कौन से ऐसे उपाय हैं जिससे हमेशा लाभ होता है ? always profit

 

कुछ लोगों के प्रश्न हैं गुरु जी  शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय बताओ  , आकस्मिक धन प्राप्ति के योग ,गुप्त धन प्राप्ति के उपाय ,पैसे की आर्थिक तंगी कैसे दूर करें?कैसे संवरेगा बच्चों का करियर।  तो ये जरूर कीजिए।

कौन से ऐसे उपाय हैं जिससे हमेशा लाभ होता है ? always profit



शनि महाराज मास्टर की तरह काम करते हैं ,कोई नहीं सुनता ,तो वो अपना वजूद बता देते है। जैसे - बिना वजह मशीने ख़राब होना , चक्कर काट काट कर थक जाते हो लेकिन कोई काम नहीं बनता । तरक्की बंद हो जाती है ,घर में बरकत नहीं होती । 

 या तो आय का स्त्रोत बनता नहीं है , यदि आय का स्त्रोत है तो धीरे धीरे इनकम बंद होना । कर्जा चढ़ना आम बात है। शनि देव की पुरानी आदत है जूते घिसवाए बिना कुछ नहीं देते। 

अब या तो जूते घिसते रहो या शनि देव का दान पुण्य कर दीजिए। चीटियों को रोजाना आटा खिलाने से शनि महाराज जल्दी प्रसन्न होते हैं।


हर जीव जंतु की सेवा करना व्यक्ति का कर्तव्य है। अपने सुना ही होगा - the more you give, more you receive

कभी ध्यान से चीटियां को देखना। लगातार चलती रहती हैं, इसलिए कहा जाता है कि वह मेहनती होती है। और रंग काला है , तो शनि देव के प्रतीक हैं।

 जब आप चीटियां को खाना खिलाते हैं , तो उनकी मेहनत को विराम लगता है और आपको आशीर्वाद मिलता है ।

 चींटियों को आटा खिलाने से ,ऐसा माना जाता है कि शनि की खराब स्थिति के चलते आपके जीवन में , जो भी भागदौड़ लगी हुई है , उससे आपको भी विराम मिलेगा। 

किया कराया जादू टोना हटाने , उतारने , दूर करने के उपाय , उतारा क्या है

           चीटियों को भोजन खिलाने का महत्व

चीटियों को खाना खिलाने के फायदे --  हजारों चींटियों को प्रतिदिन भोजन देने से वे चीटियां आपको पहचानकर आपके लिए अच्छे भाव रखने लगती हैं और दुआ देने लगती हैं। 

चीटियों की दुआ का असर आपको हर संकट से बचा सकता है। काली चींटियों को मुंह में अंडे दबाए निकलते देखना शुभ होता है, इससे सारा दिन शुभ और सुखद बीतता है। 

कर्जे या आर्थिक तंगी से परेशान लोगों को चीटियों को शक्कर ( खांड ) और आटा मिलाकर डालें, ऐसा करने पर कर्ज उतरता है। चीटियों को शक्कर /चीनी मिला आटा डालने से इंसान हर तरह के बंधन से मुक्त हो जाता है।

 

 " परहित बस जिन्ह के मन माहीं। तिन्ह कहुँ जग दुर्लभ कछु नाहीं॥

भावार्थ:- जिनके मन में दूसरे का हित बसता है (समाया रहता है), उनके लिए जगत्‌ में कुछ भी (कोई भी गति) दुर्लभ नहीं है।


          चीटियों को खाना खिलाने का उत्तम तरीका

दो खोपरा लें ,उनमें खाण्ड /बुरा (पीसी चीनी ) भरें दोनों में एक एक चम्मच देसी घी डालें , दोनों खोपरे चींटी नगर (कीड़ी नगर ) के समीप इतना गहरा जमीन में गाड़ दे की उनके ऊपर 2 या 3 इंच मिटटी आ जाये | 

 एक दो दिन में चींटियां अपने आप उसे ढूंढ ( खोज ) लेंगी ,जैसे जैसे चींटियां उसको खाना शुरू करेंगी ,आपके सुलटे दिन शुरू होने शुरू हो जायेंगे |

 ये इतना रामबाण और शक्तिशाली उपाय है की मिटटी में हाथ डालोगे ,सोना बन जायेगा। सोइ किस्मत जाग जाएगी।


 आशा है सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे।  प्रश्न हैं गुरु जी  शीघ्र धन प्राप्ति के उपाय बताओ  , आकस्मिक धन प्राप्ति के योग ,गुप्त धन प्राप्ति के उपाय ,पैसे की आर्थिक तंगी कैसे दूर करें ? कैसे संवरेगा बच्चों का करियर।  जय श्री राधे 


तुरंत पैसा पाने का मंत्र , घर में बरकत के लिए क्या करना चाहिए

जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए और दायीं और लाल घंटी को 

दबा दीजिए , ताकि अगली पोस्ट जल्दी से जल्दी आपके पास पहुंचे ,

 धन्यवाद

सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें  

whatsapp  7206661495 

गीता जी वेदांत


और नया पुराने