सुख समृधि प्राप्ति हेतु ज्योतिष उपाय और टोटके
सुख समृधि प्राप्ति हेतु ज्योतिष उपाय और टोटके ,प्रत्येक घर में चित्र कैलेंडर लगाए जाते है ये सुंदर और प्रेरक होने चाहिए, जैसे अर्जुन को उपदेश देते श्री कृष्ण का चित्र पेड़-पौधों, महापुरुषों या आराध्य देव के चित्र लगाने से शुभत्व की वृद्धि होती है। युद्ध खुनखराबे, हिसक पशु बीमत्स चित्र कभी नहीं लगाने चाहिए।
अपने घर में पवित्र नदियों का जल संग्रह करके रखना चाहिए। इसे घर के ईशान कोण में रखने से अधिक लाभ होता है। रात्रि में नाखून या बाल नहीं काटना चाहिए।
अक्सर लोगों से सुनने में आता है कि घर मे कमाई तो बहुत है. पर पैसा नहीं टिकता तो यह प्रयोग करे जब गेहू को पिसवाने जाते है. तो उससे पहले 11 पत्ते तुलसी तथा 2 दाने केसर डाल कर थोड़े से गेहूं को सारे गेहू में मिला कर पिसवा लें , फिर घर में धन की कमी नहीं रहेगी तथा ,घर में बरकत रहेगी। यह क्रिया सोमवार और शनिवार को करनी है।
रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र हो तब गूलर के वृक्ष की जड़ प्राप्त करके घर लाए इसे धूप, दीप करके धन स्थान पर रख दें। यदि इसे धारण करना चाहे तो स्वर्ण के ताबीज में भर कर धारण कर लें जब तक यह ताबीज पास रहेगी, तब तक कोई कमी न आएगी घर में संतान सुख उत्तम रहेगा। यश की प्राप्ति होती रहेगी। धन-संपदा भरपूर होगे। सुख-शांति और संतुष्टि की प्राप्ति होगी।
जिन व्यक्तियों को लाख प्रयत्न करने पर भी स्वयं का मकान न बन पा रहा हो वे इस टोटके को अपनाएं प्रत्येक शुक्रवार को नियम से किसी भूखे को भोजन कराएं और रविवार के दिन गाय को गुड खिलाएं। ऐसा नियमित करने से अपनी अचल संपत्ति बनेगी या कोई पैतृक संपत्ति प्राप्त होगी।
अगर संभव हो तो प्रात काल स्नान-ध्यान के पश्चात निम्न मंत्र का जाप करे मंत्र इस प्रकार है पदमावती पदम कुशी प्रतिब भवति भवति ।।
यह प्रयोग नव रात्रि के दिनों में अष्टमी तिथि को किया जाता है। प्रातः काल उठ कर पूजा स्थल में गंगा जल कुआ जल बोरिंग जल में से जो उपलब्ध हो, उसके छींटे लगाए एक पाटे के ऊपर दुर्गा जी के चित्र के सामने पूर्व में मुंह करते हुए उस पर 5 ग्राम सिक्के स्खे साबुत सिक्कों पर रोली, लाल चंदन एवं एक गुलाब का साबुत पुष्प चढाएं माता से प्रार्थना करें इन सबको उठा कर पोटली बांध कर अपने गल्ले, संदूक अलमारी में रख दे यह टोटका हर 6 माह बाद पुनः करना चाहिए।
एक गुलाब का फूल चढ़ाने से ही लक्ष्मी की प्रसन्नता का अनुभव साधक को होने लग जाता है।
निम्न मंत्र का नियमित जाप भी आर्थिक संपन्नता देने वाला है। ॐ यक्षाय जुबेराय वैश्रवणाय धन धान्याधिपतये धन-धान्य समृद्धि देहि दापय दापय स्वाहा
इस मंत्र का जाप करते हुए बेसन से लड्डू या केशर की बर्फी का भोग लगाना चाहिए तथा थोडा गंगा जल जाप करते हुए पास में रखें जाप पूरा होने के बाद (कम से कम 108 बार १ माला) गंगा जल व्यापार स्थल की दीवार पर छिड़क दें तथा मिठाई बच्चों में बांट दें यह व्यापारी लोगों को विशेष लाभ देने वाली साधना है।
और पढ़ें --धन आने के 13 अचूक उपाय ,धन आने का उपाय
घर में समृद्धि लाने हेतु घर के उत्तर-पश्चिम के कोण में सुंदर से मिट्टी के बर्तन में कुछ सोने-चादी के सिक्के लाल कपड़े में बाधकर रखे। फिर बर्तन को गेहूं या चावल से भर दें। ऐसा करने से घर में धन का अभाव नहीं रहेगा।
व्यक्ति को ऋण मुक्त कराने में यह टोटका अवश्य सहायता करेगा मंगलवार को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर मसूर की दाल ऋण मुक्तेश्वर महादेवाय नमः मंत्र बोलते हुए चढ़ाए।
घर में स्थायी सुख-समृद्धि हेतु पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े रहकर लोहे के बर्तन में जल, चीनी घी एवं दूध मिलाकर पीपल के वृक्ष की जड़ में डालने से घर में लंबे समय तक सुख-समृद्धि रहती है और लक्ष्मी का वास होता है।
जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए और दायीं और लाल घंटी को
दबा दीजिए , ताकि अगली पोस्ट जल्दी से जल्दी आपके पास पहुंचे ,
धन्यवाद
सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें
whatsapp 7206661495