गरीबी से बाहर निकलने के तरीके ,how to pulled myself out of poverty

गरीबी दूर करने के 7 रामबाण उपाय – जरूर पढ़े

गरीबी से बाहर निकलने के तरीके ,how to pulled myself out of poverty

आप गरीब हैं ,इसमें आपकी भूमिका 0 % प्रतिशत है। यदि कोई इंसान गरीब घर में पैदा होता है , तो कोई खास बात नहीं है ,उस इंसान की कोई गलती नहीं | लेकिन वह गरीबी में ही मरता है , तो  साफ साफ उसकी ही गलती है |


गरीबी से बाहर निकलने के सबसे अच्छे तरीके क्या हैं? गरीबी से बाहर निकलने के तरीके बहुत हैं  (how to pulled myself out of poverty ) गरीबी दूर करने का मंत्र क्या है , गरीबी दूर करने का उपाय क्या है , कंगाली दूर करने के उपाय , गतिबि दूर करने के टोटके ,घर में बरकत नहीं है। 

1 - हनुमान जी का रोट विधि - लगा दिया तो सब कार्य सिद्ध 


इसको कम से कम तीन मंगलवार करना चाहिए , कोई खास खर्चा नहीं  | सवा किलो गेहूं का आटा जैसे आम रोटी बनाने के लिए गूंथते हो , वैसे गूँथ लो | 10 से 15  गोबर के कंडे (उपले ) लो और उनके अंगारे बना लो |


 अब उस गुंथे आटे का एक ही रोट / रोटी बनाओ  और अंगारों पर सेंक लो | सेंकने के बाद मीठा हो जाए इतना गुड़ और देसी घी डाल कर चूरमा बना लो | और चूरमे के लड्डू बना लो |


भुगतान की विधि - एक लड्डू भोग के लिए हनुमान जी की तस्वीर सामने रख कर श्रद्धापूर्वक मन ही मन कहो- अब आप जानो आपका काम जाने | बाकि लड्डू वानरों को खिलाओ या चींटी नगर के पास छोड़ आओ | आय के रास्ते बनेंगे , आय का कोई न कोई स्त्रोत खुलेगा। 


2 - गरीबी में जिंदगी नहीं गुजारनी ? 


मालामाल होने की इच्छा रखने वाला व्यक्ति बुधवार को यह सिद्ध और प्रभावशाली तांत्रिक उपाय करें। बुधवार के दिन सात साबूत कौडिय़ां लें। कौडिय़ां बाजार में पूजन सामग्री की दुकानों पर आसानी से मिल जाती है।


 इसके साथ ही एक मुट्ठी हरे खड़े /साबुत  मूंग लें। दोनों को एक हरे कपड़े में बांध लें और किसी मंदिर की सीढिय़ों पर चुपचाप रख आएं। कुछ दिनों में ही चमत्कार देखिए। 


3 - यह करो - किस्मत जाग जाएगी , गरीबी दूर होगी 

हफ्ते मे एक बार या जब भी मौका मिले तो किसी भी गौशाला मे जाकर वहा पर गायो की सेवा जरूर करे । पैसा ना दे सको तो गायो को हरा चारा, चरी, ज्वार, बाजरा, खल, बिनौला आदि ही डाले ,ये सब चीजें गोशाला में ही मिल जाएँगी । 

एक दो गाय को हाथ फेरकर नहला दो ऐसा करते रहने से आपकी अंदरूनी ऊर्जा बनी रहेगी ,किस्मत जाग जाएगी । और घर मे सुख समृद्धि आएगी ,अन्न धन की कमी नहीं रहेगी। 

4 - ये कीजिए , हमेशा मालामाल रहोगे 


हमेशा याद रखें कि आर्थिक उन्नति और सौभाग्य के लिए कभी भी घर के सामने कूड़े का ढेर ना लगने दें। इसके साथ ही प्रतिदिन पूजा से पहले घर के सामने गंगाजल की कुछ बुँदे पानी में डालकर छिड़काव करना चाहिए।


 ऐसा करने से माता लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं , और घर के सदस्यों की हर परेशानी को दूर करती हैं। इसके साथ ही शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर दो दीपक जलाएं ,ये कुलदेवी के दीपक होते हैं। ऐसा करने से आपके लिए तरक्की के कई रास्ते खोलेगा |


यहाँ पढ़ें - धनदायक शिव मंत्र क्या है , Dhandayak Shiv Mantra


5 - स्थाई धन चाहिए ? गरीबी दूर करने का मंत्र 


भगवान शिव ने कुबेर देव को यह भी वरदान दिया था की जो भी भक्त कुबेर देव की पूजा करेगा उस पर धन एवम वैभव की वर्षा होगी।  पृथ्वीलोक की समस्त धन सम्पदा का एक मात्र स्वामी कुबेर देव है। 


 इस मन्त्र का प्रयोग व्यक्ति को सूर्योदय से पूर्व ब्रह्म मुहर्त में करना चाहिए। इस प्रयोग से पूर्व व्यक्ति स्नान आदि करे एवम स्वच्छ वस्त्र पहन कर ही  करे। घर में उत्तर-पूर्व दिशा में एक साफ़ जगह पूजा के लिए चुन लीजिए। 


कुबेर देवता को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन 11 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए। पूजा की शुरुवात किसी भी दिन की जा सकती है | शुक्ल पक्ष की त्रियोदशी से शुरू की जाय तो यह उपाय बहुत जल्दी फलित होगा | 


“ॐ श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम : “


कम से कम 40  दिन पूजा करें | दीपक तिल के तेल से करें |दीपक की लौ की तरफ देख कर जाप करें | जैसे जैसे जाप संख्या बढ़ेगी ,वैसे वैसे धन सम्पदा बढ़ेगी |


6 - धन लाभ एवं भगवान शिव की कृपा का अद्भुत शाबर प्रयोग- 


यदि आपके जीवन में धन सम्बन्धित समस्या है।आय से अधिक व्यय है। आजीविका नहीं है। धनागमन के मार्ग बन्द हैं। तो प्रतिदिन नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा करके रूद्राक्ष की माला से भण्डार भरण शंकर शाबर मन्त्र का 108 बार पूरे मास जप करे और परिणाम देखें ।


 शाबर मंत्र - शंकर शंकर काशी के बासी अरज हमारी दरश दिखाओ गौरा संग आओ दोनों सुत संग लावो , दलिद्र काटो रोग काटो शत्रु नाशो भण्डार भरो न करो तो तोको राजाराम की दुहाई ।।


इस उपाय का पूर्ण लाभ लेने के लिए भोजन की शुद्धता अनिवार्य है। मांस मदिरा का सेवन निषेध है। 


7 - सुख समृद्धि के लिए उत्तम उपाय 


हर सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठें। उठने के बाद नित्य कर्मों से निवृत्त होकर पवित्र हो जाएं। इसके बाद आपके घर के आसपास किसी भी शिव मंदिर जाएं और वहां शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं। 


यदि ऐसा हर सोमवार को किया जाए तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी।लगातार हाथ में पैसा रहेगा। आय के साधन बनेंगे और बंद रास्ते खुलेंगे।  यह बहुत ही सरल और चमत्कारी उपाय है। ध्यान रखें इस बात को किसी को बताए नहीं, अन्यथा उपाय निष्फल हो जाएगा।


इनमें से कोई एक उपाय नियम और श्रद्धा से कीजिए। आपको गरीबी से बाहर निकलने का रास्ता मिल जायेगा।

 आशा है सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे , गरीबी से बाहर निकलने के सबसे अच्छे तरीके क्या हैं? गरीबी से बाहर निकलने के तरीके बहुत हैं  (how to pulled myself out of poverty ) गरीबी दूर करने का मंत्र क्या है , गरीबी दूर करने का उपाय क्या है , कंगाली दूर करने के उपाय , गतिबि दूर करने के टोटके ,घर में बरकत नहीं है। कोई और सवाल हो तो टिपण्णी कीजिए। जय श्री राधे 

 गरीबी से बाहर निकलने के सबसे अच्छे तरीके क्या हैं ? (how to pulled myself out of poverty ) लेख अच्छा लगा तो फॉलो कीजिए। कोई प्रश्न हो तो कमेंट कीजिए। जय श्री राधे 


यहाँ पढ़ें - घर में बरकत क्यों नहीं होती ,reasons money will never come home


 जानकारी अच्छी लगी तो फॉलो कीजिए और दायीं और लाल घंटी को 

दबा दीजिए , ताकि अगली पोस्ट जल्दी से जल्दी आपके पास पहुंचे ,

 धन्यवाद

सभी प्रकार की ज्योतिषीय और आध्यात्मिक समस्याओं के लिए सम्पर्क करें  

whatsapp  7206661495 

गीता जी वेदांत


और नया पुराने