जीवन सफल और सुखी रहता है,कोई हारी बीमारी नहीं होती ,दुकान व्यापार सही चलता है, घर के सभी सदस्य व्यापार ,नौकरी ,पढाई में उन्नति करते हैं ,ग्रह कलेश नहीं होता । फालतू के खर्चे और कर्जा नहीं होता।
आप जान गए होंगे , एक सुखी परिवार किसे कहते हैं ( your responsibility towards family ) ,इससे अच्छा सुख और क्या हो सकता है ?
परिवार टूटने का , बिखरने का क्या कारण है , joint faimly
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें whatsapp 7206661495