किस्मत खराब होने के क्या कारण ,भाग्य की देवी कौन है ? my luck is bad 4 tips
काफी लोगों के प्रश्न हैं , किस्मत खराब होने के कारण क्या है , भाग्य की देवी कौन है ? मेरी किस्मत हर समय इतनी खराब क्यों रहती है ? my luck is bad इस लेख में सबका विस्तार से उत्तर और उपाय बताया है। ध्यान से पढ़ें। जय श्री राधे
आशीर्वाद पता नहीं काम करे या ना करे , लेकिन बददुआ पीछा नहीं छोड़ती।
कई बार तो बाप -दादा का लिया हुआ श्राप / बददुआ ,पीढ़ियों को बर्बाद कर देती है।
जब हम जाने अनजाने में किसी ऐसे गरीब / लाचार का दिल दुखाते हैं , जो हमारा सीधा सीधा कुछ नहीं बिगाड़ सकता तो वो बददुआ ही देता है।
यदि कोई ब्रह्म मुहूर्त चल रहा हो या आपकी कोई अशुभ घडी चल रही हो , और उस समय कोई बददुआ मिलती है तो वो गोली की तरह काम करती है।
ये क्या काम करती हैं ,दिमाग घुमा के रखती है ,जिस रास्ते जाना है उस पर चलने ही नहीं देती , कोई काम नहीं बनता ,कुछ ना कुछ उल्टा ही होता है | आय का स्त्रोत बंद होना ,और आय का नया रास्ता ना मिलना ,कर्जे में फंसे रहना आम बात है |
घर में मंगल कार्य ना होना ,शादी विवाह में रुकावट , या तो संतान ही नहीं होती ,यदि हो जाती है तो संस्कार हीन निकलती है।
सारे इष्ट देव साथ छोड़ देते हैं ,कुलदेवी - पितृ देव भी साथ छोड़ देते हैं।
कुलदेवी की पूजा किस दिन करनी चाहिए ? worship kuldevi or kuldevta
बददुआ हटाने या इसके प्रभाव से बचने के कुछ सरल उपाय है -----
1 - बीमारी और दवाइयां पीछा नहीं छोड़ रही ?
यदि आपके घर मे परिजन बीमार है या अन्य किसी प्रकार की समस्या आपका पीछा नही छोड़ रही है । तो सात लाल मिर्च, थोड़े से काले तिल, सात जायफल और फिटकरी के सात टुकड़े एक जगह लेकर कपड़े मे बांध ले । अब इस पोटली को शुक्रवार की रात को घर मे रख दे ।
अगली सुबह यानी शनिवार की सुबह घर से निकलते हुए भगवान का ध्यान कर प्रार्थना करे कि - हे प्रभु हमारे कष्टो को दूर करो और सुख-समृद्धि दीजिए ,हरी बीमारी को घर से निकालिए । इसके बाद पोटली को किसी पीपल के पेड़ की जड़ मे दबा दे । इस उपाय बददुआ का प्रभाव समाप्त होता है।
2 - बददुआ लगते ही दरिद्र योग शुरू हो जाता है |
परिवार के लोग और रिश्तेदार भी दूसरों को कहने लग जाते हैं की इसको पैसे दिए तो हम जिम्मेवार नहीं।
उपाय - शनिवार को शाम के समय सूर्यास्त के बाद (6 -7 बजे के आस पास ) शम्मी पेड़ / खेजड़ी ,जांडी के निचे ,पूर्व दिशा की और ,जिस दिशा से सूर्ये निकलता है ,दीपक की बत्ती इसी दिशा की तरफ होनी चाहिए , दीपक में तिल का तेल डालें , काली बत्ती लगायें ,(काले रंग के सूती धागे की बनाई जा सकती है ) दीपक प्रज्वल्लित करें |
ये कर्म पांच शनिवार करना है | ऐसा करने के बाद दुनिया का कोई कापालिक ,तांत्रिक ,मन्त्रिक कोई डोरा डंडा करने वाला आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता | इस कर्म के बाद बददुआ भी बेअसर हो जाएगी , राजा की तरह जीवन जियोगे |
3 - सिद्ध उपाय है - आजमा के देखिये
शनिवार की रात को हनुमान जी के सामने चारमुख वाला दीपक लगाएं , और मनोयोग से “ॐ अंजनी सुताये नमः “का 108 बार जाप करें | चमत्कारी उपाय है , बजरंग बलि जी की दया द्रष्टि बनी रहती है ।
किसी द्वारा यदि कोई किया कराया है , या तांत्रिक द्वारा करवाया हुआ है , कोई भी श्राप / बददुआ , सब ख़तम हो जायेगा | घर में किसी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा है वो दूर हो जाएगी
कम से कम 7 शनिवार कीजिये घर परिवार खुशहाल होगा ,व्यापार में तरक्की .लोगों से सम्बन्ध सुधरेंगे |
4 - हनुमान जी का रोट विधि - लगा दिया तो सब कार्य सिद्ध
इसको कम से कम तीन मंगलवार करना चाहिए , कोई खास खर्चा नहीं |
सवा किलो गेहूं का आटा जैसे आम रोटी बनाने के लिए गूंथते हो , वैसे गूँथ लो | 10 से 15 गोबर के कंडे (उपले ) लो और उनके अंगारे बना लो | अब उस गुंथे आटे का एक ही रोट / रोटी बनाओ और अंगारों पर सेंक लो |
सेंकने के बाद मीठा हो जाए इतना गुड़ और देसी घी डाल कर चूरमा बना लो | और चूरमे के लड्डू बना लो |
भुगतान की विधि - एक लड्डू भोग के लिए हनुमान जी की तस्वीर सामने रख कर श्रद्धापूर्वक मन ही मन कहो- अब आप जानो आपका काम जाने | बाकि लड्डू वानरों को खिलाओ या चींटी नगर के पास छोड़ आओ |
अब तक आपके साथ जो भी बुरा हुआ या हो रहा है सब ठीक होता चला जायेगा
instagram पर मैंने इस विषय पर काफी बताया भी हुआ है। आशा है सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे , किस्मत खराब होने के कारण क्या है , भाग्य की देवी कौन है ? मेरी किस्मत हर समय इतनी खराब क्यों रहती है? my luck is bad ,और कोई सवाल हो टिपण्णी कीजिए । जय श्री राधे
क्या भाग्य को बदला जा सकता है ? मनुष्य का भाग्य कब बदलता है
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
whatsapp 7206661495