ग्राहक नहीं तो धंदा नहीं , सीधी सी बात है। ये सवाल आपका भी हो सकता है , दुकान में ग्राहक ना आए तो क्या करें ?
कई पूछते हैं , दुकान में ग्राहक ना आए तो क्या करें ? मेरी दुकान पर ग्राहक क्यों नहीं आते , दुकान में बरकत के लिए क्या करें? मेरी दुकान पर ग्राहक क्यों नहीं आते , गुरूजी मेरी दुकान नहीं चल रही है ,दुकान में ग्राहक बुलाने का मंत्र क्या है ? व्यापार नहीं चल रहा है तो क्या करें? किराना की दुकान नहीं चल रही , सब सवालों के उत्तर आपको इस लेख में मिलेंगे।
कुछ सिद्ध और आजमाए हुए उपाय हैं , जिनको अपनाकर भी आप अपने व्यापार में बढ़ोत्तरी ला सकते है। दुकान में ग्राहक ला सकते हैं। ये आध्यात्मिक उपाय हैं।
जिनको श्रद्धा पूर्वक करने से व्यापर और व्यापर की जगह का आभामंडल बनता है। जिससे आकर्षित होकर ग्राहक खींचे चले आते हैं।
तरक्की के लिए किस देवता की पूजा करनी चाहिए
1 - व्यापार , कारोबार में किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो पूजा के स्थान पर श्वेतार्क गणपति तथा एकाक्षी श्री फल ( नारियल ) की स्थापना करें। नियमित रूप से सुबह व्यापार स्थल पर जाते ही धूप, दीप आदि से पूजा करें।
और 21 बार इस मंत्र का जाप करें।मंत्र- ऊं श्रीं श्रीं श्रीं परम सिद्धि व्यापार वृद्धि नम:।
हर शुक्रवार को एक बार मिठाई का भोग लगाकर प्रसाद यथासंभव अधिक से अधिक लोगों को बाँटें। माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हैं।
2 - अपने घर से व्यापार स्थल या दुकान पर जाते वक्त अपने इष्ट देव का ध्यान करें और कहें - हे देव आप भी साथ चलिए , ऐसा करने से व्यापार में सफलता मिलेगी।
3 - व्यापार स्थल या दुकान में प्रवेश करने से पहले अपना दाहिना हाथ ज़मीन पर लगाएं और उसके बाद मस्तक या हृदय पर लगाएं। ऐसा करने से आपको अद्भुत लाभ प्राप्त होगा। व्यापार या कारोबार वृद्धि के लिए ये बहुत ही आसान व उत्तम उपाय है।
4 - सवा फुट एक कच्चे सूत का धागा लें ,उसको केसर के घोल में भिगोकर रंग दें और फिर इसे अपने कार्य स्थल पर जहाँ पूजा पाठ करते हैं वहां बांध दें। ऐसा करने से व्यापार में सफलता मिलती है।
5 - दो छोटी इलायची , कपूर और रोली को जलाकर उसकी राख को एक कागज में रख लें और उसे अपनी दुकान या घर के उस स्थान पर रखें, जहां आप अपना धन रखते हैं।इस उपाय से कुलदेवी प्रसन्न होती है।
6 - घर में शांति व प्रेम बनाएं रखें। लड़ाई, झगड़े व क्लेश वाले घरों में लक्ष्मी का निवास नहीं होता है।
7 - सूर्यास्त के समय सोएं नहीं साथ ही झाड़ू भी न लगाएं , ये अशुभ होता है। क्योंकि ऐसा करने से लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं। पूजा स्थल पर नियमित दीपक ज़रूर जलाएं।
8 - कारोबार में वृद्धि के लिए लक्ष्मी नारायण के मंदिर में हर शुक्रवार गुड़ चना प्रशादके रूप में बाँटें। मंदिर में लक्ष्मी मां की प्रतिमा के समक्ष खुशबूदार अगरबत्ती जलाएं और प्रार्थना करें। ये आसान उपाय आपको हर तरह से समृद्धि दिलाएगा।
9 - कुत्ता, गाय और कौवा ये बिना झोली के फ़क़ीर हैं। व्यापार में स्थायी लाभ पाने के लिए इनको रोटी ज़रूर खिलाएं।
10 - 7 हरी मिर्च और 7 नींबू लेकर माला बनाएं और उसे दुकान में वहां पर टांगें, जहाँ ग्राहक की निगाह पड़े। ये बहुत ही आसान सा उपाय है, इसके आपको काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे।
11 - नारियल को सवा मीटर चमकीले लाल नए कपड़े में लपेटकर घर और व्यापार स्थल के पूजा स्थान अथवा तिजोरी में रखें। इसमें रोजाना धूप या अगरबत्ती दिखाने से भी व्यापार में वृद्धि होती है।
12 - व्यापारिक स्थल के पूजा घर में स्फटिक श्री यंत्र और एकाक्षी नारियल स्थापित करके प्रतिदिन गुलाब की सुगंधित अगरबत्ती से पूजा करने से व्यापार में निश्चित सफलता प्राप्त होती है।
13 - व्यापार में मंदी आ जाने पर 50 ग्राम सरसों का तेल 200 ग्राम आटे में मिलाकर उसकी गोलियां बना लें और शुक्रवार के दिन किसी भी समय उसे किसी बहती नदी या तालाब के जल में प्रवाहित कर दें। व्यापार फिर से उठने लग जाएगा।
14 - व्यापार या कारोबार में कॉम्पिटिशन , नुकसान या झगड़े की स्थिति होने पर अपने वज़न के बराबर कच्चा कोयला लेकर पानी में प्रवाहित कर दें, ऐसा करने से अवश्य लाभ होगा।
15 - सात शनिवार तक लगातार ऐसा ही करें। कारोबार को बढ़ाने के लिए शनिवार को पीपल के पेड़ से एक पत्ता तोड़ लाएं, उसे धूप-बत्ती दिखाकर अपनी दुकान की गद्दी जिस पर आप बैठते हैं, उसके नीचे रख दें।
जब गद्दी के नीचे सात पत्ते इकट्ठे हो जाएं तो उन्हें एक साथ किसी तालाब या बहते पानी में बहा दें, आपका व्यवसाय चल पड़ेगा।
16 - इस उपाय से व्यवसाय खूब चलेगा। किसी ऐसी दुकान जो काफी चलती हो, वहां से लोहे की कोई कील या नट आदि सोमवार के दिन ख़रीदकर ले आएं।
काली उड़द के 10-15 दानों के साथ उसे एक शीशी में रख लें। धूप-दीप से पूजा कर दुकान में रख लें।
17 - व्यापार , कारोबार में किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो पूजा के स्थान पर श्वेतार्क गणपति तथा एकाक्षी श्री फल ( नारियल ) की स्थापना करें। नियमित रूप से सुबह व्यापार स्थल पर जाते ही धूप, दीप आदि से पूजा करें।
हर शुक्रवार को एक बार मिठाई का भोग लगाकर प्रसाद यथासंभव अधिक से अधिक लोगों को बाँटें। माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हैं।
आशा है की सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गये होंगे। दुकान में ग्राहक ना आए तो क्या करें ? मेरी दुकान पर ग्राहक क्यों नहीं आते , मेरी दुकान पर ग्राहक क्यों नहीं आते , दुकान में बरकत के लिए क्या करें?मेरी दुकान नहीं चल रही है ,दुकान में ग्राहक बुलाने का मंत्र क्या है ? व्यापार नहीं चल रहा है तो क्या करें? किराना की दुकान नहीं चल रही ,यदि कोई और जिज्ञाषा है तो टिप्पणी करके पूछ सकते हैं। जय श्री राधे
कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता क्यों नहीं मिलती
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
whatsapp 7206661495