काला जादू से बचने के उपाय , काला जादू का तोड़ क्या है | Break or remove black magic

 

क्या आप भी है किसी काले जादू , टोने टोटके से है परेशान ? तो जानिए उनसे बचने के उपाय

काला जादू से बचने के उपाय , काला जादू का तोड़ क्या है | Break or remove black magic

काला जादू - अगर किसी ने कुछ किया है तो क्या है उस जादू का तोड़ , काला जादू से बचने के उपाय , काला जादू का तोड़ क्या है ( Break or remove blackmagic )काले जादू से कैसे बचे?


व्यक्ति जब उन्नति की ओर अग्रसर होता है। तो उसकी उन्नति से ईर्ष्याग्रस्त होकर कुछ उसके अपने ही उसके शत्रु बन जाते हैं। और उसे सहयोग देने के स्थान पर वे ही उसकी उन्नति के मार्ग को अवरूद्ध करने लग जाते हैं। 


ऐसे शत्रुओं से निपटना अत्यधिक कठिन होता है। ये आपको जिंदगी की दौड़ में हारने के लिए आपको नुकसान पहुंचने के लिए तांत्रिक कर्म का भी सहारा लेते हैं । और आपको चारों तरफ से नुकसान होना शुरू हो जाता है।


 व्यापार ,सामाजिक प्रतिष्ठा ,आय के स्त्रोत नष्ट होना ,कोई काम ना बनना ,मंगल कार्यों में कमी। साधारण उपाय काम नहीं करते। आप समझ नहीं पाते ये हो क्या रहा है। 


                   कैसे पता करें , काला जादू हुआ है ?


1 - अपने कमरे में ऊँचे स्थान पर एक कटोरी में पीली सरसों रखें (अंदाजन 100  ग्राम ) ढकना नहीं है। यदि 7 दिन बाद उसका रंग फीका या मटमैला हो जाता है तो इसका मतलब आप पर किसी ने टोना टोटका या तांत्रिक कर्म करवाया हुआ है। इसका उपाय कीजिए।


2 - एक साबुत लाल मिर्च गैस पर या चूल्हे में जलाएं। यदि काला जादू या तंत्र मंत्र हुआ है तो मिर्च में तीखी गंद नहीं आएगी। 


3 - शुक्रवार शाम को माता का भोग लगाने के लिए खीर बनाओ ( चाहे 100  ग्राम दूध की बनाओ ) खीर बनते ही एक कटोरी भोग के लिए अलग निकाल लो। 


सूर्यास्त के बाद , जहाँ पूजा करते हो वहां घी का दीपक जलाओ , उसकी लौ के पास एक अंगारा ( जलता हुआ कोयला ) रखो , उस अंगारे पर चुटकी भर खीर डालो ।


 और मन ही मन कहो - हे कुलदेवी माता पधारिये।  यदि अंगारे पर लौ आ जाती है तो सब ठीक है। यदि लौ नहीं आती तो इसका मतलब किसी ने काला जादू या कोई टोना टोटका किया है। 


              काला जादू या तांत्रिक क्रिया से बचने के उपाय 


यदि आपको घर ,दुकान ,ऑफिस या फैक्टरी में कोई ऐसी चीज मिलती है जिसकी अपेक्षा नहीं होती ,जैसे उड़द के दाने ,मुंग के दाने ,काली मिर्च ,सिन्दूर लगा निम्बू ,कपडे की गुड़िया , या कोई हल्दी या सिन्दूर से बनाया हुआ निशान।


 तो आपको सावधान होने की जरूरत है ,क्योंकि इसका मतलब आपसे वैर भाव रखने वाले ने आपको नुक्सान पहुंचाने के लिए तांत्रिक कर्म करवाया हो सकता है। 5 काली मिर्च 9 उड़द के दाने अपने ऊपर से घुमाकर गली में फेंक दें। इस उपाय के बाद साधारण तंत्र मंत्र।, किया कराया समाप्त हो जायेगा। 



1 - ये काले जादू की काट का मंत्र  बता रहा हूं। 


विधि:- किसी भी शुक्रवार इस मंत्र को 11 माला जाप करें ( एक माला 108 बार )  सिद्ध कर लें। माला जाप के बाद किसी भी दिन सूर्यास्त के बाद एक नींबू लें और इस मंत्र को पढ़ते हुए, 21 बार पुरे घर या अपने कार्यस्थल पर घुमाएं , और उसे काट कर किसी चौराहे पर सूर्यास्त के बाद डाल दें। किया कराया ख़त्म।


मंत्र: ॐ श्री अस्थापन, तामें करहु जामे राम भलाई। गुणियां के गुण कांटों तो इसमें नहीं मनाही। दुहाई कामरू कमख्या मांइ की। हांडी दासी चण्डी की दुहाई।


 

2 - व्यापार बंधन या किया कराया का तोड़। 


यदि आपको लगे की कोई आपके व्यापार ,दुकान ऑफिस या फैक्टरी पर तांत्रिक किर्या करके आपको नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर रहा है। 


तो शनिवार को 11 पीपल के पत्ते और 11 पान के पत्ते ,लाल धागे में पिरो कर सीधी ( बंदनवार) माला बना लें। और उसको जैसा फोटो में दर्शाया गया है ,वैसे अपने व्यापारिक कर्येस्थाल के मेन गेट पर बांध दे। व्यापार बंधन या किया कराया समाप्त हो जायेगा। 


3 - किसी भी अमावश्या , त्यौहार के बाद 3 से 4 दिन के अंदर अंदर ,ये जरूर कीजिए 


अपने संकट काटने के लिए त्यौहार पर बहुत लोग तंत्र मंत्र , काला जादू से उपचार करते हैं। कई बार दूसरों के संकट हमारे गले पड़ जाते हैं। 


 उनसे बचने के लिए , दिन में किसी भी समय , घर में गुग्गल ,कपूर, देशी घी एवं चदंन का चुरा एक साथ मिलाकर गाय के कंडे पर धुनी दें । पूरे घर में इस धुनी का धुआं फैलाएं। 


इसके प्रभाव कोई किया कराया या टोना टोटका हुआ तो बेअसर हो जायेगा।


4 - मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती


 शुक्रवार के दिन काली मंदिर में जाकर धूप, दीप के बाद भोग लगाएं और माता काली की पूजा करें और अपनी मनोकामना मांगे। 11 /- या  21 /- रूपये का श्रद्धा अनुसार प्रशाद बांटें। 


ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मक शक्ति खत्म होगी और सकरात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा। जिससे घर में तरक्की होगी और धन माया की बरकत होगी।


5 - सुख-शांति हेतु सिद्ध उपाय 


यदि आपके घर में या कार्य स्थल पर हमेशा क्लेश का माहौल रहता हो। यदि पारिवारिक सदस्य सुख शांति से ना रहते हो। शनिवार के दिन सुबह काले कपड़े में जटा वाले नारियल को लपेटकर उस पर काजल की 21 बिंदी लगा लें। 


और घर के बाहर लटका दें।शनि मंदिर में सरसों का तेल अर्पित कीजिए। हमेशा घर बुरी नजर से बच कर रहेगा और हमेशा सुख-शांति रहेगी।


6 - संकट कटै मिटै सब पीरा । जो सुमिरै हनुमत बलबीरा ॥


हनुमानजी को प्रसन्न को करने का सर्वाधिक लोकप्रिय उपाय है ,हनुमान जी के मंदिर में  हनुमान चालीसा का पाठ प्रतिदिन सुबह 5 बार करना ।


 हनुमान जी के आशीर्वाद से सभी बिगड़े काम चुटकी में पूरे हो जाते हैं। हनुमान जी कलयुग में भी श्रीराम कथा और सुंदर कांड के पाठ में भक्त , हनुमान जी की उपस्थित हमेशा महसूस करते हैं। 


हनुमान जी का आशीर्वाद मिल गया तो समझो सारे काम बन गए। इनकी पूजा से काले जादू, आर्थिक, स्वास्थ्य, नकारात्मक ऊर्जा, अध्ययन और शत्रुओं का नाश एवं डर संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। जयकारा लगाइये -- बजरंग बलि की जय 


जिनके घर में कुलदेवी का आशीर्वाद होता है।  उनके घर में इस तरह के नकारात्मक उर्जा का प्रवेश नहीं कर पाती। अपनी कुलदेवी को प्रसन्न रखिए। किसी से पूछने की जरूरत ही नहीं  काला जादू से बचने के उपाय , काला जादू का तोड़ क्या है ( Break or remove blackmagic ) काले जादू से कैसे बचे?


जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो ,शेयर कीजिए ,धन्यवाद


कुलदेवी माता की प्रसन्नता काला जादू से बचने के उपाय की तरह काम करता है ।


कुलदेवी की पूजा क्यों जरूरी है , कुलदेवी पूजा मंत्र , astrology kuldevi poojan


सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें 

 

whatsapp  7206661495 


गीता जी वेदांत


और नया पुराने