अक्सर लोगों के मन में ज्योतिष को लेकर प्रश्न होते है। क्या है ज्योतिष विद्या ? ज्योतिष विद्या को मानना चाहिए या नहीं | ( astrology fake or real ) ज्योतिष सच है या झूठ , चलो विस्तार से समझते हैं।
इस विद्या को लेकर लोगों के मन में संदेह और अविश्वास भी रहता है। लोगों के संदेह का
कारण भी जायज है। क्या ज्योतिष पर विश्वास करना चाहिए ?
हाल-फिलहाल में प्रचलित इस विद्या और इसको लेकर किया जा रहे व्यापार के कारण है।
आजकल टीवी चैनलों में कुछ ज्योतिष शास्त्री ज्योतिष के संबंध में न मालूम क्या-क्या बातें करके
समाज में भय और शक उत्पन्न कर रहे हैं।
इसी कारण कई लोगों के मन में अब ज्योतिष को लेकर संदेह उठने लगा है।
एक कहावत है - नीम हाकिम खतरा ऐ जान
कुछ ज्योतिष , जो आपको धर्म और ईश्वर से दूर करके ग्रहों को पूजने की शिक्षा देते हैं ,
जो कि गलत है।
इस प्रकार के ज्योतिष आपको शनि, राहु, केतु और मंगल से डराने की कोशिश करते हैं ,और
यही कारण है कि जगह जगह शनि के मंदिर की भरमार हो गयी है । लोगपितृ दोष , कालसर्प
दोष, ग्रह दोष से परेशान होकर जगह-जगह चक्कर काट रहे हैं।
शुरुवात में यह ज्ञान राजा-महाराजा , विद्वान पंडित, ऋषि, आचार्य,दार्शनिक और ज्योतिष विज्ञान
की समझ रखने वालों तक ही सीमित था।
इस वजह वे राज्य को प्राकृतिक घटनाओं से बचाते थे और ठीक समय पर ही कोई कदम उठाते थे।
धीरे-धीरे यह विद्या आम हो गई , तो अंध धारणाओं के कारण धीरे धीरे इसका स्वरूप ही बदल
गया , कुछ लोग इसका गलत प्रयोग करने लगे। राजा - महाराजा भी इस विद्या के माध्यम से
लोगों को डराकर अपने राज्य में विद्रोह को दबाते थे |
इन कारणों के चलते विद्धान ज्योतिषाचार्य लुप्तप्रय हो गई व ज्योतिष ग्रंथ समाप्त हो गए। ज्योतिष
पर शोध कार्य मृतप्राय होकर रह गया ।
अल्पज्ञानी ,अज्ञानी लोगों ने ज्योतिष का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया और इसका व्यापार बना दिया।
ज्योतिष विद्या को व्यापार का रूप देकर धन कमाने का जरिया बना लिया। गलत भविष्यवाणी करते हैं।
जो भविष्यवाणी सच नहीं होती उसका कोई मनमाना कारण गढ़ लिया जाता है , कुछ जो सच हो
जाती उसका बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता।
इसके चलते भारत में ज्योतिष का जन्म होने के बावजूद अब यह विद्या भारत से ही लुप्त हो चली है।
टीवी चैनलों के माध्यम से तो इस विद्या के दुरुपयोग का और भी विस्तार हो गया है। अब इसे विज्ञान कहना गलत होगा। यहां हम ज्योतिष विज्ञान का विरोध नहीं कर रहे हैं।
इसके चलते भारत में ज्योतिष विद्या का जन्म होने के बावजूद अब यह भारत से ही लुप्त हो चली है।
यहां हम ज्योतिष विज्ञान का विरोध नहीं कर रहे हैं।
भाई बारिश आनेवाली है ,इसको ज्योतिष विद्या से नहीं रोका जा सकता ,
लेकिन आपको उपाय बता सकता है की आप बाहर जाओ तो छत्तरी लेकर जाना।
इससे आप भीगने से बच जाओगे ,सर्दी जुकाम से बच जाओगे।
ज्योतिष ये बता सकता है आपका फलां ग्रह कमजोर है ,जिस कारण आपको
ये समस्या आ रही है। अब आप ये उपाय कीजिए आपका ग्रह बलवान हो जायेगा
और आपकी समस्या समाप्त हो जाएगी। यानि आपको सही रास्ता दिखा सकता है।
जो आध्यात्मिक समस्याएं अक्सर जिंदगी में आती है ,जैसे घर नकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ है
तो , कोई मंगल कार्य नहीं हो पाता । व्यापार घाटा , नौकरी ,पढाई में तरक्की ना होना , कर्जवान
होना। इन सब समस्याओं का समाधान इंस्टाग्राम पेज पर और FACEBOOK पेज पर सरल , जो घर पर किये जा सकें ऐसे ज्योतषीय उपाय बताते है। घर पर कुलदेवी का पगफेरा ना हो तो इस वजह से
आपके पित्तर देव भी साथ नहीं देते , इसका सरल समाधान बताया जाता है।
अब आप अंदाजा लगा लीजिए - क्या है ज्योतिष विद्या ? ज्योतिष विद्या को मानना चाहिए या नहीं | क्या ज्योतिष पर विश्वास करना चाहिए ( astrology fake or real ) ज्योतिष सच है या झूठ। ज्योतिष विज्ञानं 100 % प्रतिशत सही है , लेकिन कुछ गलत हाथों में है।
भाग्य को बदला जा सकता है ? , alter our destiny
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
whatsapp 7206661495