मेरी दुकान पर ग्राहक क्यों नहीं आते ? shop sale increase tips

क्या दुकान में ग्राहक नहीं आते, जानिए उपाय


मेरी दुकान पर ग्राहक क्यों नहीं आते ? shop sale increase tips


 मेरी दुकान पर ग्राहक क्यों नहीं आते ? shop sale increase tips


क्या दुकान में ग्राहक नहीं आते, जानिए उपाय

 क्या आपको लगता है मेरी दुकान पर ग्राहक नहीं आते  shop sale increase tips ,और पडोसी के पास वही सामान है ,और उसकी दूकान ग्राहकों से भरी रहती है।


क्या आप चाहते हो ,आपकी दुकान ग्राहकों से भरी रहे ?  मेरी दुकान पर ग्राहक नहीं आते  shop sale increase tips , क्याआपको लगता कोई आपको नुक्सान पहुंचना चाहता है ? तो ये ध्यान से पढ़ो ,आपकी समस्या का 100 % समाधान होगा। बहुत ही शक्तिशाली और सिद्ध उपाय हैं।


ध्यान से पढ़ें और श्रद्धा पूर्वक कीजिए ,चमत्कारिक लाभ होगा। ये instagram पर भी बताया हुआ है।


व्यापर बंधन खोलने का उपाय 


 यदि कोई आपके व्यापार ,दुकान ऑफिस या फैक्टरी पर तांत्रिक किर्या करके आपको नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर रहा है। तो शनिवार को 11 पीपल के पत्ते और 11 पान के पत्ते ,लाल धागे में पिरो कर सीधी (बंदनवार) माला बना लें। और उसको अपने व्यापारिक कार्यस्थल के मेन गेट पर बांध दे। व्यापार बंधन या किया कराया समाप्त हो जायेगा।


आपकी इनकम कम है खर्चा ज्यादा हो जाता है ?


यदि आपके जीवन में धन सम्बन्धित समस्या है। आय से अधिक व्यय है। आजीविका नहीं है। धनागमन के मार्ग बन्द हैं। तो दुकान खोलते समय इस मंत्र को 3 बार जाप कर दुकान खोलें। चमत्कारिक उपाय है।



 शाबर मंत्र - शंकर शंकर काशी के बासी अरज हमारी दरश दिखाओ गौरा संग आओ दोनों सुत संग लावो , दलिद्र काटो रोग काटो शत्रु नाशो भण्डार भरो न करो तो तोको राजाराम की दुहाई । 

इस उपाय का पूर्ण लाभ लेने के लिए भोजन की शुद्धता अनिवार्य है। मांस मदिरा का सेवन निषेध है।

  तरक्की के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए


ये रामबाण उपाय है 

 

जिस प्रकार दुकान खोलते समय पूजा-अर्चना करते हैं , उसी प्रकार दुकान बढ़ाते / बंद करते समय भी कुछ करें।उत्तम उपाय है। दुकान बढ़ाते / बंद करते समय एक सिक्का हल्दी का टिका लगाकर दुकान में जहाँ पूजा करते हो वहां रख दिया करें, बरकत रहेगी।


 11 या 21 रूपए से ज्यादा हो जाएँ तो उनका किसी भी मंगलवार को प्रशाद बाँट दीजिए।


 जांचा परखा सिद्ध उपाय है 


जिनका व्यापार ,भट्ठी ,चूल्हे या मेन बात अग्नि से सम्बंधित है | जैसे हलवाई ,होटल ,ढाबा या खाने से सम्बंधित ,कैटरिंग का काम है या टिफिन सर्विस है | जो ये काम करते हैं और उनका काम धीरे धीरे ठप्प होता जा रहा है ,वो ध्यान दें |


 एक बोरी ,बैग , या कपडे की मैट ,प्रवेश द्वार पर रखो ,उसके निचे मिट्टी रख दो | शाम को मिट्टी को भट्टी , चूल्हे में डाल दो .गैस पर काम करते हो तो किसी पलेट में डाल कर गैस पर रख कर गरम कर दो ,यदि किया कराया है ,दुकान का बंधीकरण होगा तो ख़तम हो जायेगा |


क्या आप चाहते हो हाथ में हमेशा पैसा रहे ?


मंगलवार सुबह दुकान खोलते ही ये उपाय कीजिए

 एक रुमाल के साइज का कपडा लीजिए ,उसमे एक चम्मच चावल ,एक सिक्का ,एक साबुत हल्दी ,दो इलायची और दो चुटकी सिन्दूर डाल दीजिये और कपडे की पोटली बना लीजिए । 


और ये कहते हुए अपनी दुकान के अंदर की तरफ शटर के ऊपर बांध दीजिए - हे माता लक्ष्मी दुकान में कोई अड़चन है वो दूर कीजिए ,और आप मेरे कारोबार में स्थाई रूप से निवास कीजिए। इस उपाय से यदि दुकान को नजर भी लगी है , तो वो भी दूर हो जाएगी।


डरने की जरूरत नहीं है ,यदि किसी ने टोना -टोटका या किया कराया है 


यदि घर ,दुकान ,ऑफिस  आदि जगह पर गंदगी पर बैठने वाली मक्खी  ( ये आम जो मक्खी होती हैं उनसे बड़ी होती है ,ज्यादातर चमकदार हरे रंग की होती है ) दिखाई दे तो समझो किसी ने कोई टोना ,टोटका करवाया है ,किसी जलने वाले ने किसी प्रकार का बंधीकरण करवाया है |


 जहाँ भी घोर नकारात्मक ऊर्जा होगी ये मक्खी जरूर जाएगी ,इसको वो जगह बहुत पसंद है ,नहीं तो ये घरों में नहीं जाती | यदि ये दिखाई दे तो सफ़ेद गुड़हल का पौधा घर पर लाओ , यदि वो 24  घंटे में मुरझा जाता है तो ,समझो 100  % किसी का किया कराया है |


उपाय - 100  ग्राम सफ़ेद सरसों लो ,( बाजार में पंसारी के पास मिल जाएगी ) ,उसमें 100  ग्राम भीमसेनी  कपूर पाउडर बनाकर डालो , दोनों को मिटटी के बर्तन में डाल कर जला लो ,जब सुलग जाए ,बर्तन हो हिला कर ,आग बुझा दो ,फिर धुआं उठेगा |


अब उस बर्तन को सारे घर में घुमाओ ,हर कोने में ,सारा किया कराया ,टोना -टोटका , बंधीकरण सबका असर खत्म


यदि शक हो दुबारा करवा सकता है तो दोनों चीजें मिला हर अमावस्या को धुआं कर दिया करो  | मौज ही मौज है |



जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए और दायीं और लाल घंटी को दबा दीजिए , ताकि अगली पोस्ट जल्दी से जल्दी आपके पास पहुंचे , धन्यवाद 

सपने में लाटरी,सट्टा आदि का नंबर पता करने का मंत्र 


सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें  

whatsapp  7206661495 

गीता जी वेदांत


और नया पुराने