9 ग्रहों से संबंधित दान क्या हैं ? नवग्रह दान सामग्री, who decides our luck and destiny

 

9 ग्रहों के ये 9 दान आपको 30 दिन में बना देंगे धनवान


9 ग्रहों से संबंधित दान क्या हैं ? नवग्रह दान सामग्री, who decides our luck and destiny



महत्वपूर्ण प्रश्न है , 9 ग्रहों से संबंधित दान क्या हैं ? नवग्रह दान सामग्री, who decides our luck and destiny , इस लेख में विस्तार से बताया है। 


अक्सर आपने सुना होगा , फलां व्यक्ति के ग्रह ही ख़राब हैं , सोने में हाथ डालता है मिटटी बन जाती है।  उसकी तो ग्रह चाल बिगड़ी हुई है ,कोई काम नहीं बनता , सारी उम्र दुखी ही रहा है। उसका तो गण ही कमजोर है। 


                  जीवन में दुःख और सुख , ये सब ग्रहों का खेल है। 


ज्योतिष कोई जादू की छड़ी नहीं है। ज्योतिष एक विज्ञानं है। ज्योतिष में जो ग्रह आपको नुकसान करते है, उनके प्रभाव को कम कर दिया जाता है , और जो ग्रह शुभ फल देता है, उनके प्रभाव को बढ़ा दिया जाता है।


सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कुंडली मे ग्रह कमजोर हो तो कष्टदायक सिद्ध होते हैं। ज्योतिष विद्या में इसका निदान है।  कमजोर ग्रह से संबंधित वस्तुओ के दान का विधान बताया गया है। जिसमे ग्रह के नकारात्मक प्रभाव को कम से कम कर दिया जाता है।  


इसको ज्योतिर्विदा आभरण ग्रन्थ विस्तार से बताया हुआ है। 


( खगेरिता साधुफलं जनेन , तदर्चया यत्तदितं वरेण्यम्।

सदौषधिस्नान विधानहोमा , पवर्जनेभ्योऽभ्युदयाय वा स्यात् ।। )


इसका मतलब है - ग्रहो के अशुभ फल को , शान्ति ग्रह पूजा , ओषधि- स्नान , हवन एवं ग्रह से सम्बंधित वस्तुओं को दान करने से मनुष्य का उत्थान होता है ।


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवग्रहो से सम्बंधित निम्नलिखित वस्तुओ के दान का प्रावधान बताया गया है।


                                        नवग्रह दान सामग्री 


सूर्य देव दान सामग्री 

सूर्य की शान्ति के लिए कमलगट्टा , केशर, जेठीमधु, खस ,इलायची,  ,देवदारू, गुड, ताम्र पात्र , लाल पीले रंग से मिश्रित वस्त्र,  माणिक्य , गेंहू , , बछडे वाली गाय , लाल कमल , तथा मसूर की दाल के  दान का प्रावधान है।

 

चन्द्र देव 

चन्द्रमा की अनुकूलता के लिए , सफेद वस्त्र , सफेद चन्दन ,  घी , दूध से बने पदार्थ , दही , दुग्ध , चाँदी की वस्तुओ , शंख और  मोती का दान  बताया गया है ।


मंगल दान सामग्री 

मंगल ग्रह को शांत करने के लिए  , मसूर की दाल, लाल रंग का नंदी , लाल पुष्प एवं  भोजन दान, मूंगा , लाल वस्त्र ,गेंहू कनेर पुष्प , गुड, ताम्र पात्र , रक्त चंदन के दान का प्रावधान है ।


 बुध देव का दान 

बुध अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए , हरे रंग की वस्तुऐ, हरी मूंग ,पन्ना , घी , गाय को हरा चारा , कांस्य धातु के पात्र, हाथी दांत , भेड़  , पक्षियों  को दाना पानी , पुष्प, हरे रंग के फल का दान बताया गया है ।


 गुरु बृहस्पति देव 

बृहस्पति ग्रह की शान्ति के लिए घोडा , पीले रंग की धातु , पीले रंग के वस्त्र , शहद  , चने की दाल / पीला अनाज जैसे गेहूं , पीले पुष्प ,  मीठा  , हल्दी, , पुखराज रत्न के दान का प्रावधान है। 


शुक्र दान सामग्री 

इनको सफेद रंग पसंद है। शुक्र ग्रह को शांत करने के लिए सफ़ेद अश्व , श्वेत वस्त्र,  चमकीले सुन्दर वस्त्र , चावल , सुगंधित पदार्थ, श्रंगार सामग्री , घी , हीरा  , बछडे वाली सफ़ेद गाय , स्फटिक, कपूर, शर्करा, मिश्री का दान बताया गया है ।


 शनि दान सामग्री 

यदि शनि अशुभ फल देने की स्थिति मे हो तो , सरसो के तैल का दान , , भैसा , काले रंग की गाय , नीलम ,, लोहा , काले रंग के वस्त्र ,जटा नारियल, उडद , काले तिल ,जूता एवं कम्बल का दान ,छाता ,  दक्षिणा के साथ दान करना चाहिए।


 राहु दान सामग्री 

इनके दोष निवारण हेतु तलवार  , कम्बल , काली भेड़ , गोमेद , तिल से बने खाद्य पदार्थ , लोहा , नीले या काले रंग के वस्त्र,  , ताम्र पात्र का दान करने से राहु सम्बंधित दोष निवारण होता है ।


 केतु दान सामग्री 

यदि केतु ग्रह दोष कारक हो तो  किसी गरीब को बकरी का दान, लहसुनिया रत्न , तेल युक्त पकवान , तिल युक्त खाद्य पदार्थ, ऊनी वस्त्र, , उड़द का दान , कम्बल करना चाहिए।


नवग्रहो की शांति हेतु ये दान शास्त्रो मे बताए गए है , योग्य विद्वान के परामर्श के बाद दान कार्य संपन्न करना चाहिए , विधि विधान पूर्वक। 


 दान सामान्य रूप से  उस ग्रह के निश्चित वार को किया जाता है , जैसे सूर्य का दान रविवार को , चन्द्र का सोमवार को, मंगल का दान मंगलवार को , बुध का दान बुधवार को , गुरु का दान गुरुवार को , शुक्र का दान शुक्रवार को , शनिवार का दान शनिवार को , राहु एवं केतु का दान शुक्रवार को करने से लाभ जल्दी प्राप्त होता है।


आशा करते हैं ,इन प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा  , 9 ग्रहों से संबंधित दान क्या हैं ? नवग्रह दान सामग्री, who decides our luck and destiny , दान श्रद्धा सामान , जैसा आपका सामर्थ्ये है वैसा कीजिए। 


नोट  - नवग्रह शांति के लिए कौन से प्राकृतिक पेड़ है ?


सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें  

whatsapp  7206661495 

गीता जी वेदांत


और नया पुराने