भोलेनाथ की कृपा कैसे प्राप्त हो ? maha dev

 

सोमवार के दिन इन उपायों से बरसेगी भोलेनाथ की कृपा !!! 


भोलेनाथ की कृपा कैसे प्राप्त हो ? maha dev


 "ओम नमः शिवाय" मंत्र कैसे सिद्ध कर सकते हैं ,यह भी इस लेख में बताया हुआ है। इससे भी भोलेनाथ की कृपा रहती है। घर में सुख समृद्धि आती है। 


सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है | मान्यता है कि सोमवार के दिन भगवान शिव और उनके पूरे परिवार की पूजा अर्चना और व्रत करने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं , और हर मनोकामना पूरी करते हैं |


हालांकि, भगवान शिव की पूजा करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए |आइए जानते हैं कि सोमवार के दिन पूजा में किन कार्यों की मनाही है |


सोमवार को क्या ना करें - सावधानियां 


1- सोमवार की पूजा में कभी भी काले रंग के कपड़े पहनकर ना बैठें |


2- सोमवार का व्रत और पूजा करते हैं तो इस दिन किसी भी तरह का गलत या अनैतिक काम ना करें |


3- सोमवार के दिन जुआ खेलने से, चोरी करने से और झूठ बोलने से बचें |


4- भगवान शिव की पूजा में तुलसी का प्रयोग भूलकर भी ना करें |


5- शिव जी को नारियल चढ़ाना शुभ होता है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि नारियल का पानी कभी भी भगवान शिव को नहीं चढ़ाना है |


 शिव जी को ऐसे करें प्रसन्न 


सोमवार के दिन शिव जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा में हरा, लाल, सफेद, केसरिया, पीला या आसमानी रंग का वस्त्र पहन सकते हैं |


इसके अलावा इस दिन की पूजा में भोले बाबा को चावल (अक्षत) अवश्य अर्पित करें | यहां इस बात का विशेष ध्यान रखें कि चावल का दाना टूटा हुआ नहीं होना चाहिए |


सोमवार के दिन की जाने वाली पूजा में यदि बिल्व पत्र, अक्षत, चंदन, धतूरा और आंकड़े का फूल शामिल किया जाए तो भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होकर मनोकामना पूरी करते हैं |



हम "ओम नमः शिवाय" मंत्र कैसे सिद्ध कर सकते हैं?

शिवजी के मंत्र का जाप और पूजा आप दिन में कभी भी कर सकते है। जाप की कोई संख्या निर्धारित नही है। 


आप ओम नमः शिवाय का जाप  ,अगर आपकी कोई मनोकामना , कार्य सिद्धि है , तो आप 41 दिन हर रोज 108 बार कीजिए। इन 41 दिनों तक आपको प्याज लहसुन से दूर शुद्ध शाकाहारी जीवन जीना होगा। स्त्री से भी दूर रहना होगा। 


ओम नमः शिवाय का जाप कब करना चाहिए

इस मंत्र का जप शिव मंदिर, या घर में शांत व एकांत जगह में बैठकर करना चाहिए ।

ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप कम से कम 108 बार हर दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में

रुद्राक्ष की माला से करना चाहिए ,रुद्राक्ष भगवान  शिव को अति प्रिय है।


यह भी इस लेख में बताया हुआ है। "ओम नमः शिवाय" मंत्र कैसे सिद्ध कर सकते हैं , इससे भी भोलेनाथ की कृपा रहती है। घर में सुख समृद्धि आती है। घर व्यापार में बरकत होती है। पूरा परिवार तरक्की करता है। 


संतान प्राप्ति के लिए कौन सा व्रत करना चाहिए ? not having child

सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें  

whatsapp  7206661495 

गीता जी वेदांत


और नया पुराने