संतान प्राप्ति के लिए कौन सा व्रत करना चाहिए ? not having child

 

हमारे ऋषि महर्षियों ने हजारो साल पहले ही संतान प्राप्ति के कुछ नियम और सयम बताये है |


लगभग इस प्रकार के सवाल लोग आये दिन पूछते है। संतान प्राप्ति के लिए कौन सा व्रत करना चाहिए ?


संतान प्राप्ति के लिए कौन सा व्रत करना चाहिए ? not having child



गर्भवती होने के लिए कौन सी पूजा शक्तिशाली है ? संतान के लिए कौन सा ग्रह ? संतान सुख कब मिलेगा ?संतान के लिए क्या उपाय करना चाहिए ? इस लेख में विस्तार से बताया गया है।


 हमारे instagram पेज पर भी इस प्रकार के नियमित उपाय बताय जाते हैं।


संतान प्राप्ति के लिए करें यह उपाय


सृष्टि की उत्पत्ति और विनाश का क्रम पृथ्वी पर हमेशा से चलता रहा है , प्रत्येक दम्पति चाहता हैं , कि उसके कम से कम एक पुत्र जरूर हो |


पुत्र कि इच्छा  में अनेक दम्पति कन्याओ को जन्म देते रहते हैं , और पुत्र कि चाह में अपने परिवार को बढ़ाते चले जाते हैं | आज कल पुते और पुत्री में कोई अंतर नहीं।



 अपने घर में श्री कृष्ण भगवान की बाल रूप की फोटो लगाये या नियमित लड्डू गोपाल को माखन मिसरी की भोग अर्पण करे। भोग लगते समय इस मंत्र का जाप कीजिए। 


" ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः ।"


 इस मंत्र का रोज 21 जाप करे और मंत्र जप के बाद भगवान से समर्पित भाव से गुणी , दीर्घजीवी , अच्छे चरित्रवाला और सेहतमंद पुत्र की कामना करें।


संतान गोपाल मंत्र के जप की विधि  —- 


पति-पत्नी दोनों सुबह स्नानकर पूरी पवित्रता के साथ उपरोक्त मंत्र का जप करें। जप के लिए तुलसी की माला का प्रयोग करें। 


 पूजाघर में या मंदिर देवालय में भगवान श्रीकृष्ण की बालस्वरूप मूर्ति या चित्र की सफ़ेद चन्दन, अक्षत, फूल, तुलसी पत्र और माखन का भोग लगाकर घी के दीपक जलाएं एवं कर्पूर से आरती करें।


उत्तम मनचाही संतान प्राप्ति के लिए कुछ खास उपाय ,  मेरा विश्वास की इनके प्रयोग से आप को अवश्य लाभ होगा


1 - दंपति को गुरुवार का व्रत रखना चाहिए।  गुरुवार के दिन पीले वस्त्र धारण करें, पीली वस्तुओं का दान करें यथासंभव पीला भोजन ही करें।


2 - मां बनने की इच्छुक महिला को गुरुवार के दिन गेंहू के आटे की 2 मोटी लोई बनाकर , उसमें भीगी चने की दाल और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर नियमपूर्वक गाय को खिलाएं।


3 - शुक्ल पक्ष में बरगद के पत्ते को धोकर साफ करके उस पर कुंकुम से स्वस्तिक बनाकर उस पर थोड़े से चावल और एक सुपारी रखकर सूर्यास्त से पहले किसी मंदिर में अर्पित कर दें और प्रभु से संतान का वरदान देने के लिए प्रार्थना करें , संतान की प्राप्ति होगी ।


4 - संतान सुख के लिए स्त्री गेंहू के आटे की 2 मोटी लोई बनाकर उसमें भीगी चने की दाल और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर नियमपूर्वक गाय को खिलाएं , शीघ्र ही उसकी गोद भर जाएगी । 

5 - प्रत्येक गुरुवार को भिखारियों को गुड का दान देने से भी संतान सुख प्राप्त होता है । 



6 - संतान प्राप्ति के लिए यदि स्त्री पारद शिवलिंग का नियम से दूध से अभिषेक करें , उत्तम संतान की प्राप्ति होगी । 


7 - ये उत्तम उपाय है। पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में आम की जड़ को लाकर उसे दूध में घिसकर पिलाने से स्त्री को अवश्य ही संतान की प्राप्ति होती है यह अत्यंत ही सिद्ध / परीक्षित प्रयोग है । 


8 - रविवार को छोड़कर , अन्य सभी दिन निसंतान स्त्री यदि पीपल पर दीपक जलाये और उसकी परिक्रमा करते हुए संतान की प्रार्थना करें उसकी इच्छा अति शीघ्र पूरी होगी । 


9 - नींबू की जड़ को दूध में पीसकर उसमे शुद्ध देशी घी मिला कर सेवन करने से पुत्र प्राप्ति की संभावना बढ़ जाती है ।


10 -  माघ शुक्ल षष्ठी को संतानप्राप्ति की कामना से शीतला षष्ठी का व्रत रखा जाता है। कहीं-कहीं इसे ‘बासियौरा’ नाम से भी जाना जाता हैं। 


इस दिन प्रात:काल स्नानादि से निवृत्त होकर मां शीतला देवी का षोडशोपचार-पूर्वक पूजन करना चाहिये। इस दिन बासी भोजन का भोग लगाकर बासी भोजन ग्रहण किया जाता है ।

 

11 - यदि किसी दम्पति को संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है , तो वह स्त्री शुक्ल पक्ष में अभिमंत्रित संतान गोपाल यंत्र को अपने घर में स्थापित करके |


लगातार 16 गुरुवार को ब्रत रखकर केले या  पीपल के वृक्ष की सेवा करें उनमे दूध चीनी मिश्रित जल चड़ाकर धुप अगरबत्ती जलाये फिर मासिक धर्म से ठीक तेहरवीं रात्रि में अपने पति से रमण करें संतान सुख अति शीघ्र प्राप्त होगा । 

आशा करते हैं ,इन सवालों के , संतान प्राप्ति के लिए कौन सा व्रत करना चाहिए ? गर्भवती होने के लिए कौन सी पूजा शक्तिशाली है ? संतान के लिए कौन सा ग्रह ? संतान सुख कब मिलेगा ?संतान के लिए क्या उपाय करना चाहिए ? उत्तर मिल गए होंगे। कोई और सवाल है तो टिपण्णी कीजिए। जय श्री राधे 


जिंदगी में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा , life not going well


सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें  

whatsapp  7206661495 

गीता जी वेदांत


और नया पुराने