भाग्य को बदला जा सकता है ? , alter our destiny

 

भाग्य को बदला जा सकता है ? , alter our destiny

बिलकुल भाग्य को बदला जा सकता है। कर्मों से अपनी किस्मत कैसे बदल सकते हैं , (You can alter your Destiny )। यदि समस्याएं हैं तो उनका समाधान भी है।

भाग्य को बदला जा सकता है ? , alter our destiny


 यदि हम इस जीवन में कुछ ऐसे कर्म करते है ,जिनसे किसी का आशीर्वाद मिलता है ,किसी का भला होता है और वो यदि दिल से हमको आशीष देता है तो भाग्य बदल सकता है। 

 भारतीय ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार हरेक व्यक्ति का भाग्य उसके पिछले जन्मों के कर्मों के आधार पर निर्धारित होता है।

यदि विश्वाश और श्रद्धा है , तो ज्योतिष एक विज्ञानं है। ज्योतिष शास्त्र में जो ग्रह आपको नुकसान करते है, उनके प्रभाव को कम कर दिया जाता है , और जो ग्रह शुभ फल देता है, उनके प्रभाव को बढ़ा दिया जाता है। इनको करने के लिए ज्योतिष उपाय हैं। 

 दुर्भाग्य दूर करने के लिये 


आटे का चौमुखा दिया, 4 रुई की बत्ती, सरसों का तेल, 1 नीबू, 7 लाल मिर्च, 7 लड्डू (बूंदी के), 2 लौंग, 2 बड़ी इलायची, केले का पत्ता ! शनिवार को सूर्यास्त के बाद सुनसान जगह पर जाकर पत्ते को रख दें और सब सामग्री को भी 1 – 1 करके रख दें |


 फिर आटे के दीपक में 4 रुई की बत्तियां रखकर तेल डालकर चारो बत्तियो को जलाये ,जब घर से निकले तब यह प्रार्थना करें -” हे दुर्भाग्य, संकट,विपत्ती आप मेरे साथ चलें” और दीपक जलाने के बाद यह प्रार्थना करें कि- “मैं विदा हो रहा हूँ | आप मेरे साथ न आयें और यही पर रहे !” 


यह बोलकर वापस घर आ जाये , पीछे मुड़कर ना देखे ! भाग्य साथ ही नहीं देता है, बल्कि दुर्भाग्य निरन्तर पीछा करता रहता है ! उपाय लाभकारी है ! इसको बिना शंका के – पूर्ण आस्था के साथ करने से दुर्भाग्य का नाश होकर सौभाग्य वृद्धि होती है ! इस उपाय से चारों दिशाओ के रास्ते खुल जाते हैं |

ऐसा करने से सोया भाग्य जागता है 


जैसे सर्दी लग जाती है ,जुकाम हो जाता है ,ये कारण तो एक ही है ,लेकिन इसकी वजह से ,बुखार हो जाती है ,सर दर्द हो जाता ,खांसी आने लगती है ,ठण्ड लगती है , बदन टूटने लगता है |


 ठीक वैसे ही घर में नकारात्मक ऊर्जा आने पर , किया कराया होने पर , बद्दुआ लगने पर ,कुल देवी का पगफेरा घर में ना होने पर |


सबसे पहले व्यापर में घाटा ,आय का स्त्रोत ख़तम होना , फिर ग्रह कलेश ,उसके बाद होता है कर्जवान , इन सारी मुसीबतों का कारण एक ही होता है ,घर का आध्यत्मिक सुरक्षा चक्र टूटना |


 नए साल में प्रवेश करो तो कम से कम पिछले साल के संकट साथ ना हों , पिछले साल जो मुसीबतें आपने झेली हैं ,उनसे छुटकारा पाने के लिए किसी अच्छे साधक से पूजा पाठ करवाएं | 


साल में कम से कम दो बार जरूर करवाएं | बहन , बेटी या बुआ जो शादीशुदा हैं उनको जरूर बुलाएँ | कुछ दान धर्म जरूर करें | घर की कन्याएं होती हैं ,मुट्ठी बंद करके कुछ भी दोगे खुश हो जाती हैं , साथ में अपना परिवार देख जाती | और उनका आशीष भी मिलता है |

गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें ,सब शुरू होंगे और कामयाब होंगे 


गणेश जी को खुश करने का सबसे सस्ता और आसान उपाय है दूर्वा (दूब ) से गणेश जी की पूजा करना। उनको प्रिय दूर्वा के चढ़ाने से पूजा शीघ्र फलदायी और सफल होती है। 


हर दिन सुबह स्नान पूजा करके गणेश जी को पांच दूर्वा यानी हरी घास अर्पित करें। दुर्वा गणेश जी के मस्तक पर रखना चाहिए। चरणों में दुर्वा नहीं रखें।दुर्वा अर्पित करते हुए 


मंत्र बोलें ‘इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः’। 


दूर्वा गणेश जी को इसलिए प्रिय है क्योंकि दूर्वा में अमृत मौजूद होता है। गणपति अथर्वशीर्ष में कहा गया आर्थिक उन्नति होती है हर काम में सफलता मिलती है 

 और संतान का सुख मिलता है।

एक नारियल का चमत्कार, अब नहीं बिगड़ेंगे आपके काम 


क्या आपके कार्य बार-बार बिगड़ जाते है। किसी भी कार्य की सफलता में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। क्या अंतिम पलों में आपके हाथ से सफलता हाथ निकल जाती है। यदि आपको लगता है। आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है। 


किसी भी बहते हुए पानी के स्त्रोत  के किनारे एक नारियल लेकर जाएं। किनारे पर पहुंचकर अपना नाम और गौत्र बोलें। इसके साथ ही प्रार्थना करें कि मेरी समस्याएं दूर हो जाएं। अब नारियल को नदी में प्रवाहित कर दें। इसके तुरंत बाद वहां से घर लौट आएं। 


 इस प्रकार नारियल नदी में बहाने से निश्चित ही आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने लगेंगे। बिगड़े कार्य बनने लगेंगे। भाग्य का साथ मिलने लगेगा, दुर्भाग्य का नाश होगा।किसी भी दिन कीजिए। 

नकारात्मकता दूर करने भाग्य सुधरने का प्रयोग


कई बार आपको यदि ऐसा लगता है कि परेशानियां व समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। धन का आगमन रुक गया है या आप पर किसी द्वारा किया- कराया या तांत्रिक अभिकर्म किया गया है , तो आप यह उपाय अवश्य प्रयोग करें, आपको इनका प्रभाव जल्दी ही प्राप्त होगा। 


.पीली सरसों, गुग्गल, लोबान इन सबको थोड़ी थोड़ी मात्रा में मिलाकर इनकी धूप बना लें व सूर्यास्त के 1 घंटे भीतर उपले जलाकर उसमें डाल दें। ऐसा 21 दिन तक करें व इसका धुआं पूरे घर में करें। इससे नकारात्मक शक्तियां दूर भागती हैं। 

भाग्य को बदला जा सकता है ? कर्मों से अपनी किस्मत कैसे बदल सकते हैं , क्या भाग्य पर विश्वास करना गलत है लेकिन केवल एक जन्म के कर्मों से नहीं बदला जा सकता, लेकिन उनके प्रभाव को कुछ हद तक कम किया जा सकता है या आंशिक बदला जा सकता है।  (You can alter your Destiny ) 

किसी लाचार ,गरीब ,असमर्थ व्यक्ति का आशीर्वाद आपका भाग्य बदल सकता है। भगवान की बनाई  प्रकृति में योगदान देने जैसे पेड़ पौधे लगाना , भगवान द्वारा रचित जीवों के भरण पोषण से भी किस्मत / भाग्य बदलता है। 

मेरी किस्मत ख़राब क्यों है why my luck is bad


सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें  | और अधिक जानकारी के लिए instagram  पर पढ़ें ---- 

whatsapp  7206661495 

गीता जी वेदांत

और नया पुराने