मन्त्रों में इतनी शक्ति है ,रंक को राजा बना सकते हैं। ये मत देखो की इस कलयुग में कौन सा मंत्र सर्वश्रेष्ठ है।
जरूरत इस बात की है ,की मंत्र का जाप किस प्रकार से किया जाता है। पुरे मनोयोग और श्रद्धा से किसी मंत्र का जाप किया जाय वो तभी फलित होता है। मंत्र जाप के दौरान सात्विक रहना अति आवश्यक है। जाप हमेशा नित्यकर्मों से निपटकर , साफ़ वस्त्र धारण करके ही करना चाहिए।
1 – मन अशांत रहता है ,अनजाना भय है ?
प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त यानि सूर्योदय से कुछ समय पहले प्राणायाम का अभ्यास करके , यदि कोई रुद्राक्ष माला से - “ॐ नमो नारायणाय नमः ” मंत्र की 1 माला (108 बार ) का जाप करे , तो कुछ ही दिनों मे व्यक्ति को मानसिक शांति की प्राप्ति होती है ।
ध्यान रखने वाली बात -- इस मंत्र का जाप करते समय मुख पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए। स्नान करके जाप कीजिए , वस्त्र साफ़ सुथरे हों। यह जाप सूर्योदय से पूर्व ही कर लेना चाहिए |
2 – कुछ लोगों को आकर्षित नहीं कर पाते
सूर्योदय के तुरंत बाद ,जब सूर्यदेव शीतल अवस्था में हों या सूर्योदय के 11 -12 मिनट के अंदर अंदर , सूर्य को जल देते समय “ ॐ घृणीं सूर्य आदित्य श्रीं” मंत्र का जाप करते हुए , सूर्यदेव को जल चढ़ाएं। तो लोगों को आकर्षित करना , धन सबंधित ,सुख समृद्धि से सम्बंधित समस्याओ का समाधान होता है। सर्वश्रेष्ठ मंत्र है ,श्रद्धा से कीजिए चमत्कारिक लाभ जरूर होगा ।
3 – ग्रह कलेश रहता है ?
तुलसी का सनातन धर्म में बहुत महत्व है । तुलसी मे सुबह के समय पानी डालते हुए, “ विष्णु पत्नी नमो नमः ” का जाप करते हुए पानी डाला जाए तो घर का यश तथा वैभव बना रहता है ,और कोई हारी बीमारी नहीं आती। , कभी भी ग्रह कलेश नहीं होता ,घर में सुख शांति आती है।
4 – किसी ने आपको पितृ दोष बताया है ?
घर में जहाँ पीने का पानी रखा जाता है ,वो स्थान पितृ देवों का होता है । वहां सूर्यास्त के बाद एक दीपक जलाकर और पानी का लोटा रखकर उस स्थान के आस पास “ सर्व पितृभ्यो नमः प्रेत मोक्ष प्रदोम्भवः ” मंत्र का मन ही मन 11 बार उच्चारण कर के रखा जाए और उसके बाद जब दीपक बुझ जाए , तब वह पानी किसी पेड़ पौधे मे डालने से पितृ देव की कृपा बनी रहती है और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।
5– सबसे बड़ा सुख निरोगी काया
प्रातः खाना बनाकर पहली रोटी गाय के लिए अलग निकालकर ,इस मंत्र का जाप करते हुए गाय को खिलाई जाय “ ॐ महागौरे आरोग्य देहि देहि नमः ” तो घर से रोग दूर रहते है। डॉक्टर और दवाईयां घर में नहीं आते।
6 – क्या डर है ,काम बनेगा या नहीं
कई बार पता नहीं काम बनेगा या नहीं , यह शंका रहती है । आवश्यक काम के लिए घर से बाहर निकलने से पहले घी का दीपक लगाकर यदि आप यह मंत्र “ दूं सर्व दुर्गति नाशय दुर्गाभ्यो नमः ” का 21 बार उच्चारण कर के जाए तो100 प्रतिशत काम बनेगा।
7 – चैन की नींद नहीं आती
प्रतिदिन रात को सोने से पहले 21 बार इस मंत्र का जाप करने से सुख पूर्वक नींद होती है ,मन शांत है। उत्तम और सिद्ध उपाय है ,जरूर कीजिए। मंत्र “ अंजनीगर्भसम्भूताय कपिन्द्रोसचीवोत्तम् रामप्रिय नमस्तुभ्यं हनुमंत रक्ष सर्वदा।।
आशा करते हैं की इस सवाल--इस कलयुग में कौन सा मंत्र सर्वश्रेष्ठ है ( very powerful mantras in vedas) का जवाब मिल गया होगा। कोई और प्रश्न है तो कमेंट कीजिए और फॉलो कीजिए। जय श्री राधे
धन के लिए कौन सा ग्रह जिम्मेदार है? astrology remedies for money
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
whatsapp 7206661495