मृत ग्रह को कैसे मजबूत करें , dead planets in astrology

 

नवग्रहों के अशुभ प्रभाव से मिलेगा छुटकारा , ये हैं सिद्ध उपाय

मृत ग्रह को कैसे मजबूत करें , dead planets in astrology


इस प्रकार के बहुत से प्रश्न लोगों ने पूछे हैं , उपाय जिसके करने से मृत ग्रह को कैसे मजबूत करें , dead planets in astrology , जन्म कुंडली के सभी ग्रहों का उपाय कैसे करें ? 


सभी ग्रहों का एक मंत्र क्या है ,सभी ग्रहों को मजबूत करने का उपाय , भाग्य को मजबूत करने का उपाय क्या है , कैसे जाने कौन सा ग्रह ख़राब है , नवग्रह शांति का उपाय क्या है 


 ऐसे और भी प्रश्न नवग्रह से सम्बंधित ,सबका विस्तार से उत्तर इस लेख में है। ध्यान से पढ़ें। 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी व्यक्ति कोई न कोई  ग्रह दोष से ग्रसित होते है। ज्योतिष शास्त्र में नवग्रह की शांति के लिए कई सरल उपाय बताए हैं , जो घर पर आसानी से किये जा सकते हैं। 


 सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल नौ ग्रह होते हैं जो इस प्रकार है , सूर्य, चंद्रमा, बुध, मंगल, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु और केतु है । 


सभी ग्रह व्यक्ति की कुंडली में मौजूद होते है। इसके साथ ही 12 राशियों में हर एक ग्रह कभी न कभी जरूर आता है , जिसका परिणाम उस राशि के जातकों के जीवन शुभ या अशुभ पड़ता है। 


कई बार तो जातक को इस बारे में पता ही नहीं होता की उसकी जिंदगी में उथल पुथल किस ग्रह के कारण है। 


हर समय पैसों की तंगी, घर में बरकत ना होना। तरक्की न होना, ग्रह कलेश ,परिवार में अनबन, स्वास्थ्य खराब होना जैसी , मामूली लगने वाली बातें भी ग्रह दोष के कारण हो सकती है।


इसलिए बहुत जरूरी है , इन नवग्रहों के दोष को समय रहते सही किया जाय | ज्योतिष शास्त्र में नवग्रह की शांति के लिए कई उपाय बताए हैं।


नवग्रह शांति के लिए कौन से प्राकृतिक पेड़ है ?



                      मृत ग्रह को कैसे मजबूत करें


1 - मृत सूर्य देव का उपाय  


यदि सूर्य देव अशुभ स्थिति में है , तो उनकी कृपा पाने के लिए रात को सोने से पहले बेड के नीचे तांबे के बर्तन में पानी भरकर रखें। इसके अलावा तकिए के नीचे लाल चंदन किसी कपड़े में बांधकर रखें। पानी को सूर्योदय के समय सूर्ये देव को चढ़ा दें। 


2 - चंद्रमा देव का उपाय


यदि कुंडली में चंद्रमा की स्थिति खराब है, तो बेड के नीचे चांदी से बने किसी पात्र में जल भरकर रखें। इसके अलावा चांदी से बने गहने तकिए के नीचे रखने से लाभ मिलेगा। सुबह जल को सारे घर में छिड़क दें। 


3 - मंगल का उपाय 


जन्म कुंडली से मंगल दोष मिटने के लिए बेड के नीचे कांसे के बर्तन में पानी भरकर रखें। इसके अलावा तकिए के नीचे सोने या चांदी से बने आभूषण रखें | सुबह पानी को घर के मैन गेट पर ,दोनों और छिड़क दें , मंगल ही मंगल होगा।   


 4 - बुध दोष का उपाय


यदि जन्म कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर है, तो रात को सोने से पहले , तकिए के नीचे सोने से बने गहने रखें। सिद्ध उपाय है। बुद्ध सदा शुद्ध। 


5 - गुरु जी दोष का उपाय


यदि कुंडली से गुरु यानी बृहस्पति कमजोर है , तो सोने से पहले अपने तकिए के नीचे किसी साफ कपड़े में हल्दी की एक गांठ बांधकर रख लें। प्रभावशाली उपाय है ,गुरु मजबूत करने का। 


6 - शुक्र दोष का उपाय


यदि ऐश्वर्य-वैभव का प्रतीक शुक्र देव आपकी कुंडली में कमजोर हो गया है, चांदी की छोटी सी मछली बनवा लें ( कोई भी सुनार बना देगा )  उसे तकिए के नीचे रखें। इसके अलावा चांदी के पात्र में जल भर बेड के नीचे रख लें। ये उत्तम उपाय है। सुबह जल किसी पौधे में डाल दें। 


7 - शनि दोष का उपाय


जन्म कुंडली में अगर शनि दोष है, तो शनिवार को , शनिदेव के मंदिर में सरसों का तेल अर्पित कीजिए । हर रविवार को लोहे के पात्र में जल भर बेड के नीचे रखें ,और उस जल को शनिवार सुबह घर में छिड़क दें।


8 - राहु दोष का सिद्ध उपाय


जन्म कुंडली में राहु की स्थिति को अपने हक़ में करने के लिए रोजाना माथे पर सफ़ेद चन्दन का तिलक लगाएं। इससे शानदार लाभ मिलेगा।


9 - केतु दोष का उपाय


 केतु के दोष से छुटकारा पाने के लिए कुत्ते को रोटी खिलाएं। कुत्ता किसी भी रंग का हो कोई फर्क नहीं पड़ता। सरसों के तेल से चुपड़ कर रोटी खिलाएं। रोटी खिलाने से पहले , जैसे शीशे में अपनी शक्ल देखते हो वैसे रोटी में देखें ,फिर कुत्ते को रोटी दें। 


आशा है सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे  , उपाय जिसके करने से मृत ग्रह को कैसे मजबूत करें , dead planets in astrology , जन्म कुंडली के सभी ग्रहों का उपाय कैसे करें ? 


सभी ग्रहों का एक मंत्र क्या है ,सभी ग्रहों को मजबूत करने का उपाय , भाग्य को मजबूत करने का उपाय क्या है , कैसे जाने कौन सा ग्रह ख़राब है। 


और कोई प्रश्न हो तो टिपण्णी करके पूछ लीजिए।  जय श्री राधे 


  धनदायक शिव मंत्र क्या है

सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें  

whatsapp  7206661495 

गीता जी वेदांत


और नया पुराने